ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: राजधानी में हुई झमाझम बारिश, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल... प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 10:39 PM IST

प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान हो रहे हैं. राजधानी जयपुर (Rajasthan Weather Update) में शनिवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार शाम को भी राजधानी के कई इलाकों में बरसात होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन इसके साथ ही ये राहत कईयों के लिए आफत का सबब बन रही है.

Rajasthan Weather Update
राजधानी में हुई झमाझम बारिश

जयपुर. तेज बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया है (Rajasthan Weather Update) लेकिन इसके साथ ही राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई. तेज बारिश होने से राजधानी की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया. लबालब पानी भरने से लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के सीकर रोड पर जलभराव के कारण कई सड़कों पर पानी दरिया बनकर बह रहा है. शहर में यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है.

नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल: जयपुर में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है. राजधानी में हुई जोरदार बारिश ने नगर निगम प्रशासन की भी पोल खोल कर रख दी. नालियां भी उफनकर सड़कों पर बहती हुई नजर आईं. शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है. सीकर रोड ढेर के बालाजी समेत कई जगहों पर वाहन पानी में तैरते हुए नजर आए. जोरदार बारिश होने और सड़कों पर पानी भरने से रीट परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे जिले और दूसरे प्रदेशों से आए अभ्यर्थी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर ही बारिश के बंद होने का इंतजार करते नजर आए.

राजधानी में हुई झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी: मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह 103 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं बूंदी के नैनवा में 105 एमएम बारिश दर्ज की गई है. करीब 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बसे ज्यादा बारिश कोटा के लाडपुरा में 130 एमएम और देवली में 114 एमएम दर्ज की गई है. बारिश होने से बीसलपुर बांध में जलस्तर बढ़ गया है. शनिवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.21 आरएल मीटर दर्ज किया गया है.

Rajasthan Weather Update
राजधानी में हुई झमाझम बारिश

पढ़ें-REET 2022 : राजधानी में तेज बारिश ने किया रीट अभ्यर्थियों का स्वागत, बना परेशानी का कारण

मौसम विभाग (Jaipur IMD on Mausam) के मुताबिक शनिवार को जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, नागौर, टोंक, अजमेर, चूरू, सीकर, बूंदी, कोटा, बारां, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, जैसलमेर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है।मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। कोटा, बूंदी, जयपुर, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

प्रदेश में सक्रिय नए परिसंचरण तंत्र से एक बार फिर मानसून की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है. प्रदेश के अधिकांश भागों में अगले चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. मानसून के सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के दक्षिणी भागों से गुजर रही है. जिससे अजमेर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश में बढ़ोतरी होगी. कहीं पर भारी बारिश तो कहीं पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.

Rajasthan Weather Update
बारिश से पिंक सिटी तरबतर

पर्यटक स्थलों पर हुई रौनक: राजधानी जयपुर में अच्छी बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. ऐसे में पर्यटक स्थलों पर भी रौनक देखने को मिल रही है. जयपुर में नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, आमेर किला, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की रौनक देखने को मिल रही है. अच्छी बारिश ने पर्यटकों की खुशी में इजाफा कर दिया है. करीब 12 घंटे में 4 इंच बारिश हो चुकी है.

पिछले सीजन की तुलना में हुई ज्यादा बारिश: जानकारी के मुताबिक इस बार मानसून 8 दिन देरी से शुरू हुआ, लेकिन बारिश अच्छी हुई है. पिछले मानसून सीजन की तुलना में इस बार ज्यादा बारिश हुई है. इस बार 1 महीने में पूरे सीजन की आधी बारिश हो चुकी है. पिछले साल 22 जुलाई तक प्रदेश में केवल 120 मिमी बारिश हुई थी, इस बार 258 मिमी बारिश हो चुकी है. राजधानी जयपुर में औसत से 16.3 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.

Rajasthan Weather Update
मानसून की बारिश में प्रदेश बेहाल

भीलवाड़ा के 60 बांधों को अब भी इंतजार: बारिश तो मूसलाधार हो रही है. फिर भी जिले के बांध अब भी पानी की राह तक रहे हैं. जिले के 60 बांध अभी भी पानी का इंतजार कर रहे हैं. अब तक हुई बरसात से कोई बांध ओवरफ्लो नहीं हुआ है. यहां तक कि जिले से गुजरने वाली बनास, कोटा, मानसी व खारी नदी में भी पानी नहीं भरा है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस.

जोधपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

Rajasthan Weather Update
दरिया बनी सड़क

इन जगहों पर हुई बारिश: बीते 24 घंटे में प्रदेश में आज सुबह तक जमकर मेघ मेहरबान हुए। इस बीच कोटा के लाडपुरा में सबसे ज्यादा 130 एमएम, मंडाना में 58 एमएम, रामगंजमंडी में 57 एमएम, सवाईमाधोपुर के देवपुरा में 45 एमएम, माउंटआबू में 37 एमएम, टोंक के देवली में 114 एमएम, मोतीसागर में 108 एमएम, टोरडीसागर में 64 एमएम, निवाई में 55 एमएम, टोंक में 31 एमएम, टोडारायसिंह में 43 एमएम, पीपलू में 38 एमएम, मालपुरा में 55 एमएम, बीसलपुर डेम में 55 एमएम, जयपुर स्थित मौसम केंद्र में 103 एमएम, सांगानेर एयरपोर्ट पर 89.2 एमएम, सांगानेर में 83 एमएम, मौजमाबाद में 60 एमएम, चाकसू में 54 एमएम, जमवारामगढ में 54 एमएम, शाहपुरा में 50 एमएम, दूदू में 37 एमएम, चमूं में 21 एमएम, फागी में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। झालावाड के बखानी में 87 एमएम, मनोहरथाना में 76 एमएम, झालरापाटन में 67 एमएम, उदयपुरवाटी में 30 एमएम, बारां के शेरगढ में 72 एमएम, अंता में 62 एमएम, भीलवाडा के शक्करगढ में 41 एमएम, अजमेर के अरांई में 34 एमएम, अलवर के थानागाजी में 74 एमएम, भरतपुर के
रूपवास में 68 एमएम, बूंदी के केशवरायपाटन में 102 एमएम बारिश दर्ज की गई.

Rajasthan Weather Update
सीएम का ट्वीट

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया ट्वीट, दी नसीहत
प्रदेश में तेज बरसात के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और राजस्थान की जनता से अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी वाहन चालकों से अपील करता हूं कि बरसात के इस मौसम में संभलकर गाड़ी चलाएं. गहलोत ने नसीहत भी दी कि जरा सी लापरवाही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

जयपुर पुलिस का भी पैगाम
हर घटना और महत्वपूर्ण मौकों पर ट्वीट करने वाले जयपुर पुलिस के ट्विटर एकाउंट से भी हिदायत जारी की गई. जिसमें ग्राफिक्स के जरिए बनाएं एक विजुअल में यह सलाह दी गई कि बरसात के इस मौसम में रफ्तार पर लगाम लगाकर गाड़ी चलाएंगे तो ही आप सुरक्षित रहेंगे.

जयपुर पुलिस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट के बाद यह सवाल भी खड़ा होने लगा है कि जनता की सुरक्षा को लेकर आखिर कितने प्रबंध किए गए हैं. जयपुर में बरसात के बाद जिस तरह की स्थितियां नजर आईं उसके बाद नसीहत निसंदेह एक बेहतर पहल है पर सवाल इस बात का है कि जनता को महफूज रखने के लिए किए गए इंतजामों में कमियों की लिए दोषी महकमे और अफसरों पर अब क्या कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 23, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.