ETV Bharat / city

LIVE : सचिन पायलट गुट ने हाईकोर्ट में लगाई केंद्र सरकार को मामले में पक्षकार बनाने की अर्जी

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Jul 23, 2020, 12:39 AM IST

Rajasthan political crisis latest update
Rajasthan political crisis latest update

00:39 July 23

मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया पलटवार

पूनिया ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा पत्र

पत्र के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार को मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

कहा, प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र मतलब कुर्सी जा रही है अल्पमत में गई है सरकार

22:22 July 22

  • सचिन पायलट गुट ने हाईकोर्ट में लगाई केंद्र सरकार को मामले में पक्षकार बनाने की अर्जी

19:39 July 22

Rajasthan political crisis latest update
सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र.

19:36 July 22

सीएम गहलोत ने सरकार गिराने की साजिश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

Rajasthan political crisis latest update
सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र.

18:22 July 22

के सी वेणुगोपाल ने किया ट्वीट

  • Whenever the BJP goes all out for horse trading, the central agencies appear out of nowhere. Horse trading & raiding now go hand in hand. First it was seen in Karnataka and now in Rajasthan. Sir ji, the script is now getting boring.

    — K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17:07 July 22

राज्य सरकार के तीन मंत्री पहुंचे सचिवालय

  • दस दिन बाद सरकार निकली बाड़ेबंदी से बहार
  • सरकार के तीन  मंत्री पहुंचे सचिवालय
  • परसादीलाल मीणा , सुभाष गर्ग , सालेह मोहम्मद पेंडिग कामकाज को निपटा रहे हैं
  • बीजेपी प्रदेश में कामकाज ठप होने लगाती रही है आरोप

16:16 July 22

  • सचिन पायलट ने विधायक गिरीराज सिंह को लीगल लोटिस भेजकर एक रुपये का हर्जाना मांगा है
  • साथ ही कहा है कि अगर सात दिनों में माफी नहीं मांगी तो सिविल और आपराधिक मानहानि का मामला करेंगे

16:15 July 22

प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह का बड़ा बयान

  • प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह का बड़ा बयान
  • ऐसा पहली बार हुआ है जब स्पीकर की शक्तियों में न्यायालय ने हस्तक्षेप करने की चेष्टा की है -सुमित्रा सिंह
  • कहा- नोटिस भेजने का अधिकार स्पीकर के पास है इसलिए हाई कोर्ट भी स्पीकर के पक्ष में ही दे सकता है फैसला
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोली सुमित्रा सिंह- संविधान में सब के कार्यक्षेत्र है अलग-अलग
  • कहा- विधायकों की प्रीमेच्योर याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रीमेच्योर ही हस्तक्षेप किया
  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बोली मुख्यमंत्री के पास से बहुमत सिद्ध कर देना चाहिए जिससे समस्या का हो समाधान

14:57 July 22

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की याचिका पर सचिन पायलट ने SC में दायर की कैविएट

  • Sachin Pilot files caveat in SC in the petition of Rajasthan Speaker seeking a stay on the High court's order.
  • Says that not decision shall be taken without litsening to the respondents.

14:04 July 22

नोटिस पर नोटिस

  • राजस्थान में सियासी घमासान के बीच इनकम टैक्स के नोटिस की सूचना
  • होटल फेयरमाउंट के मालिक रतन कांत शर्मा को मिला फ्रेश नोटिस
  • इसी होटल में ठहरे हैं गहलोत कैंप के विधायक
  • हालांकि नोटिस की अधिकारिक तौर पर पुष्टि होना अभी बाकी

13:52 July 22

प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रेस वार्ता

  • भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है. पहले मध्य प्रदेश और अब राजस्थान जो चल रहा है उससे लगता है कि अपनी मनमानी से जांच एजेंसियों के दम पर, लाठी गोली के दम पर केंद्र सरकार राज करना चाहती है. अब तो केवल गोली चलना बाकी रह गया है.
  • मुख्यमंत्री के भाई पर ईडी की कार्रवाई, बद्रीराम जाखड़ जो पूर्व सांसद है उन पर यदि की कार्रवाई हो रही है. कोरोना वायरस के समय सरकार मजदूर को घर पहुंचाने की व्यवस्था नहीं करती है. केन्द्र सराकर ने संकल्प ले रखा है कि राजस्थान सरकार को गिराएंगे
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री ने नंबर गेम कैसे पूरा कर लिया लेकिन सबको डराने धमकाने का काम भाजपा कर रही है.
  • जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. केंद्र सरकार की भूमिका अभिभावक की होनी चाहिए.
  • बाकी लोग जान चरित्र की बात करते रहे संविधान की बात करते थे आज उन्होंने संविधान को उठाकर फेंक दिया है
  • इस देश में लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष की अलग से पावर है. यह अलग से संवैधानिक संस्था है. अगर विधानसभा को कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गाइड करेंगे तो फिर लोकतंत्र का महत्व ही खत्म हो जाएगा. हर किसी की अपनी अपनी कॉन्स्टिट्यूशन एंड पावर है.
  • जो लोग केवल नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है, जवाब दे दीजिए अगर वह इमानदार है सब बात खत्म हो जाएगी.
  • खाचरियावास ने कहा- कोर्ट ने सरकार को चुनाव सरकार को पैसे के दम पर ईडी सीबीआई के संपर्क गिराने का प्रयास हो रहा है
  • चिंता नहीं है देश के बॉर्डर की आपको केवल मुद्दों से डायवर्ट करना है
  • आज तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है जो आदमी पॉलिटिक्स में नहीं केवल मुख्यमंत्री का भाई है इसलिए उस पर कार्रवाई हो रही है.
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि यह कार्रवाई होगी. अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के बाद हम पर भी कार्रवाई कर सकती है. अब हम मंत्री भी तैयार हैं.

