ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

author img

By

Published : May 16, 2022, 7:02 AM IST

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today
NEWS TODAY

राहुल गांधी का बेणेश्वर दौरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज डूंगरपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बेणेश्वर धाम में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके बाद वे बिछवाड़ा में पब्लिक मीटिंग में भाग लेंगे.

Rajasthan news today
राहुल गांधी का बेणेश्वर दौरा

मुख्य सचिव लेंगी बैठक

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा आज विभागवार अहम बैठक लेंगी. शर्मा आज विभागवार पेंडेंसियों को खत्म करने और नई भर्तियां के आवेदन जारी करने को लेकर बैठक लेंगी.

Rajasthan news today
मुख्य सचिव लेंगी बैठक

विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

प्रदेश में लगातार हो रहे सांप्रदायिक दंगों और दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद आक्रोश जताएंगे. घटनाओं के विरोध में आज विहिप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Rajasthan news today
विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

राजस्थान: आज से शुरू होगी वन्यजीव गणना 2022

राजस्थान में आज से वन्यजीव गणना 2022 शुरू होगी. आज सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक वन्यजीव गणना चलेगी. वाटर होल पद्धति पर वन्यजीव गणना की जाएगी. जयपुर के झालाना, गलता- आमागढ़ और नाहरगढ़ जंगल में गणना होगी.

Rajasthan news today
राजस्थान: आज से शुरू होगी वन्यजीव गणना 2022

मौसम अपडेट: राजस्थान के 8 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों मे येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज झुंझुनू, सीकर, अलवर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन, धूल भरी आंधी और अचानकर तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही जैसलमेर और चूरू जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना जताई है.

Rajasthan news today
राजस्थान के 8 जिलों में येलो अलर्ट

आज चार दिवसीय दौरे पर जमैका पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद चार दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए जमैका पहुंचे. उनके नॉर्मन मैनले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, किंग्स्टन पर उतरते ही जोरदार स्वागत हुआ और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. राष्ट्रपति 15 से 21 मई तक दो कैरिबियाई देशों के दौरे पर हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद भारत के ऐसे पहले राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं जो इन देशों की यात्रा कर रहे हैं. राष्ट्रपति जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी यहां संबोधित करेंगे.

Rajasthan news today
जमैका पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पीएम मोदी आज नेपाल दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध अद्वितीय हैं. प्रधानमंत्री बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जाएंगे.

Rajasthan news today
पीएम मोदी आज नेपाल दौरे पर

राष्ट्रीय संग्रहालय मनाएगा अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

राष्ट्रीय संग्रहालय 16 से 20 मई, 2022 तक नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 मनाएगा.

Rajasthan news today
राष्ट्रीय संग्रहालय

आप विधायकों की सीएम केजरीवाल के साथ बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अतिक्रमण विरोधी अभियान पर आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान शाहीन बाग, मदनपुर खादर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी, करोल बाग, ख्याला और लोधी कॉलोनी समेत दिल्ली के कई और इलाकों में तीनों स्थानीय निकायों की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक बैठक सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे शुरू होगी.

Rajasthan news today
आप विधायकों की सीएम केजरीवाल के साथ बैठक

IPL 2022: दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच 16 मई को आईपीएल-2022 का 64वां मैच खेला जाना है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन 12 में से 6 मैच अपने नाम कर लिए हैं, जबकि पंजाब किंग्स का भी ठीक यही हाल है, लेकिन नेट रनरेट के चलते दिल्ली की टीम अंकतालिका में पंजाब से ऊपर है. दिल्ली की कोशिश इस मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को अधिक प्रबल बनाने की होगी. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Rajasthan news today
IPL 2022: दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.