ETV Bharat / city

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को बुखारेस्ट से कराया गया एअरलिफ्ट, लौटे राजस्थान के 22 छात्र

यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के एयरपोर्ट्स से एयरलिफ्ट कर लगातार वापस लाने का कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में कल से आज तक 22 राजस्थानी छात्रों को रेस्क्यू (Rajasthani Students Amid Ukraine Crisis rescued ) किया जा चुका है.

Rajasthani Students Amid Ukraine Crisis rescued
छात्रों को रिसीव करतीं मंत्री ममता भूपेश
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 2:28 PM IST

जयपुर. यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के एयरपोर्ट्स से एयरलिफ्ट कर लगातार वापस लाने का कार्य (Rajasthani Students Amid Ukraine Crisis rescued ) चल रहा है. इसी कड़ी में देर रात इंडियन एयर फोर्स का वन सी-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट दिल्ली के नजदीक हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (students airlifted from Bucharest) पर उतरा. भारतीय वायु सेना की इस उड़ान में राजस्थान के कुल 11 विद्यार्थी आए.

इन सभी छात्रों को राजस्थान की कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने रिसीव किया. आज दूसरी फ्लाइट से भी आज सुबह ही 11 स्टूडेंट्स मुंबई (22 students from rajasthan rescued) एयरपोर्ट पहुंचे.

लौटे राजस्थान के 22 छात्र, मंत्री ने किया रिसीव

पढ़ें- Russia Attack in Ukraine : राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स लौटे जयपुर, बोले- भयावह है स्थिति...निकलना भी हो रहा मुश्किल

अब तक यूक्रेन से 366 से ज्यादा राजस्थानी स्टूडेंट्स को वापस लाया जा चुका है. हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर रिसीव किए गए इन 11 बच्चों में तीन चूरू के, एक सीकर, तीन जयपुर, एक-एक विधार्थी झालरापाटन, बांसवाड़ा उदयपुर और भरतपुर के थे. एयरफोर्स स्टेशन से इन विद्यार्थियों को नई दिल्ली के राजस्थान हाउस लाया गया जहां पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश और मंत्री सुभाष गर्ग (Minister Mamta Bhupesh Receive Rajasthani Students) ने इन्हें अपने-अपने गृह जिलों के लिए रवाना किया.

मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि राजस्थान के विद्यार्थियों को उनके घरों तक भेजने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार ने सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा- हमें खुशी है कि हमारे बच्चे सुरक्षित घर लौट रहे हैं. मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हमारी पूरी टीम दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात है. जहां से बच्चों को रिसीव करके उन्हें उनकी सुविधा अनुसार अपने-अपने घर तक भेजने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है.

यूक्रेन से लौट रहे प्रवासियों की सारी व्यवस्थाएं देख रहे नोडल अधिकारी एवं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर यूक्रेन से लौट रहे प्रवासी राजस्थानीयों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है. उन्होंने बताया कि अभी तक 366 से ज्यादा राजस्थानी विद्यार्थीयों को राज्य सरकार की ओर से दिल्ली, हिंडन, मुंबई, जयपुर के एयरपोर्ट्स से रिसीव करके बसों, टैक्सियों, ट्रेन और हवाई मार्ग के माध्यम से उनके घरों तक भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- 'मोदी सरकार की अदूरदर्शिता' से यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत हुई : कांग्रेस

बुखारेस्ट से फ़्लाइट मुंबई पहुंची: यूक्रेन संकट के बीच गुरुवार सुबह बुखारेस्ट से 183 भारतीयों को लेकर फ़्लाइट मुंबई पहुंची. इसमें राजस्थान के 11 विद्यार्थी शामिल थे. इन छात्रों में जालोर, झुंझुनू, कोटा, दौसा , रावतभाटा, हनुमानगढ़ , चुरू, बाड़मेर व चित्तौड़गढ़ के विद्यार्थी मुंबई पहुंचे. आयुक्त राजस्थान फ़ाउंडेशन एवं राज्य नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्थान भवन के अधिकारी मनोज तिवारी और सौरभ सिन्हा ने इन्हें रिसीव किया.

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे छात्र: यूक्रेन से भारतीय युवाओं के वतन वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इंडिगो एयरलाइन की मुंबई- जयपुर उड़ान से गुरुवार को राजस्थान के 8 स्टूडेंट्स जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने स्टूडेंट्स का स्वागत किया. यूक्रेन से राजस्थान के 8 स्टूडेंट्स वाया मुंबई जयपुर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- Russia vs Ukraine :यूक्रेन के माल्डोवा बॉर्डर से दिल्ली आ रही छात्राओं से CM गहलोत ने की बात, दी शुभकामनाएं

जयपुर एयरपोर्ट पर स्टूडेंट्स को रिसीव करने के बाद सर्किट हाउस ले जाया गया. सर्किट हाउस ले जाने के बाद अपने अपने गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. इससे पूर्व जयपुर एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने माल्यार्पण करके आगवानी की. राज्य सरकार युवाओं के आने के टिकट का खर्च और घर पहुंचाने तक का खर्च वहन कर रही है.

जयपुर पहुंचे स्टूडेंट्स ने बताया कि यूक्रेन में बहुत भयावह हालात होते जा रहे हैं, सभी जगहों पर दहशत का माहौल है. फायरिंग और धमाकों की आवाजों से देश दहल गया है. बच्चों ने खुशी जाहिर की कि केंद्र सरकार के प्रयास से आज वो सरजमीं पर पहुंचकर राहत की सांस ले रहे हैं.

