ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में हीट वेव का रेड अलर्ट, पारा 40 के पार

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 1:13 PM IST

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

भीषण गर्मी के थपेड़ों में झुलस रहे राजस्थान में गर्मी रोज नए रिकॉर्ड (Rajasthan Weather Update) कायम कर रही है. राजस्थान में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. यहां जानिए अपने शहर का हाल...

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के सभी जिलों में भीषण गर्मी देखने को (Rajasthan Weather Update) मिल रही है. लू के थपेड़ों से झुलस रहे राजस्थान में गर्मी आए दिन कई रिकॉर्ड कायम कर रही है. ज्यादातर जगहों पर 41 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने कई शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. तेज लू चलने के साथ ही बारे में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.

गर्म हवाओं के साथ तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में लू और तेज गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तीव्र हीट वेव की चेतावनी यानी रेड अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान के 24 जिलों में लू का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, बूंदी, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, कोटा और चित्तौड़गढ़ जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. साथ ही झुंझुनू, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और बारां जिले में अति उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों में अति उष्ण लहर चलने की संभावना है.

पढ़ें-PETROL AND DIESEL PRICE TODAY: नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 43.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 43 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 43.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 44 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43.4 डिग्री सेल्सियस.

बीकानेर में 44 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 45.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 43.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 42.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 45.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गर्मी पहले की तरह बना रहेगा. आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. दोनों संभाग के 10 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाव की सलाह दी गई है. बुधवार के बाद पश्चिमी हवाओं का रुख कमजोर होगा. इससे तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.