NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:58 AM IST

NEWS TODAY

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

JEE Main 2022: आज बीई-बीटेक का होगा पेपर

NEWS TODAY
JEE Main 2022: आज बीई-बीटेक का होगा पेपर

बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए मुख्य परीक्षा आज से शुरू होगी, जो कि 29 जून, 2022 तक चलेगी. ये परीक्षा देश-विदेश के 521 परीक्षा शहरों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 09 से 12 एवं दोपहर 03 से 06 बजे तक हो रही है.

RU में एडमिशन के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन

NEWS TODAY
RU में एडमिशन के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में एक बार फिर मिशन एडमिशन (Admission in Rajasthan University) शुरू होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार छात्रों का एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होगा. 24 जून से शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12वीं पास छात्र 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. राजस्थान यूनिवर्सिटी के चारों संघटक कॉलेज महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हालांकि अब तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. ऐसे में फिलहाल आरबीएसई के छात्र ही आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. 12वीं पास छात्र 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.

राजस्थान में आज से खुलेंगे स्कूल

NEWS TODAY
राजस्थान में आज से खुलेंगे स्कूल

शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित हो रहे प्रदेश के समस्त सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के लिए शिविरा कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया था. कैलेंडर के अनुसार 2022-23 का शैक्षणिक सत्र 24 जून से शुरू (Rajasthan Schools New session from 24th June) होगा. इसके अगले 1 सप्ताह तक केवल शिक्षकों और स्टाफ को ही स्कूल आना होगा. विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ होंगी.

अग्निपथ योजना से एयर फोर्स में भर्ती

NEWS TODAY
अग्निपथ योजना से एयर फोर्स में भर्ती

वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 24 जून, 2022 से शुरू की जाएगी.आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी.

अग्निपथ के खिलाफ हरियाणा में विरोध प्रदर्शन

NEWS TODAY
अग्निपथ के खिलाफ हरियाणा में विरोध प्रदर्शन

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आज हरियाणा में किसान मोर्चा ने प्रदेश व्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. हरियाणा की खाप पंचायतों (Haryana Khap against Agneepath) ने भी इस विरोध को समर्थन करने का फैसला किया है. 22 जून को जींद में अग्निपथ योजना को लेकर पंचायत हुई थी. इस पंचायत में हरियाणा की सभी खापें, पूर्व सैनिकों के संगठन और किसान दल शामिल हुए. सभी संगठनों ने लामबंध होकर अग्निपथ योजना के विरोध में एक साथ लड़ने का ऐलान किया.

द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी नामांकन

NEWS TODAY
द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी नामांकन

झारखंड की पूर्व राज्यपाल और एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू आज संसद भवन में 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत एनडीए के बड़े नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की बैठक

NEWS TODAY
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की बैठक

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में सपा के विधायक और सांसदों की बैठक बुलाई है. उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे.

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से

NEWS TODAY
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र 30 जून तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा की पांच बैठकें होंगी. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सभी राजनीतिक दलों से मानसून सत्र को सुचारू तरीके से चलाए जाने की अपील की है.

पटना के जेपी गंगा पथ का उद्घाटन आज करेंगे सीएम नीतीश

NEWS TODAY
पटना के जेपी गंगा पथ का उद्घाटन आज करेंगे सीएम नीतीश

पटना के जेपी गंगा पथ का उद्घाटन आज (24 जून) को होने जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि करीब 3,381 करोड़ की योजना है, इसका पहला फेज पूरा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.