13:07 July 22

सीपी जोशी की एसएलपी पर जल्द सुनवाई से इनकार

सीपी जोशी की एसएलपी पर जल्द सुनवाई से इनकार

सीजेआई ने किया जल्द सुनवाई से किया इनकार

राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट ने दायर की थी एसएलपी

एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुनील फर्नाडीस के जरिए हुई थी याचिका दायर

11:58 July 22

राजस्थान की सियासी घटनाक्रम पर बोले सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • भाजपा लगातार चुनी हुई सरकार को पहुंच राजस्थान में गिराने का प्रयास कर रही है
  • दिल्ली की सत्ता में बैठे हुकुम राम इतने निरंकुश हो गए हैं इतने अहंकारी हो गए हैं कि उनका मानना है कि दिल्ली में बैठे बादशाह जब चाहें जिसे चाहें अपने पैरों के तले रोंद सकते हैं
  • बौखलाई केंद्र सरकार आज मुख्यमंत्री के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर ईडी की कार्रवाई करवा रही है.
  • जैसे ही यह प्रयास शुरू हुए तो धर्मेंद्र राठौर, राजीव अरोड़ा और फेयरमाउंट होटल के मालिक पर भी कार्रवाई की गई
  • सुरजेवाला ने कहा- केन्द्र सरकार इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होगी, उन्होंने अब प्रजातंत्र को चुनौती दी है, जनमत को चुनौती दी है
  • अब 20 और 21 जुलाई को सीबीआई भी भेज दी है, कृष्णा पूनिया से पूछताछ की गई है जबरन
  • अशोक गहलोत के ओएसडी देवाराम को भी कल सीबीआई ने बुलाया
  • जब सारे हथकंडे फेल हो गए तो आज अग्रसेन गहलोत के घर पर छापा मारने पहुंच गई ईडी
  • केंद्रीय सशस्त्र बल सीआरपीएफ और बीएसएफ को साथ लेकर कार्रवाई की जा रही है अग्रसेन गहलोत का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में रेड राज किया हुआ है.
  • इस रेड राज राजस्थान की 8 करोड़ जनता घबराने वाली नहीं है.
  • जब पार्टी फेल हो जाती है तो फिर इनकम टैक्स ईडी और सीबीआई सामने आ जाती है लेकिन राजस्थान की जनता से घबराती नहीं है
  • सुरजेवाला बोले- जितना भी गैरकानूनी काम करना है वह कर ले लेकिन हम डरेंगे नहीं
  • जब भी भाजपा संकट में होती है और भाजपा के अग्रिम संगठन फेल हो जाते हैं तो फिर यह सीबीआई और ईडी का जिन्न बाहर क्यों निकल कर आता है. लेकिन वह इस षड्यंत्र में भी कामयाब नहीं होंगे
  • सुरजेवाला बोले- भाजपा लगता है कि मानसिक दिवालियापन से ग्रसित हो गई है
  • स्पीकर सीपी जोशी जानते हैं कि संविधान की रक्षा कैसे की जाती है उन्हें

11:42 July 22

सुरजेवाला की प्रेस वार्ता

रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
  • कहा- यूपी और राजस्थान से जुड़े मामलों पर पर करनी है बात
  • गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज की स्थिति सामने ला दी है
  • इससे अंदाजा लगाया जा सकता है यूपी में किस तरीके से गुंडाराज चल रहा है
  • उत्तर प्रदेश में पत्रकारिता पाप हो गई है अपराध हो गई है
  • 29 अक्टूबर 2019 को रमेश मिश्रा नाम के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या हुई थी
  • मिर्जापुर में इसी तरीके से मिड डे मील में मिलावट की खबर दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ हुई थी एफ आई आर
  • बनारस में प्रधानमंत्री मोदी के गोद लिए गांव की खबर दिखाने पर पत्रकार सुप्रिया पर भी करवाई हुई

