ETV Bharat / city

फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर, नाबालिग के साथ 'दरिंदगी'

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 4:50 PM IST

राजधानी के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में अभी तक कोई आरोपी नामजद नहीं हो पाया है.

जयपुर में दुष्कर्म का मामला, Jaipur Police News
राजधानी में कक्षा 6 की मासूम के साथ दुष्कर्म

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. जयपुर में शनिवार रात पीड़िता अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने आई थी, जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पीड़िता का अस्पताल में उपचार जारी है.

राजधानी में कक्षा 6 की मासूम के साथ दुष्कर्म

दरअसल, राजधानी की मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की 11 वर्षीय बालिका शनिवार को अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शरीक होने आई थी. शादी समारोह में आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी.

पढे़ं- जोधपुरः नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शादी के पहले कोई सगाई समारोह था, जहां समारोह में आई मासूम के साथ महिला शौचालय में वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई आरोपी नामजद नहीं हो पाया है. इस मामले में पुलिस शादी का वीडियो खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच मुरलीपुरा थाना पुलिस कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Intro:जयपुर. राजधानी में एक बार फिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. जहां देर रात एक दरिंदे ने 10 साल की बालिका को अपनी हवस का शिकार बना डाला. बालिका अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शिरकत होने आए थे. जहां हवसी भेड़िए ने मासूम को नोंच डाला. फिलहाल बालिका का जेके लोन अस्पताल में उपचार जारी है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं मामले की जांच मुरलीपुरा थाना पुलिस कर रही है.


Body:दरअसल जयपुर के चाकसू की रहने वाली 11 वर्षीय बालिका मुरलीपुरा में परिजनों के साथ शादी समारोह में शरीक होने आए थे. शादी समारोह में एक दरिंदे ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. बालिका किसी तरह वापस मैरिज गार्डन पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस शादी का वीडियो खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके.

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार शादी से पहले कल कोई सगाई समारोह था. जहां समारोह में आई चाकसू निवासी कक्षा 6 की मासूम के साथ महिला शौचालय में दुष्कर्म किया गया. लेकिन अभी तक कोई आरोपी नामजद नहीं हो पाया है. ऐसे में शादी समारोह में जो लोग है उन्ही में से कोई ना कोई संदिग्ध होना चाहिए. या फिर केटरिंग वाला में से कोई हो सकता है इसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द की आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

बाइट- अशोक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर क्राइम, जयपुर


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.