NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

author img

By

Published : May 20, 2022, 7:02 AM IST

NEWS TODAY

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

भाजपा का महामंथन, PM मोदी करेंगे संबोधित

NEWS TODAY
भाजपा का महामंथन, PM मोदी करेंगे संबोधित

20 मई को भाजपा का महामंथन होगा. कार्यक्रम स्थल पर सुबह 9 बजे बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारियों का रजिस्ट्रेशन होगा और करीब 10 बजे बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली बैठक को संबोधित (PM Modi to address BJP meeting on 20th May) करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां

भरतपुर दौरे पर सुभाष गर्ग

NEWS TODAY
भरतपुर दौरे पर सुभाष गर्ग

तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आज तीन दिवसीय दौरे पर भरतपुर आएंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

मंत्री रमेश चंद मीणा का अजमेर दौरा

NEWS TODAY
मंत्री रमेश चंद मीणा का अजमेर दौरा

ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा आज अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेंगे.

बीकानेर दौरे पर महेंद्रजीत सिंह मालवीय

NEWS TODAY
बीकानेर दौरे पर महेंद्रजीत सिंह मालवीय

जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे नहर अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. बता दें, कांग्रेस सरकार में साढ़े तीन साल में पहली बार नहर मंत्री का बीकानेर दौरा है और समीक्षा को लेकर बैठक होगी.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 23 जिलों में लू का अलर्ट

NEWS TODAY
राजस्थान के 23 जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के 12 जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के 7 जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज राजस्थान के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

सपा नेता आजम खान की जेल से रिहाई आज

NEWS TODAY
सपा नेता आजम खान की जेल से रिहाई आज

रामपुर के समाजवादी पार्टी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान आज सीतापुर जेल से रिहा किए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी. आजम खान के वकील ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के दो मुचलके जमा करने को कहा था, जिन्हें गुरुवार को दाखिल कर दिया गया.

मथुरा में सरकारी आदेश के खिलाफ वकीलों की हड़ताल

NEWS TODAY
मथुरा में सरकारी आदेश के खिलाफ वकीलों की हड़ताल

मथुरा जिले के वकील जिला अदालतों में अराजकता फैलाने के दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करने संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के विरोध में शुक्रवार को हड़ताल करेंगे. यह आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल ने जिलाधिकारियों को जारी किया था.

पेगासस जासूसी मामले में सुनवाई

NEWS TODAY
पेगासस जासूसी मामले में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज पेगासस जांच मामले में सुनवाई करेगा. भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर वी रवींद्रन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा प्रस्तुत अंतरिम रिपोर्ट पर विचार कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक इसके जरिए 2019 में ही भारत में कम से कम 1400 लोगों के पर्सनल मोबाइल या सिस्टम की जासूसी हुई है.

ज्ञानवापी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NEWS TODAY
ज्ञानवापी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज दोपहर 3 बजे होगी. इससे पहले गुरुवार को शीर्ष अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से शुक्रवार 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने का आदेश दिया था.

IPL : आज राजस्थान बनाम CSK

NEWS TODAY
IPL : आज राजस्थान बनाम CSK

आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में 20 मई को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होनी है. राजस्थान की टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.