ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:09 AM IST

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अजमेर दौरा

NEWS TODAY
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अजमेर दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज अजमेर दौरे पर रहेंगी. राजे सबसे पहले राजे निम्बार्क तीर्थ पहुंचेगी और इसके बाद दरगाह व पुष्कर आने का कार्यक्रम भी है. राजे यहां भाजपा नेताओं के घर जाकर शोक-संवेदना भी प्रकट करेंगी.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी का जोधपुर दौरा

NEWS TODAY
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी का जोधपुर दौरा

वन एवं पर्यावरण मंत्री बनने के बाद हेमाराम चौधरी आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे और उचित दिशा-निर्देश देंगे.

बेरोजगार युवाओं का आंदोलन, आज उपेन यादव करेंगे यूपी कूच

NEWS TODAY
बेरोजगार युवाओं का आंदोलन, आज उपेन यादव करेंगे यूपी कूच

राजस्थान के बेरोजगार युवा लंबे समय से जयपुर में आंदोलन कर रहे हैं. आज बेरोजगार युवा उपेन यादव के नेतृत्व में यूपी कूच करेंगे और प्रियंका गांधी के रैली और सभा में विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा

NEWS TODAY
राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा

राज्यपाल कलराज मिश्र आज भी उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के नए प्रवेश द्वार, संविधान स्तंभ और नई बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. उनके साथ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शामिल होंगे.

Constitution Day: संसद में कार्यक्रम आज, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने किया बायकॉट

NEWS TODAY
Constitution Day: संसद में कार्यक्रम आज, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने किया बायकॉट

संसद में आज संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसका कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने Boycott किया है.

Delhi: विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र आज, कृषि कानूनों पर चर्चा कराएगी सरकार

NEWS TODAY
Delhi: विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र आज, कृषि कानूनों पर चर्चा कराएगी सरकार

दिल्ली विधानसभा में आज एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने के मौके पर सत्र का आयोजन किया गया है. जिसमें कृषि कानूनों, किसानों की मौत और उनके परिवार को मुआवजा दिलाने, MSP को कानूनी आधार देने समेत किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने पर चर्चा होगी.

BJP: हिमाचल उपचुनावों में हार के बाद पहली बार आज संबोधित करेंगे नड्डा

NEWS TODAY
BJP: हिमाचल उपचुनावों में हार के बाद पहली बार आज संबोधित करेंगे नड्डा

हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों का लेखा जोखा समझने के लिए आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक करेंगे. भाजपा के प्रादेशिक नेताओं को नड्डा नई दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करेंगे. हार पर भाजपा हाईकमान की पहली प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.

Earthquake: बांग्लादेश में 6.3 और मिजोरम में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप

NEWS TODAY
Earthquake: बांग्लादेश में 6.3 और मिजोरम में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप

बांग्लादेश में म्यांमार-भारत सीमा पर 6.3 और मिजोरम में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे चटगांव, बांग्लादेश (म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र) के 175 किमी पूर्व में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) ने इस बात की पुष्टि की है.

26/11 की बरसी आज, 2008 में मुम्बई पर आतंकियों ने बरपाया था कहर

NEWS TODAY
26/11 की बरसी आज, 2008 में मुम्बई पर आतंकियों ने बरपाया था कहर

आज 26/11 की बरसी है. हादसे के 13 साल बीत गए हैं. आज ही के दिन 2008 में सरहद पार से आए 4 आतंकियों ने मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, होटल ताज समेत कई ठिकानों पर अंधाधुंध गोलियां चला 166 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

Test Match In Kanpur: भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट का दूसरा दिन आज

NEWS TODAY
भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट का दूसरा दिन आज

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. कानपुर में हो रहे मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए हैं.

Last Updated :Nov 26, 2021, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.