ETV Bharat / city

जयपुर की जिला प्रमुख रमा देवी ने संभाला कार्यभार, दोपहर के बजाय शाम को किया पदभार ग्रहण

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 8:13 AM IST

जयपुर जिला प्रमुख (Jaipur Zila Pramukh) के पद पर रमा देवी ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान सतीश पूनिया (Satish Poonia) मौजूद रहे. वहीं रमा देवी ने कहा कि विकास के लिए लड़ना पड़े तो वह भी करेंगे.

Jaipur Zila Pramukh, Jaipur news
जयपुर जिला प्रमुख रमा देवी ने संभाला कार्यभार

जयपुर. जयपुर जिले की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख रमा देवी ने रविवार को जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनके कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया.

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख रमा देवी को रविवार दोपहर को पदभार ग्रहण करना था लेकिन उन्होंने शाम कार्यभार ग्रहण किया. उनके कार्यभार ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी आना था लेकिन वह किसी कार्य से चूरू गए हुए थे. उन्हें आने में लेट हो गई. रमा देवी चोपड़ा ने कार्यभार ग्रहण करने के लिए सतीश पूनिया का ढाई घंटे तक इंतजार किया. मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के शहर से आया हूं. वहां भी कई प्रधानों ने शपथ ली है. रविवार को जयपुर जिला प्रमुख के पद पर रमा देवी ने पदभार ग्रहण किया है. मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रधानों और जिला प्रमुखों को शुभकामनाएं भी देता हूं और यह भी कामना करता हूं कि उनका कार्यकाल यशस्वी रहे.

जयपुर की जिला प्रमुख रमा देवी ने संभाला कार्यभार

यह भी पढ़ें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- नसीहत वही दे सकता है, जो डरा हुआ है..

उन्होंने कहा कि चुनौतियां काफी होगी क्योंकि सत्ताधारी दल पंचायती राज की उपेक्षा करता है. पंचायत चुनाव ना तो निर्धारित समय पर हुए, न ही इन पंचायती राज संस्थाओं को वित्तीय अधिकार और संसाधन दिए. पंचायती राज और निकाय के बीजेपी की संस्थाओं के साथ राजस्थान की सरकार प्रतिशोध की राजनीति करती है. पिछले समय से यह देखने को भी मिल रहा है, फिर भी हमारे सभी जनप्रतिनिधि पूरी मजबूती से लोगों की सेवा करेंगे. जनता से जो वादा किया है, उनको पूरा करने का काम करेंगे.

पूनिया ने कहा कि रमा देवी किसान परिवार से आती है और लंबे अरसे बाद एक महिला कुर्सी पर बैठी है. जिला प्रमुख की राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि और भाजपा की विचारधारा का लाभ जनता को जरूर मिलेगा. पदभार ग्रहण करने के बाद जिला प्रमुख रमा देवी ने कहा कि चुनौतियां बहुत है और उनका हम डटकर मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ एक काम करने वाली बहुत अच्छी टीम है और सभी लोग टीमवर्क के साथ विकास का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें. भाजपा का ग्राउंड लेवल पर फोकसः विधानसभा प्रवास के लिए 'दिग्गज नेताओं' को सौंपी अहम जिम्मेदारी

रमा देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कम होता है. इसलिए हम सरकार की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक प्राथमिकता से पहुंचाने का काम करेंगे. इसके लिए पूरी टीम तैयार की जाएगी. प्रदेश में सरकार कांग्रेस की और जिला परिषद में बोर्ड भाजपा का होने के सवाल पर रमा देवी ने कहा कि जो भी चुनौतियां आएगी, उसका डटकर मुकाबला किया जाएगा और विकास के लिए लड़ना पड़े तो वह भी करेंगे.

बता दें कि रमा देवी ने जिला परिषद सदस्य का चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था लेकिन जिस दिन जिला प्रमुख का चुनाव था. उस दिन वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थी और एक वोट से उन्होंने जिला प्रमुख का चुनाव जीता था. इसमें कहीं ना कहीं सतीश पूनिया का भी अहम रोल रहा था.

Last Updated : Sep 20, 2021, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.