ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 6:59 AM IST

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राष्ट्रपति चुनाव मॉक ड्रिल

NEWS TODAY
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम आज प्रस्तावित है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में ये बैठक होगी. जिसमें विधायकों को मतदान प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं अन्य जनजाति के विधायकों से संपर्क और समर्थन को लेकर भी चर्चा संभव है.

नीट यूजी परीक्षा

NEWS TODAY
नीट यूजी परीक्षा

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2022) रविवार को होगी. इस प्रवेश परीक्षा में करीब 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी.

Rajasthan Weather Update: बारिश को लेकर येलो अलर्ट

NEWS TODAY
Rajasthan Weather Update: बारिश को लेकर येलो अलर्ट

पश्चिमी राजस्थान के 5 जबकि पूर्वी राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

भारत और चीन के बीच वार्ता संभव

NEWS TODAY
भारत और चीन के बीच वार्ता संभव

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर टकराव के शेष क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत और चीन 16वें दौर की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता कर सकते हैं. भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच पिछले दौर की बातचीत 11 मार्च को हुई थी.

सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

NEWS TODAY
सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से एक दिन सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो सकते हैं.

सत्र पर विपक्ष की बैठक

NEWS TODAY
सत्र पर विपक्ष की बैठक

उधर, संसद के मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्ष ने भी आज बैठक बुलाई है. इस बार विपक्षी दलों के साथ बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भी शामिल होगी.

विशेष तीर्थयात्रा की शुरुआत

NEWS TODAY
विशेष तीर्थयात्रा की शुरुआत

IRCTC की ओर से आज से उत्तराखंड के लिए विशेष तीर्थयात्रा की शुरुआत की जा रही है. तीर्थयात्रा में शामिल यात्रियों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई जहाज के जरिये वाराणसी ले जाया जाएगा और वहां आईआरसीटी की AC बसों के जरिये काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने के साथ ही पूरे वाराणसी का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा के अगले चरण में तीर्थयात्री प्रयागराज जाएंगे और संगम समेत तमाम धार्मिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करेंगे. यात्रा के अंतिम चरण में तीर्थयात्रियों को अयोध्या का भ्रमण कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.