ETV Bharat / city

Rathore Targets CM Gehlot : यदि सीएम के पास पायलट के खिलाफ प्रमाण है तो ACB में दायर मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते...

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 9:21 PM IST

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिन पायलट से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया दी (Rathore hits back at CM Gehlot) है. राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास सचिन पायलट के खिलाफ प्रमाण हैं तो फिर वो एसीबी में दायर तीन मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते. सचिन पर निशाना साधने पर राठौड़ ने सीएम को कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती देने जैसा भी बताया.

Rajendra Rathore tweets targeting Gehlot over statement on Sachin Pilot
यदि सीएम के पास पायलट के खिलाफ प्रमाण है तो ACB में दायर मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते-राठौड़

जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सचिन पायलट का नाम लेकर दिए गए बयान के बाद आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर अब सियासत गरमा गई है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है (Rathore targets CM Gehlot) कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास सचिन पायलट के खिलाफ प्रमाण हैं तो फिर वो एसीबी में दायर तीन मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते.

रविवार को राजेंद्र राठौड़ ने (Rathore tweets targeting Gehlot) ट्वीट कर इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. राठौड़ ने लिखा कि अब हदें पार हो गई हैं, जब मुख्यमंत्री जी ने केंद्रीय मंत्री के सहारे धुर विरोधी सचिन पायलट को निशाने पर लेकर सरकार गिराने के षड्यंत्र का मुख्य सूत्रधार ही बता दिया.

  • अब हदें पार हो गई जब मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय मंत्री जी के सहारे धुर विरोधी सचिन पायलट को निशाने पर लेकर सरकार गिराने के षड्यंत्र का मुख्य सूत्रधार ही बता दिया। अगर मुख्यमंत्री जी के पास प्रमाण हो तो सचिन पायलट के विरुद्ध एसीबी में दायर 3 मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते?

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राठौड़ ने लिखा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य की तारीफ क्या कर दी कि गुस्साए मुख्यमंत्री ने पायलट पर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाकर सीधे-सीधे कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दे डाली. राठौड़ ने लिखा कि नीलकंठ बने बैठे पायलट जब जहर उगलेंगे तो सरकार के तबाह होने की संभावना प्रबल हो जाएगी.

पढ़ें: मैं और सचिन पायलट भी पेशेंस रखकर बैठे हैं, हमें थकान नहीं होती- राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.