ETV Bharat / city

लव जिहाद: CM गहलोत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है: राजेंद्र राठौड़

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:41 PM IST

लव जिहाद को लेकर सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद भाजपा नेता सीएम पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सीएम का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है.

Politics on love jihad in Rajasthan,   Politics on love jihad in Rajasthan,  Rajendra Rathore targeted CM Gehlot
राजेंद्र राठौड़-सीएम गहलोत

जयपुर. लव जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आए बयान पर राजस्थान में सियासी पारा गरम है. भाजपा नेता लगातार इस मामले में मुख्यमंत्री पर कटाक्ष कर रहे हैं. अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे वोटबैंक की राजनीति से प्रेरित और राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए सैकड़ों लोगों के दर्द की अनदेखी बताया है.

राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि विगत 10-15 वर्षों में लव जिहाद के सैकड़ों केस देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आ चुके हैं, जिनमें समुदाय विशेष के युवक किसी अन्य धर्म की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन को मजबूर करते हैं और शादी के बाद विभिन्न तरह से प्रताड़ित करते हैं. राठौड़ के अनुसार केरल, कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में लव जिहाद के ज्यादातर केस सामने आ चुके हैं.

प्रदेश के इन जिलों में लव जिहाद के मामले आए सामने

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, अलवर, जोधपुर और जयपुर में कई ऐसे मामले संज्ञान में आ चुके हैं, जिनमें समुदाय विशेष के युवकों की ओर से स्वयं का धर्म छिपाते हुए युवती को धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का अनुचित दबाव बनाया गया.

पढ़ें- लव जिहादः राष्ट्र को विभाजित करने और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का शब्द मात्र है- सीएम गहलोत

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में लव जिहाद के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत इन मामलों पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि युवती को विवाह हेतु धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना क्या उसके व्यक्तिगत स्वतंत्रता को छीनने जैसा नहीं है?

सीएम का बयान नाबालिगों व युवतियों के हितों के साथ कुठराघात

उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लव जिहाद को लेकर अपने सांप्रदायिक एजेंडे का पालन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिया ये बयान उन नाबालिगों व युवतियों के हितों के साथ कुठराघात है जिनका जिंदगी समुदाय विशेष के युवकों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक व सोची-समझी साजिश के तहत कुचली जाती है और उन्हें अपना शिकार बनाया जाता है.

राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में अनेकों ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें समुदाय विशेष के युवकों द्वारा किसी विशेष उद्देश्य के तहत अपना धर्म छिपाकर युवती को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम के जाल में फंसाया जाता है और विवाह के लिए मजबूर कर उन्हें बाद में अनैतिक गतिविधियों में धकेला जाता है और कई बार हत्या भी कर दी जाती है.

लव जिहाद के केसों को रोकने के लिए लाया जा रहा कानून

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि लव जिहाद के बढ़ते केसों को रोकने के लिए और युवतियों को इसका शिकार होकर अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी पड़े इसके लिए ही मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हरियाणा सहित अन्य बीजेपी शासित राज्य लव जिहाद को लेकर कानून लेकर आ रही है.

पढ़ें- लव जिहाद पर भड़की सियासत: गहलोत के बयान पर विहिप और बजरंग दल नेताओं ने दी ये नसीहत

राठौड़ ने कहा कि लव जिहाद के बढ़ते केस राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित और सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. इन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इससे गंभीरता और सख्ती से निपटने की आवश्यकता है.

ऐसी घटनाओं पर कानून बनाकर रोक लगानी चाहिए

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के अनुसार बीजेपी शासित अन्य प्रदेशों के इस साहसिक कदम से सीख लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लव जिहाद की पैरवी नहीं करते हुए प्रेम और विवाह के नाम पर जबरन धर्मांतरण की घटनाओं पर कानून बनाकर तुरंत रोक लगानी चाहिए. साथ ही ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वाले गुनहगारों को सख्त सजा दी जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.