11:41 July 22

सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर

  • सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर
  • राजस्थान विधानसभा के स्पीकर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
  • एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुनील फर्नाडीस के जरिए याचिका दायर
  • कपिल सिब्बल करेंगे बहस

11:05 July 22

ईडी की कार्रवाई

जोधपुर में ईडी की छापेमारी
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवारजनों के ठिकानों पर ईडी के छापे
  • सीएम गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर ईडी की कार्रवाई
  • जोधपुर में जारी है ईडी की कार्रवाई
  • पीपीई किट पहनकर पहुंची ईडी की टीम
  • बद्रीराम जाखड़ के यहां भी पहुंच गई है ईडी
  • पाली के पूर्व सांसद हैं बद्रीराम जाखड़
  • खाद्य और बीज के व्यापारी है अग्रसेन गहलोत
  • गहलोत कृषि फार्म पर चल रहा है छापा
  • ED की कई राज्यों में शुरू हुई छापेमारी
  • फर्टिलाइजर स्कैम मामले में हो रही है छापेमारी
  • राजस्थान, मुम्बई, गुजरात, पश्चिम बंगाल में चल रही है छापेमारी
  • धोलपुर में भी ईडी के छापे
  • शहर के खाद व्यापारी के घर ईडी का छापा
  • व्यापारी अशोक के घर चल रही है छापे की कार्रवाई
  • सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद
  • बड़ी संख्या में टीम के सदस्य घर के भीतर मौजूद

10:52 July 22

रणदीप सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला होंगे मीडिया से रूबरू
  • 11:30 बजे होटल फेयरमाउंट मैं होंगे मीडिया से मुखातिब

10:38 July 22

गुलाबचंद कटारिया के निवास पर भाजपा की बैठक

  • कटारिया के घर चल रही बैठक का पहला चरण समाप्त
  • कटारिया ने कहा- स्पीकर अगर सुप्रीम कोर्ट जाना चाहें तो, हम सोचेंगे, 24 तक इंतजार करेंगे
  • जब सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर हो जाएगी, उसका निर्णय क्या आता है, उसके आधार पर करेंगे निर्णय
  • नेता प्रतिपक्ष कटारिया गुलाबचंद कटारिया का दो टूक
  • कहा- विधानसभा की नियम प्रक्रियाओं का है लम्बा अनुभव
  • कहा कि कोर्ट में "निर्देशित किया जाता है" जैसे शब्द का प्रयोग पर हो सकती कोई बात
  • विधानसभा के स्पीकर के अधिकार का हनन है वह शब्द
  • कोर्ट की लास्ट लाइन को लेकर स्पीकर जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट
  • हालांकि अभी मैंने पढ़ा नहीं पूरा निर्णय लेकिन इस आधार पर जाने की तैयारी हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में

09:57 July 22

स्पीकर की प्रेस वार्ता के बाद भाजपा में हलचल

  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निवास पर जुटे भाजपा के प्रमुख नेता
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़
  • विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र कर रहे चर्चा
  • विधानसभा अध्यक्ष की प्रेस वार्ता के बाद भाजपा नेता बैठक कर कर रहे हैं चर्चा

09:24 July 22

कोर्ट का जो भी कोई निर्णय होगा उसे हम स्वीकार करेंगे- जोशी

डॉ. सीपी जोशी, विधानसभा अध्यक्ष
  • सीपी जोशी ने कहा मैं आशा करता हूं विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा को व्यक्तिगत भूमिका नहीं होती इसलिए आवश्यक है यह सब करना
  • जोशी ने कहा मैं उन लोगों में हूं, जो संसदीय परंपरा को ताकतवर देखना चाहता है. मैं उन लोगों में हूं जिन्हें जिम्मेदारी मिलती है और वह अपनी भूमिका का नियमों के तहत निर्वहन करते हैं
  • यदि मुझे विधायकों को नोटिस देने का अधिकार है और उसमें कोर्ट के माध्यम से हस्तक्षेप करता है तो यह उचित नहीं है
  • कोर्ट का जो भी कोई निर्णय होगा उसे हम स्वीकार करेंगे
  • विधायकों को नोटिस क्यों दिया गया, इस सवाल पर सीपी जोशी ने कहा- मुझे शिकायत मिली, मैंने केवल नोटिस दिया और मैं किसी नतीजे पर तो गया ही नहीं. उससे पहले ही कोर्ट ने दखल दे दिया.

