ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज ने 283 आर्टिजंस ग्रेड सेकेंड को आर्टिजन ग्रेड फर्स्ट के पद पर दी पदोन्नति

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:14 AM IST

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से यांत्रिक के 283 आर्टिजन ग्रेड सेकेंड कर्मियों को आर्टिजन ग्रेड फर्स्ट के पद पर पदोन्नति दी गई है. काफी लंबे समय से इंतजार के बाद पदोन्नति का तोहफा मिला है. पदोन्नति मिलने से कर्मचारियों में काफी खुशी है.

Promotion to Roadways Employees, Promotion of Artisan Grade Second Personnel
राजस्थान रोडवेज ने 283 आर्टिजंस ग्रेड सेकेंड को आर्टिजन ग्रेड फर्स्ट के पद पर दी पदोन्नति

जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से यांत्रिक के 283 आर्टिजन ग्रेड सेकेंड कर्मियों को आर्टिजन ग्रेड फर्स्ट के पद पर पदोन्नति दी गई है. काफी लंबे समय से इंतजार के बाद पदोन्नति का तोहफा मिला है. पदोन्नति मिलने से कर्मचारियों में काफी खुशी है.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह के मुताबिक राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी संवर्ग की पदोन्नति के लिए डीपीसी का कैलेंडर बनाया गया है. विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर 283 आर्टिजन ग्रेड सेकंड को आर्टिजन ग्रेड फर्स्ट और 6 वरिष्ठ सहायक को सहायक प्रशासनिक अधिकारी, 2 कनिष्ठ अभियंता ग्रेड ए और एक डिपो प्रबंधक को सहायक संभाग प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है.

पिछले 2 माह में 12 यातायात निरीक्षकों को डिपो प्रबंधक, 51 परिचालकों को सहायक यातायात प्रबंधक, 6 डिपो प्रबंधकों को सहायक संभाग प्रबंधक, एक सहायक संभाग प्रबंधक को संभाग प्रबंधक, एक कनिष्ठ लेखाकार को सहायक लेखा अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है.

पढ़ें- 100 परसेंटाइल लाने वाले सिद्धांत मुखर्जी बोले- देश भर में सबसे ज्यादा सिलेक्शन कोटा से होते हैं, इसीलिए पढ़ाई करने यहां आया

आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से राजस्थान रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह से मुलाकात कर विशेष रूप से यांत्रिक संवर्ग के आर्टिजन ग्रेड द्वितीय से आर्टिजन ग्रेड प्रथम की वर्ष 2014-15 से बकाया डीपीसी किए जाने के लिए मांग पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया गया था. मांग पत्र पर सीएमडी राजेश्वर सिंह द्वारा डीपीसी की बैठक करवा कर 283 आर्टिजन ग्रेड द्वितीय को आर्टिजन ग्रेड प्रथम पर पदोन्नत किया गया है. जिसके लिए आरएसआरटीसी ऑफिसर एसोसिएशन ने सीएमडी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों का मनोनयन

आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री और कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया है. आरएसआरटीसी ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर भाटी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पारित कर मुकेश राणा को उपाध्यक्ष, भानु प्रताप सिंह को संगठन मंत्री, हेमेंद्र सिंह गहलोत, पंकज बंसल, हिमांशु को कार्यकारिणी सदस्य और अशोक शर्मा को आईटी सलाहकार के पद पर मनोनयन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.