ETV Bharat / city

राजेंद्र राठौड़ का परिवार कोरोना संक्रमित, 3 दिन के सभी कार्यक्रम किए रद्द

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 11:01 AM IST

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Rajendra Rathore family corona positive) आई है. इसके बाद राठौड़ ने अपने आगामी 3 दिन के सभी कार्यक्रम और दौरे रद्द कर दिए हैं.

Rajendra Rathore family corona positive
राजेंद्र राठौड़ का परिवार कोरोना संक्रमित

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की जद में अब राजनेता और उनके परिवार भी आ चुके हैं. हाल ही में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित (Rajendra Rathore family corona positive) होने के बाद राठौड़ ने अपने आगामी 3 दिन के सभी कार्यक्रम और दौरे रद्द कर दिए हैं. साथ ही एहतियात के तौर पर खुद की दोबारा कोरोना की जांच के सैंपल भी दिए हैं.

राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार सुबह ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. राठौड़ ने लिखा कि कोरोना संक्रमण में पत्नी, पुत्र और पौत्री सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Rajendra Rathore family corona positive) आने के कारण मैं आगामी 3 दिन के चूरू और बीकानेर के सभी कार्यक्रम रद्द कर (Rajendra Rathore Churu and Bikaner Visit Canceled) स्वयं को आइसोलेट कर रहा हूं. पिछले 3 दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोग एहतियात के तौर पर अपनी जांच अवश्य करवा लें. मैं अभी तक की जांच में कोरोना नेगेटिव हूं लेकिन परिवार सहित 7 व्यक्तियों के घर में पॉजिटिव आने के कारण पुनः जांच करवा रहा हूं.

पढ़ें- Gehlot Cabinet Corona Review Meet : कोविड प्रोटोकॉल की पालना और वैक्सीनेशन पर जोर, 12+ के सभी बच्चों के टीकाकरण की सिफारिश

बुधवार को कई नेताओं और पत्रकारों से मिले थे राठौड़: बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के आजीवन सहयोग निधि डिजिटल अभियान की शुरुआत के मौके पर राजेंद्र राठौड़ शामिल हुए थे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्र शेखर सहित कई भाजपा नेताओं और पत्रकारों से भी संपर्क में आए थे क्योंकि तब तक राजेंद्र राठौड़ ने स्वयं की कोरोना जांच नहीं करवाई थी. लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की करवाई गई जांच की रिपोर्ट आज सुबह सामने आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

राजपाल सिंह भी कोरोना संक्रमित: बुधवार देर रात पूर्व यूडीएच और उद्योग मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह शेखावत भी कोरोना की चपेट (Rajpal Singh Corona Positive) में आ गए. राजपाल सिंह शेखावत फिलहाल अपने निवास पर ही चिकित्सकों की सलाह पर उपचार ले रहे हैं. पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा अब कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.