ETV Bharat / city

मंत्री-विधायकों ने CM गहलोत से की मुलाकात, फिर बढ़ी सियासी सरगर्मी

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:35 PM IST

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मंत्री-विधायक मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. अचानक मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे मंत्री और विधायकों को लेकर (Rajasthan Political Crisis) एक बार फिर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

Meeting with Ashok Gehlot in CMR
मंत्री-विधायकों ने CM गहलोत से की मुलाकात

जयपुर. प्रदेश में सियासी घटनाक्रम के बीच करीब आधा दर्जन मंत्री और एक दर्जन से ज्यादा विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. अचानक मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों और विधायकों के पहुंचने के बाद (Meeting with Ashok Gehlot in CMR) सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि, दलील यह भी दी जा रही है कि इन सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात का समय मांगा था.

ये पहुंचे : बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए (Ashok Gehlot Meeting in CMR) जो मंत्री और विधायक पहुंचे उनमें मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री सालेह मोहम्मद, अशोक चांदना, सुखराम बिश्नोई, विधायक मीना कुमारी, रफीक खान, खुशवीर जोजावर, अमित चाचाण, मदन प्रजापत, जगदीश जांगिड़ सहित कई विधायक सीएम से मिले.

पढ़ें : Special : गहलोत खेमे ने माकन के खिलाफ खोला मोर्चा, पिछली बार चढ़ी थी पांडे की 'बलि'

खाचरियावास ने कहा- सीएम ने कोई मीटिंग कॉल नहीं की : खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब यह पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों और मंत्रियों को उनके आवास मिलने के लिए बुलाया है तो उन्होंने किसी भी तरह की मीटिंग कॉल होने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री ने विधायकों और मंत्रियों को बुलाया है. जो विधायक और मंत्री पहुंचे हैं उन्होंने पहले से ही समय मांगा हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.