ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 7:05 AM IST

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान के सरपंचों का महापड़ाव

NEWS TODAY
राजस्थान के सरपंचों का महापड़ाव

अपनी मांगों को लेकर अड़े प्रदेशभर के सरपंचों के महाड़ाव का आज दूसरा दिन है. सरपंच समझौता लागू नहीं करने पर सरकार से नाराजगी जता रहे हैं.

बीकानेर दौरे पर आप नेता विनय मिश्रा

NEWS TODAY
बीकानेर दौरे पर आप नेता विनय मिश्रा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. प्रदेश की सियासत में आम आदमी पार्टी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है. विनय मिश्रा आज बीकानेर में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.

उदयपुर में आयोजित होगी विशिष्ट लोक अदालत

NEWS TODAY
उदयपुर में आयोजित होगी विशिष्ट लोक अदालत

पहली बार संभाग स्तरीय विशिष्ट अदालत शिविर का आयोजन संभाग मुख्यालय पर किया जा रहा है. शिविर में कुल 301 अपीलों को विशिष्ट अदालत में सुनवाई सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें से कुल 4 अदालतों में 237 अपीलों की सुनवाई की जाएगी.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 15 जिलों में येलो अलर्ट

NEWS TODAY
राजस्थान के 15 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और भारी बारिश को लेकर चेतावानी जारी की है.

नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग

NEWS TODAY
नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग

देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान होगा. इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है.

संजय राउत की पत्नी से ईडी करेगी पूछताछ

NEWS TODAY
संजय राउत की पत्नी से ईडी करेगी पूछताछ

संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज ईडी के सामने पेश होंगी. . ईडी के मुताबिक कि वर्षा राउत के खाते में लेन-देन के बाद समन जारी किया गया. माना जा रहा है कि ईडी के अधिकारी दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकते हैं.

गुजरात दौरे पर केजरीवाल

NEWS TODAY
गुजरात दौरे पर केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. यहां वो एक आदिवासी बेल्ट छोटा उदयपुर में पार्टी की तीसरी गारंटी की घोषणा कर सकते हैं. अबतक केजरीवाल मुफ्त बिजली और रोजगार गारंटी देने का दावा कर चुके हैं. पिछले चार महीनों में केजरीवाल की गुजरात की यह आठवीं यात्रा होगी.

JEE मेन्स जुलाई सेशन की परीक्षा का रिजल्ट

NEWS TODAY
JEE मेन्स जुलाई सेशन की परीक्षा का रिजल्ट

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन जुलाई 2022 सत्र की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा आज होने की संभावना है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 6.29 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in जारी कर दी जाएगी.

कॉमनवेल्थ में आज भारत बनाम इंग्लैंड

NEWS TODAY
कॉमनवेल्थ में आज भारत बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला आज इंग्लैंड से होना है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा. वहीं हॉकी में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया- महिला टीम, सेमीफाइनल (सुबह 12.45 बजे), और इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका- पुरुष टीम, सेमीफाइनल (रात 10.30 बजे से) खेला जाएगा.

पीवी सिंधु पर रहेंगी निगाहें

NEWS TODAY
पीवी सिंधु पर रहेंगी निगाहें

महिला क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन में इंडिया बनाम पाकिस्तान- पुरुष डबल (सुबह 12 बजे), इंडिया बनाम जमैका- महिला डबल- क्वाटर फाइनल, किदांबी श्रीकांत- इंडिया बनाम इंग्लैंड- पुरुष एकल, क्वाटर फाइनल और पीवी सिंधु- इंडिया बनाम मलेशिया- महिला एकल, क्वाटर फाइनल शाम 3.30 बजे से खेला जाएगा. स्क्वाश (Squash) में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल- इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया- मिश्रित युगल, क्वार्टर-फाइनल (सुबह 12.45 बजे) से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.