ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 500 नई बसें

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:14 PM IST

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से डीलक्स और नॉन एसी स्लीपर एसी स्लीपर और वातानुकूलित बसें भी राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया है. रोडवेज प्रबंधन की ओर से 500 नई बसों की खरीद कर बेड़े में शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन है.

राजस्थान रोडवेज में शामिल होंगी 500 नई बसें, Latest hindi news of rajasthan
राजस्थान रोडवेज में शामिल होंगी 500 नई बसें

जयपुर. प्रदेशवासियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली राजस्थान रोडवेज के लिए अब एक अच्छी खबर भी आई है. बता दें कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से डीलक्स और नॉन एसी स्लीपर एसी स्लीपर और वातानुकूलित बसें भी राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया है.

राजस्थान रोडवेज में शामिल होंगी 500 नई बसें

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि रोडवेज प्रबंधन की ओर से 500 नई बसों की खरीद कर बेड़े में शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन है. इसलिए मुख्य प्रबंधकों से डीलक्स नॉन एसी स्लीपर एसी स्लीपर और वातानुकूलित बसों की आवश्यकता की जानकारी भी मंगवाई गई है. ताकि मुख्यालय स्तर पर किस किस श्रेणी की कितनी कितनी बसों की खरीद की जाने का निर्णय राजस्थान रोडवेज की ओर से लिया जा सके.

राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज डीलक्स और नॉन एसी स्लीपर स्लीपर में वातानुकूलित श्रेणी की बसों का संचालन करता है. लेकिन एक्सप्रेस और सुपर लक्जरी श्रेणी की बसों के अलावा अन्य श्रेणी की बसें 5 से 6 वर्ष पुरानी हो गई है. इसको देखते हुए सभी श्रेणी की बसों को खरीद की जाने वाली बसों में शामिल किया जा सके.

पढ़ें- भाजपा विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी

cmd राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की ओर से 2794 एक्सप्रेस, 60 सेमी डीलक्स, 34 नॉन एसी स्लीपर बस, एसी स्लीपर 27 सुपर लग्जरी एवं 412 मिनी बसें संचालित की जाती है. लेकिन एक्सप्रेसवे सुपर लक्जरी श्रेणी की बसों के अतिरिक्त अन्य श्रेणी की बसों या तो पुरानी हो गई है ये बेड़े में शामिल ही नहीं है, इसलिए विभिन्न श्रेणी की बसों को बेड़े में शामिल करने का निर्णय भी राजस्थान रोडवेज की ओर से लिया गया है. बता दें इसके साथ ही 866 बच्ची भी राजस्थान रोडवेज की ओर से अनुबंध पर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.