बीते चार दिनों में चार उड़ानों से स्टूडेंट्स के आने ​का​ सिलसिला जारी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बच्चों को लेकर फीडबैक (Ashok Gehlot Takes Feedback From Ukraine Returnees) लेते हुए नजर आ रहे हैं.

जयपुर. यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के एयरपोर्ट्स से एयरलिफ्ट कर लगातार वापस लाने का कार्य (Rajasthani Students Amid Ukraine Crisis rescued ) चल रहा है. इसी कड़ी में देर रात इंडियन एयर फोर्स का वन सी-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट दिल्ली के नजदीक हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (students airlifted from Bucharest) पर उतरा. भारतीय वायु सेना की इस उड़ान में राजस्थान के कुल 11 विद्यार्थी आए.

इन सभी छात्रों को राजस्थान की कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने रिसीव किया. आज दूसरी फ्लाइट से भी आज सुबह ही 11 स्टूडेंट्स मुंबई (22 students from rajasthan rescued) एयरपोर्ट पहुंचे.

लौटे राजस्थान के 22 छात्र, मंत्री ने किया रिसीव

पढ़ें- Russia Attack in Ukraine : राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स लौटे जयपुर, बोले- भयावह है स्थिति...निकलना भी हो रहा मुश्किल

अब तक यूक्रेन से 366 से ज्यादा राजस्थानी स्टूडेंट्स को वापस लाया जा चुका है. हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर रिसीव किए गए इन 11 बच्चों में तीन चूरू के, एक सीकर, तीन जयपुर, एक-एक विधार्थी झालरापाटन, बांसवाड़ा उदयपुर और भरतपुर के थे. एयरफोर्स स्टेशन से इन विद्यार्थियों को नई दिल्ली के राजस्थान हाउस लाया गया जहां पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश और मंत्री सुभाष गर्ग (Minister Mamta Bhupesh Receive Rajasthani Students) ने इन्हें अपने-अपने गृह जिलों के लिए रवाना किया.

मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि राजस्थान के विद्यार्थियों को उनके घरों तक भेजने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार ने सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा- हमें खुशी है कि हमारे बच्चे सुरक्षित घर लौट रहे हैं. मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हमारी पूरी टीम दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात है. जहां से बच्चों को रिसीव करके उन्हें उनकी सुविधा अनुसार अपने-अपने घर तक भेजने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है.

यूक्रेन से लौट रहे प्रवासियों की सारी व्यवस्थाएं देख रहे नोडल अधिकारी एवं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर यूक्रेन से लौट रहे प्रवासी राजस्थानीयों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है. उन्होंने बताया कि अभी तक 366 से ज्यादा राजस्थानी विद्यार्थीयों को राज्य सरकार की ओर से दिल्ली, हिंडन, मुंबई, जयपुर के एयरपोर्ट्स से रिसीव करके बसों, टैक्सियों, ट्रेन और हवाई मार्ग के माध्यम से उनके घरों तक भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- 'मोदी सरकार की अदूरदर्शिता' से यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत हुई : कांग्रेस

बुखारेस्ट से फ़्लाइट मुंबई पहुंची: यूक्रेन संकट के बीच गुरुवार सुबह बुखारेस्ट से 183 भारतीयों को लेकर फ़्लाइट मुंबई पहुंची. इसमें राजस्थान के 11 विद्यार्थी शामिल थे. इन छात्रों में जालोर, झुंझुनू, कोटा, दौसा , रावतभाटा, हनुमानगढ़ , चुरू, बाड़मेर व चित्तौड़गढ़ के विद्यार्थी मुंबई पहुंचे. आयुक्त राजस्थान फ़ाउंडेशन एवं राज्य नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्थान भवन के अधिकारी मनोज तिवारी और सौरभ सिन्हा ने इन्हें रिसीव किया.

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे छात्र: यूक्रेन से भारतीय युवाओं के वतन वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इंडिगो एयरलाइन की मुंबई- जयपुर उड़ान से गुरुवार को राजस्थान के 8 स्टूडेंट्स जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने स्टूडेंट्स का स्वागत किया. यूक्रेन से राजस्थान के 8 स्टूडेंट्स वाया मुंबई जयपुर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- Russia vs Ukraine :यूक्रेन के माल्डोवा बॉर्डर से दिल्ली आ रही छात्राओं से CM गहलोत ने की बात, दी शुभकामनाएं

जयपुर एयरपोर्ट पर स्टूडेंट्स को रिसीव करने के बाद सर्किट हाउस ले जाया गया. सर्किट हाउस ले जाने के बाद अपने अपने गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. इससे पूर्व जयपुर एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने माल्यार्पण करके आगवानी की. राज्य सरकार युवाओं के आने के टिकट का खर्च और घर पहुंचाने तक का खर्च वहन कर रही है.

जयपुर पहुंचे स्टूडेंट्स ने बताया कि यूक्रेन में बहुत भयावह हालात होते जा रहे हैं, सभी जगहों पर दहशत का माहौल है. फायरिंग और धमाकों की आवाजों से देश दहल गया है. बच्चों ने खुशी जाहिर की कि केंद्र सरकार के प्रयास से आज वो सरजमीं पर पहुंचकर राहत की सांस ले रहे हैं.

बीते चार दिनों में चार उड़ानों से स्टूडेंट्स के आने ​का​ सिलसिला जारी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बच्चों को लेकर फीडबैक (Ashok Gehlot Takes Feedback From Ukraine Returnees) लेते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 3, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.