ETV Bharat / city

Ashok Gehlot Cabinet Meeting : किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:37 PM IST

राज्य सरकार ने राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि विपणन तंत्र को मजबूत करने के लिए इस बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है.

Ashok Gehlot Cabinet Meeting
राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके साथ ही राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय किए गए.

कैबिनेट ने राज्य में कृषि विपणन तंत्र को मजबूत कर किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है. यह बोर्ड किसानों की आय बढ़ाने के लिए ठोस नीति बनाने और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव देगा. साथ ही प्रदेश के अधिकाधिक किसानों को एग्रो-प्रोसेसिंग और मूल्य संवर्धन से जोड़ने के लिए रूपरेखा तैयार करेगा.

पढ़ें: कृषि उपज मंडियों को वाई-फाई से जोड़ेगी सरकार, 5 गौण अनाज मण्डियों को स्वतंत्र मंडी बनाने को भी स्वीकृति

बता दें कि राज्य में कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण, व्यवसाय और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय और कृषि निर्यात नीति-2019 लागू की थी. इस नीति के बाद राज्य में उत्पादित कृषि जिन्सों जैसे जीरा, धनिया, लहसुन, ईसबगोल, अनार, खजूर, प्याज आदि के निर्यात को बढ़ावा देने के साथ इनकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान सुनिश्चित करने की दिशा में इस बोर्ड का गठन राज्य सरकार का एक और बड़ा कदम होगा.

पढ़ें: कृषि कानूनों के निरस्त होने से खत्म नहीं होगा मोदी सरकार के प्रति किसानों का अविश्वास : पायलट

मंत्रिमंडल ने पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के संग्रहाध्यक्ष (क्यूरेटर) के पद की शैक्षणिक योग्यता में संशोधन का निर्णय किया है. इस निर्णय से इतिहास के विद्यार्थियों के साथ-साथ म्यूजियोलॉजी के अभ्यर्थियों को भी इस पद की प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा. इससे संग्रहालयों के प्रबंधन के कार्य को नवीन तकनीक और वैज्ञानिक पद्धति से संपादित किया जा सकेगा. कैबिनेट ने भू-जल विभाग में कनिष्ठ भू-भौतिकविद् के पद 75 प्रतिशत सीधी भर्ती एवं 25 प्रतिशत पदोन्नति से भरने के स्थान पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती और 50 प्रतिशत पदोन्नति से भरने के लिए राजस्थान भू-जल सेवा नियम-1969 में संशोधन को मंजूरी दी है. साथ ही, पदोन्नति के लिए न्यूनतम अनुभव 2 वर्ष के स्थान पर 5 वर्ष करने की भी स्वीकृति दी है. इससे विभाग में पदोन्नति के समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.

पढ़ें: Rajasthan Discom News : 3 साल में 2.48 लाख कृषि कनेक्शनों सहित 20.63 लाख विद्युत कनेक्शन जारी, सोलर रुफटाप में भी राजस्थान तीसरे पायदान पर

सहकारिता विभाग के संविदा फार्मासिस्टों को भर्ती में मिलेगा बोनस अंकों का लाभ

मंत्रिमंडल ने राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 (यथा संशोधित) के नियम 19 में संशोधन को स्वीकृति दी है. इससे सहकारिता विभाग में संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्टों को भर्ती में बोनस अंकों का लाभ मिल सकेगा. मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी भागीदारी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय, जोधपुर विधेयक-2021 के प्रारूप का अनुमोदन किया है. कैबिनेट के अनुमोदन के बाद अब यह विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा और विधेयक के पारित होने से इस विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.