ETV Bharat / city

Kataria on Cross Voting: कटारिया ने बताई शोभारानी के क्रॉस वोटिंग की असल वजह, CM बोले- आदत है, आप सीरियस न हों

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:48 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 8:33 AM IST

राजस्थान से उच्च सदन (Rajyasabha Election 2022 Result) में कौन से 4 सदस्य जाएंगे ये साफ हो चुका है. इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग की मार भी पड़ी है. भाजपा की शोभारानी कुशवाह ने अपना बेशकीमती वोट कांग्रेस की झोली में डालकर पार्टी की नाराजगी मोल ले ली. उन्हें तत्काल निलंबित किया गया और अब निष्कासन की तैयारी भी हो रही है. इस सबके बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस क्रॉस वोटिंग (Kataria on Shobharani Cross Voting) को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसका सीएम ने हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिया है.

Kataria Vs CM Gehlot
नेता प्रतिपक्ष के वार पर सीएम का पलटवार

जयपुर. राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election 2022 Result) में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी के पक्ष में किया गया वोट सुर्खियों में है. क्रॉस वोटिंग के बाद भाजपा ने शोभारानी को पार्टी से निलंबित कर निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी है. कई सवाल हवाओं में तैर रहे हैं. जैसे कुशवाह ने आखिर क्रॉस वोटिंग क्यों की! अब उसके पीछे की अहम वजह नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताई (Kataria on Cross Voting) है. उन्होंने दबाव की राजनीति का हवाला दिया है. उनके इस कथन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने अंदाज में 'डील' किया है.

तो ये रही वजह: भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग की इस बात को भाजपा ने स्वीकार लिया और कुशवाहा के निष्कासन की प्रक्रिया शुरू करते हुए उन्हें 7 दिन में कारण बताने का नोटिस भी जारी कर दिया. भाजपा विधायक ने यह काम क्यों किया इसकी अहम वजह गुलाबचंद कटारिया (Kataria on Shobharani Cross Voting) ने मीडिया को बताई. उन्होंने इसे दबाव की राजनीति का नाम दिया. बोले- शोभा रानी ने उन्हें बताया कि उनका पति जेल में बंद हैं और कांग्रेस सरकार से उन्हें इस मामले में कुछ मदद मिल सकती है इसलिए मजबूरी में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिया.

नेता प्रतिपक्ष के वार पर सीएम का पलटवार

पढ़ें-कांग्रेस के 'जादूगर' ने फिर दिखाया क्या होती है रणनीति, जानिए वे मौके जब अशोक गहलोत ने नहीं किया आलाकमान को निराश

पढे़ं-Rajyasabha Election: कुशवाहा की क्रॉस वोटिंग पर बोले चंद्रा- जब मैं दूसरे से वोट की अपेक्षा कर सकता हूं तो बीजेपी ने भी कर दिया होगा

सीएम ने जताया आभार: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब कटारिया के इस आरोप को लेकर सवाल किया गया (Kataria Vs CM Gehlot) तो मुख्यमंत्री ने इसे सिरे से नकार दिया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए विधायक शोभारानी कुशवाह को धन्यवाद दिया. फिर कहा कि भाजपा में जिस प्रकार का वातावरण चल रहा है उसके बाद शोभारानी ने ये कदम उठाया. साथ ही मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के आरोपों का खंडन किया. कहा- जब विधायक के प्रति जेल में बंद है और अपराधिक मामले लगे हैं तो फिर बीजेपी ने दो बार शोभा रानी को टिकट क्यों दिया? आरोप लगाना गुलाबचंद कटारिया की पुरानी आदत है इसलिए उन्हें सीरियस न लें.

Last Updated : Jun 11, 2022, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.