09:12 July 22

सुप्रीम कोर्ट में SLP ( विशेष अनुमति याचिका) दायर करेंगे- सीपी जोशी

डॉ. सीपी जोशी, विधानसभा अध्यक्ष
  • सीपी जोशी ने कहा इस देश में संसदीय लोकतंत्र है संसदीय लोकतंत्र में सबके रोल डिफाइन है पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में
  • आपको मालूम है कि आया राम गया राम के कारण संविधान में संशोधन किया गया था
  • सुप्रीम कोर्ट ने 92 में एक केस में थे क्या इस तरह के मामले में अधिकार किसके पास है उसमें कहा स्पीकर के पास से अधिकार है
  • 92 में हुआ कॉन्स्टिट्यूशन बैंच का यह फैसला है जिसमें स्पीकर को अधिकार दिया गया है
  • यूं ही हमारी संसदीय लोकतंत्र की ताकत है कि विधानसभा और लोकसभा कानून बनाती है
  • कानून को सब को मानना पड़ता है
  • स्पीकर सीपी जोशी ने कहा अब तक की जो फैसले आए हैं उसमें साफ तौर पर कहा गया है डिसक्वालीफिकेशन का निर्णय स्पीकर का ही होता है लेकिन पहली बार इसमें कानून के अंतर्गत हस्तक्षेप करना चाहते हैं.
  • सीपी जोशी ने कहा- यदि पार्टी विशेष की तरफ से कोई याचिका लगती है तो स्पीकर के पास अधिकार है कि वह संबंधित विधायकों से जानकारी लेने का अधिकार रखता है इसका कारण क्या है.
  • लेकिन दुर्भाग्य से हमारी जो जुडिशरी है उसे सरकमवेंट करके जो रिट पिटिशन लगाई गई थी, वो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है
  • सीपी जोशी ने कहा यह जो तमाम प्रयास किए जा रहे हैं ये संसदीय लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. मैं जब से विधानसभा अध्यक्ष बना हूं मेरी पूरी कोशिश रही है, पद की गरिमा बनी रहनी चाहिए. आज मेरा यही प्रयास है.
  • सीपी जोशी ने कहा जो संविधान में विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका है उसी की तरह उसका निर्वाहन होना चाहिए.
  • कोर्ट के माध्यम से हस्तक्षेप उचित नहीं
  • सीपी जोशी ने कहा कोर्ट ने जो भी जजमेंट दिया मैंने उसका सम्मान किया
  • सीपी जोशी ने कहा- मैंने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी देने को कहा है
  • स्पीकर की भूमिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी पेश की जाएगी. ताकि संसदीय लोकतंत्र में जो अथॉरिटी बनाई है विधानसभा अध्यक्ष की, उसके अधिकार बना रहें
  • सीपी जोशी ने कहा एसएलपी दायर सुप्रीम कोर्ट में की है ताकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप किया जा सके ताकि एक और छोटी द्वारा दूसरे व्यक्ति के अधिकारों में हस्तक्षेप ना हो और वह डिफाइन हो

09:10 July 22

स्पीकर सीपी जोशी की प्रेस वार्ता

  • विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की प्रेस वार्ता शुरू
  • सीपी जोशी के सरकारी निवास पर चल रही है प्रेस वार्ता
  • सियासी मौजूदा घटनाक्रम को लेकर स्पीकर कर रहे मीडिया से बात

07:46 July 22

कांग्रेस विधायक को कानूनी नोटिस

  • Former Rajasthan Deputy Chief Minister Sachin Pilot (file pic) has served a legal notice to Congress MLA Giriraj Malinga for his Rs 35 crores bribery allegation: Sources pic.twitter.com/bEy7HXpPZ3

    — ANI (@ANI) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सचिन पायलट के अधिवक्ता ने भेजा लीगल नोटिस
  • विधायक ने लगाए थे सचिन पायलट पर करोड़ों रुपए ऑफर करने के आरोप
  • बाड़ी धौलपुर से कांग्रेस विधायक हैं गिर्राज मलिंगा
  • जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान 35 करोड़ रुपए ऑफर करने का किया था दावा
  • अब सूत्रों के हवाले से खबर, पायलट ने भिजवाया कांग्रेस विधायक को नोटिस

07:06 July 22

सीपी जोशी जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट

  • राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट का रुख
  • पायलट गुट ने हाईकोर्ट में दे रखी है स्पीकर को नोटिस को चुनौती
  • राजस्थान हाईकोर्ट इस पर 24 जुलाई को सुनाएगी फैसला
  • व्हिप का उल्लंघन करने विधानसभा अध्यक्ष ने दिया 19 विधायकों को नोटिस

06:42 July 22

राजस्थान सियासी संकट LIVE

Rajasthan political crisis latest update
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी
  • राजस्थान की राजनीति में आज का घटनाक्रम
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी आज 9:00 बजे प्रेस से होंगे रूबरू
  • सुबह 9:00 बजे बुलाई पत्रकार वार्ता
  • अपने निवास पर पत्रकारों के समक्ष रखेंगे पक्ष
  • नोटिस प्रकरण में स्पष्ट करेंगे अपना रुख
Last Updated : Jul 23, 2020, 12:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.