ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 17 जनवरी तक लखनऊ दौरे पर, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में होंगे शामिल

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 10:33 AM IST

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी बुधवार से 17 जनवरी तक लखनऊ दौरे पर रहेंगे.  वे लखनऊ में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सातवें सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे हैं.

डॉक्टर सीपी जोशी, CP Joshi on Lucknow tour, जयपुर न्यूज, jaipur news
सीपी जोशी लखनऊ दौरे पर

जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी बुधवार से 17 जनवरी तक लखनऊ प्रवास पर रहेंगे. जोशी लखनऊ में हो रहे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के सातवें सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वे जोशी विधानसभा में किए गए नवाचारों की जानकारी साझा करेंगे.

सीपी जोशी लखनऊ दौरे पर

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा में 17 जनवरी तक चलेगा. डॉक्टर सीपी जोशी के साथ इस संसदीय सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा के सचिव प्रमील कुमार माथुर भी शिरकत करेंगे. आगामी 18 जनवरी को डॉक्टर सीपी जोशी का जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. सम्मेलन में देश की विभिन्न राज्यों की विधानसभा अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे. जो अपने-अपने राज्यों में विधानसभा में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी साझा करेंगे.

यहां भी पढ़ें. Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र

संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कई अहम सुझाव भी इस सम्मेलन के जरिए सामने आएंगे. डॉक्टर सीपी जोशी के राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान विधानसभा में कई नवाचारों की शुरुआत हुई है. जिसमें विधानसभा परिसर में डिजिटल म्यूजियम व लाइब्रेरी की नींव रखी गई और विधानसभा की कार्यवाही को पूरी तरह ऑनलाइन करने के साथ अहम कदम भी उठाया गया है.

Intro:आज से 17 जनवरी तक लखनऊ दौरे पर रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सातवें सम्मेलन में करेंगे शिरकत

जयपुर (इन्ट्रो)
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी आज से 17 जनवरी तक लखनऊ प्रवास पर रहेंगे जोशी लखनऊ में हो रहे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के सातवें सम्मेलन में शिरकत करेंगे यह सम्मेलन लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा में 17 जनवरी तक चलेगा। डॉक्टर सीपी जोशी के साथ इस संसदीय सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा के सचिव प्रमील कुमार माथुर भी शिरकत करेंगे। आगामी 18 जनवरी को डॉक्टर सीपी जोशी का जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

सम्मेलन में देश की विभिन्न राज्यों की विधानसभा अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे जो अपने-अपने राज्यों में विधानसभा में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी साझा करेंगे। साथ ही संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कई अहम सुझाव भी इस सम्मेलन के जरिए सामने आएंगे। गौरतलब है कि डॉक्टर सीपी जोशी के राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान विधानसभा में कई नवाचारों की शुरुआत हुई है। जिसमें विधानसभा परिसर में डिजिटल म्यूजियम व लाइब्रेरी की नींव रखी गई और विधानसभा की कार्यवाही को पूरी तरह ऑनलाइन करने के साथ अहम कदम भी उठाया गया है।

(Edited vo pkg)





Body:(Edited vo pkg)


Conclusion:
Last Updated : Jan 15, 2020, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.