ETV Bharat / city

वक्फ बोर्ड की 100 से ज्यादा कमेटियों में होगा बदलाव, कई अहम मुद्दों पर चर्चा : खानू खान बुधवाली

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:38 PM IST

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड दफ्तर में सोमवार को बोर्ड की बैठक हुई. 10 महीने बाद हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में बोर्ड की 100 से ज्यादा कमेटियों में बदलाव प्रमुख मुद्दा रहा.

Rajasthan Muslim Waqf Board meeting, jaipur news
राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की बैठक ...

जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड दफ्तर में सोमवार को बोर्ड बैठक हुई. 10 महीने बाद हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक में 100 से अधिक कमेटियों में बदलाव प्रमुख मुद्दा रहा. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के दफ्तर में बोर्ड मीटिंग चेयरमैन डॉ. खान खान बुधवाली के अध्यक्षता में हुई. खानू खान बुधवाली ने बताया कि बैठक में अब तक वक्फ बोर्ड की ओर से जो भी काम किया गया है, उसकी जानकारी दी गई. साथ ही कमेटियों को बदलने पर भी चर्चा की गई.

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड दफ्तर में बोर्ड बैठक हुई...

मीडिया से रूबरू होते हुए खानू खान बुधवाली ने बताया कि जहां-जहां बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सेंटर चल रहे हैं, वहां विद्यार्थियों को किताबें आदि उपलब्ध कराई जाएंगी. प्राइवेट से कॉन्ट्रैक्ट करके बच्चों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि उदयपुर में एक बहुत बड़ी जमीन का विवाद चल रहा था, उसके लिए भी चार सदस्यों की कमेटी बनाई है. इस विवाद को निपटाने की साथ ही, उसके विकास के बारे में निर्णय करेगी.

पढ़ें: सरकार ने 4 जनवरी को शिक्षण संस्थान खोलने की आज्ञा नहीं दी तो 11 जनवरी से खोलेंगे संस्थान: कैलाश चंद शर्मा

उन्होंने बताया कि बोर्ड की खाली पड़ी जमीनों पर चारदीवारी बनवाने के लिए विधायक रफीक खान ने पहले 25 लाख रुपये दिए थे. एक बार फिर उन्होंने 25 लाख रुपए दिये है. बोर्ड की मीटिंग में हॉस्टल, अस्पताल जमीनों के बारे में चर्चा की गई है. गरीब अनाथ बीमार लोगों की किस तरह से मदद की जाए, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति किस तरह से दी जाए, इस पर भी बोर्ड मीटिंग में चर्चा हुई.

खानू खान ने कहा कि 100 से अधिक वक्फ बोर्ड ली कमेटियों में भी बदलाव किया जा रहा है. इन वक्फ बोर्ड की कमेटियों को लेकर स्थानीय लोगों को शिकायतें हैं.झुंझुनू में एक अस्पताल और फतेहपुर में कॉलेज का प्रस्ताव भी आया है. उदयपुर और जोधपुर के भी प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता की इच्छा के अनुसार ही बोर्ड काम करेगा.

पढ़ें: आमजन से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें : अर्जुन लाल मीणा

खानू खान बुधवाली ने कहा कि वक्फ बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि नफे का बजट पेश किया गया है. वक्फ बोर्ड के राजस्व बढ़ाने के लिए खानू खान बुधवाली ने कहा कि जयपुर के घाट गेट उदयपुर भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, झुंझुनू आदि में वक्फ बोर्ड की कमर्शियल जमीने हैं, जिनका डेवलपमेंट कराया जाएगा. साढ़े 4 करोड रुपए से अधिक का वक्फ बोर्ड के बजट पेश किया गया है. वक्फ बोर्ड के दो सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज होने के सवाल पर खानू खान ने कहा कि अगर ऐसा है, तो बोर्ड मीटिंग में उस पर भी चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.