ETV Bharat / city

RU: लॉ सेकंड ईयर के पेपर में एक सवाल में गड़बड़ी, परीक्षार्थियों ने उठाई बोनस अंक की मांग

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:33 AM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ सेकंड ईयर के एक पेपर में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद परीक्षार्थियों में गुस्सा है. अब परीक्षार्थी बोनस अंक देने की मांग उठा रहे हैं.

Rajasthan University, Rajasthan News
राजस्थान विश्वविद्यालय

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ सेकंड ईयर के एक पेपर में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद परीक्षार्थियों में गुस्सा है. अब परीक्षार्थी बोनस अंक देने की मांग उठा रहे हैं.

पढ़ें- 24 से 27 सितंबर तक REET के अभ्यर्थियों को इंदिरा रसोइयों से मिलेगा निशुल्क भोजन पैकेट

दरअसल, गुरुवार को लॉ सेकंड ईयर की परीक्षा के तहत लॉ ऑफ क्राइम का पेपर था. यह पेपर गुरुवार सुबह 8:30 से 10 बजे तक राजस्थान कॉलेज में हुआ था. लॉ के परीक्षार्थियों का कहना है कि लॉ ऑफ क्राइम के पेपर में प्रश्न संख्या 6 त्रुटि रही थी. उनका कहना है कि इस प्रश्न में हिंदी और अंग्रेजी में मतलब अलग-अलग था. इसलिए अब परीक्षार्थी बोनस अंक देने की मांग कर रहे हैं.

वहीं, अपनी इस मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने आज शुक्रवार को राजस्थान कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है. इसमें त्रुटि वाले प्रश्न संख्या 6 के बोनस अंक देने की मांग की गई है. फिलहाल, राजस्थान विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की इस मांग को लेकर अपना रुख साफ नहीं किया है कि इन विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.