जयपुर. प्रदेश में कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर रहा है. अब तक औसत से ढाई गुना तक अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक बारिश का दौर थोड़ा धीरे ही रहेगा. मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकने से बारिश की गतिविधियां (Rain in Rajasthan) कम रहेंगी. रविवार को राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर हल्की बारिश हुई है. हनुमानगढ़ के संगरिया में 84 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मूसलाधार बारिश के चलते हनुमानगढ़ शहर, संगरिया व रावतसर के सभी स्कूलों में 1 अगस्त को अवकाश रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिन तक प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीरे रहेगी. इसके बाद फिर अगले सप्ताह से झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. 3- 4 अगस्त से अधिकतर जिलों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकने से दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का दौर थम गया है. पिछले दिनों प्रदेश में लगातार हुई बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है.
प्रदेश में अधिकतम तापमानः प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार पिलानी में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इसी प्रकार जैसलमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है. वहीं, बारां में 34.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें. बारिश में खुशनुमा हुआ माउंटआबू का मौसम, हिल स्टेशन पर घूमने पहुंच रहे पर्यटक...देखें VIDEO
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी है. पंजाब और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी मौजूद है. 3 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन के एक बार वापस अपने सामान्य स्थिति की तरफ शिफ्ट होने से प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 4 अगस्त को पूर्वी राजस्थान की कोटा संभाग और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है.
राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में मानसूनी गतिविधियां कम होने से आगामी दिनों में गर्मी का असर फिर से बढ़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस दौरान पूरे प्रदेश के तापमान में दो से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे पहले मानसून की ट्रफ लंबी अवधि के लिए अपने सामान्य स्थान के दक्षिण में अच्छी तरह से स्थित रही. जिसके चलते जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी और पोखरण जैसे राज्य की अंतिम चौकियों तक अच्छी बारिश हुई.
जयपुर समेत अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध में जलस्तर बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.54 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. फिलहाल टोंक, भीलवाड़ा समेत केचमेंट एरिया में बारिश का दौर पूरी तरह से थमने से त्रिवेणी के बहने का इंतजार है. ताकि यहां का जल बीसलपुर बांध में पहुंच सके. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, दोसा, सवाई माधोपुर, बूंदी, भरतपुर, कोटा, झुंझुनू, अलवर समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है.