ETV Bharat / city

Upset MLAs met CM: नाराज विधायकों ने देर रात मुख्यमंत्री से की मुलाकात,नाराजगी खत्म...रवाना हुए उदयपुर

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Jun 5, 2022, 12:19 PM IST

लगातार मीडिया में अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे राजेन्द्र गुढ़ा समेत 6 विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात (Upset MLAs met CM) की. सीएमआर में ये मेल मिलाप हुआ. बताया जा रहा है कि फिलहाल इनकी नाराजगी पर विराम लगा दिया गया है.

Upset MLAs met CM
नाराज विधायकों ने देर रात मुख्यमंत्री से की मुलाकात

जयपुर. राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election 2022)से ठीक पहले उदयपुर में चल रही कांग्रेस और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी से दूर रह अपनी नाराजगी जता रहे 6 विधायकों ने शनिवार देर रात CMR पहुंच सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात (Upset MLAs met CM) की. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ इसके मुख्य सूत्रधार रहे. बताया जा रहा है सभी 6 विधायकों की नाराजगी दूर हो गई है और आज वह उदयपुर के लिए रवाना हो गए.

मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले (6 MLAs met Ashok Gehlot at CMR) ये सभी विधायक संदीप यादव के घर जुटे और बैठक की. कांग्रेस के नाराज विधायकों में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए संदीप यादव, राजेंद्र गुढ़ा लाखन मीणा और वाजिब अली के साथ ही विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और गिर्राज मलिंगा भी शामिल हुए. बताया जा रहा है की आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ लगातार इन नाराज विधायकों के संपर्क में थे और उन्होंने ही इनकी नाराजगी दूर कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करवाई. इन विधायकों की नाराजगी दूर हो गई है और आज ये विधायक उदयपुर में कांग्रेस विधायकों के कैंप में शामिल हो रहे हैं.

Upset MLAs met CM
नाराज विधायकों ने देर रात मुख्यमंत्री से की मुलाकात

पढ़ें-Unhappy Guda On Congress: मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले- सीएम गहलोत बोलते ज्यादा हैं...माकन ने की वादाखिलाफी

कांग्रेस और समर्थित विधायकों की जब राज्यसभा को लेकर उदयपुर में बाड़ेबंदी की गई थी तब ये विधायक उसमें शामिल नहीं हुए. हाल ही में सरकार से नाराजगी को लेकर इन विधायकों के अलग-अलग बयान भी मीडिया में सामने आए थे. संदीप यादव की सीएम के नाम चिट्ठी भी वायरल (Sandeep Yadav Letter To CM) हुई. जिसमें सम्मान को ताक पर रखे जाने का आरोप था. दरअसल, 10 जून को राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं जिसमें कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने 1 प्रत्याशी के साथ ही भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा भी मैदान में है. यही कारण है कि 34 सीट के लिए अब यह चुनाव काफी रोचक हो गया है.

Last Updated : Jun 5, 2022, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.