ETV Bharat / city

Corona Positive होने के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS में भर्ती, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के सामने वाले रूम में किए गए शिफ्ट

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 4:14 PM IST

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सा मंत्री को जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रघु शर्मा के रूम के सामने ही पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भी भर्ती हैं.

Health Minister Raghu Sharma, Jaipur news
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कोरोना पॉजिटिव

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बीते कुछ दिनों से डॉ. रघु शर्मा अजमेर दौरे पर थे और अजमेर में ही इस संक्रमण की चपेट में आ गए. ऐसे में उन्हें जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बीते 8 महीने से चिकित्सा विभाग के मुखिया डॉ. रघु शर्मा कोरोना की चुनौती से लड़ते आ रहे हैं और आखिरकार वे खुद भी इस वायरस की चपेट में आ गए. हाल ही में रघु शर्मा अजमेर दौरे पर थे और तबीयत खराब होने के चलते मंत्री रघु शर्मा की जांच की गई तो वे कोविड-19 संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें. बिना सूचना के विवाह करने पर 5 हजार और 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति पर 25 हजार जुर्माना

ऐसे में उन्हें तुरंत अजमेर से जयपुर के RUHS अस्पताल के लिए रवाना कर दिया और अब चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जयपुर के RUHS चल रहा है.

पूर्व और मौजूदा चिकित्सा मंत्री दोनों ही पॉजिटिव

इससे पहले भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जहां उनका इलाज RUHS अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में अब कालीचरण सराफ और मौजूदा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा दोनों ही RUHS अस्पताल में भर्ती हो गए हैं और दोनों को अस्पताल की दसवीं मंजिल पर रखा गया है और RUHS में दोनों नेताओं के रूम भी आमने-सामने ही है.

सतीश पूनिया ने किया ट्वीट

  • प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री @RaghusharmaINC जी के #COVID19 पॉजिटिव होने का समाचार मिला, मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ होकर पुनः जनसेवा के कार्य करे एवं राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश को कोरोना के संक्रमण से बचाएं।

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि रघु शर्मा कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने जन सेवा के कार्य करें और राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश को कोरोना के संक्रमण से बचाएं. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्विटर के माध्यम से चिकित्सा मंत्री के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी रघु शर्मा के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

सुविधाओं का किया निरीक्षण

वहीं चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का इलाज आरयूएचएस अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में पॉजिटिव होने के बावजूद उन्होंने अस्पताल पहुंचते ही पूरे अस्पताल का दौरा किया और किस तरह की सुविधाएं आरयूएचएस कोविड सेंटर पर दी जा रही है

Last Updated :Nov 23, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.