ETV Bharat / city

राजस्थान के इतिहास में सबसे कमजोर सरकार है मौजूदा गहलोत सरकार- सतीश पूनिया

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 2:19 PM IST

Rajasthan latest hindi breaking news
Rajasthan latest hindi breaking news

14:16 December 25

सीएम की प्रेस वार्ता पर सतीश पूनिया का बयान

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा- राजस्थान के इतिहास में सबसे कमजोर सरकार है मौजूदा गहलोत सरकार
  • कहा- खंडित अनुग्रहित और अंतर कलह में डूबी सरकार है अशोक गहलोत सरकार
  • राजस्थान में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, मेरे विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं के भरोसे ही चल रहा है विकास- पूनियां
  • राजनीति में शब्दों की मानहानि बहुत आसान है वही काम करते हैं अशोक गहलोत
  • कांग्रेस के परिवार का झगड़ा लेकिन पड़ोसी पर लगाते हैं आरोप -पूनियां
  • सबके सामने प्रमाण हैं कि कांग्रेस का झगड़ा कर रहा है 
  • गहलोत सरकार के विरोध में हमारी कोई भूमिका नहीं
  • सरकार तोड़ने का बीजेपी पर लगा रहे आरोप बेबुनियाद हैं -सतीश पूनिया

14:16 December 25

सरकार के दो साल, गोविंद डोटासरा का बयान

  • सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस गोविंद डोटासरा ने कहा
  • 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के दिन कांग्रेस का कार्यकर्ता नेता मंत्री विधायक सब एक दिन जय जवान जय किसान नारा बोलते हुए किसानों के साथ प्रदेश में किसान संवाद कार्यक्रम चलाएंगे

13:11 December 25

भरतपुर

  • पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुँचे भरतपुर
  • महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस कार्यक्रम में लेंगे भाग
  • थोड़ी देर में शुरू होगा कार्यक्रम

12:59 December 25

सीएम गहलोत होंगे मीडिया से रूबरू

  • दो वर्षा का कार्यकाल पूरा
  • सीएम गहलोत होंगे मीडिया से रूबरू
  • मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई प्रेस वार्ता

12:21 December 25

उदयपुर से बड़ी खबर

Rajasthan latest hindi breaking news
5 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद फंदे से झूला युवक
  • उदयपुर-खेरवाड़ा क्षेत्र के रोबिया गांव में एक युवक ने परिवार के 5 जनों की हत्या कर खुद भी किया सुसाइड
  • सूचना पर खेरवाड़ा पुलिस पहुंची मौके पर
  • परिवार में आंतरिक कलह की बात आ रही है सामने
  • जिला पुलिस अधीक्षक भी पहुंच रहे मौके पर

11:43 December 25

जोधपुर में आग

  • सालावास से बोरानाड़ा जाने वाली रोड पर एक फेक्ट्री मे आग लगी
  • अग्निशमन विभाग की दमकलें पहुंची मौके पर आग बुझाने

11:25 December 25

बीकानेर से बड़ी खबर

  • पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट
  • ब्लैक फंगस को बीमारी आई सामने
  • डायबिटीज रोगी को दिये थे स्टेरॉयड
  • कोविड इलाज के लिए दी थी दवा
  • अब निकालनी पड़ रही है आंख
  • बीकानेर में भी अब तक एक दर्जन मिले रोगी

11:20 December 25

नागौर के खींवसर में मर्डर

  • खींवसर में युवक की हत्या
  • खींवसर पदमसर चौराहा के शराब ठेके के पास हुई हत्या
  • देर रात युवक की हुई हत्या
  • मृतक खींवसर निवासी सहीराम चौकीदार बताया जा रहा है
  • सूचना मिलने के बाद खींवसर थानाधिकारी व डिप्टी पहुंचे मौके पर
  • FSL टीम पहुंची मौके पर
  • घटनास्थल पर बड़ी संख्या में परिजन सहित ग्रामीण एकत्रित
  • फिलहाल पुलिस जुटी मामले की जांच में

11:19 December 25

कोटा से बड़ी खबर

  • लंदन से कोटा लौटे लोगों की कोरोना जांच से जुड़ी बड़ी खबर
  • 17 लोगों सहित कुल 24 परिजनों की स्वास्थ्य विभाग ने करवाई थी जांच
  • सभी 24 लोगों की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने ली राहत भरी सांस
  • शेष 4 लोगों के आज लिए जांएगे सैम्पल
  • एहतियातन सभी को रखा जाएगा क्वारेन्टीन
  • 5 दिन बाद सभी के टेस्ट किये जायेंगे रिपीट
  • राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी के आधार पर चल रही कार्यवाही
  • यूके में मिला था कोरोना का 70 प्रतिशत तेजी से फैलने वाला नया स्ट्रेन

09:22 December 25

जयपुर से बड़ी खबर

  • चिकित्सा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को जारी किया अलर्ट
  • 23 और 24 दिसंबर को यूके से आए 811 लोगों की भेजी सूची
  • सर्वाधिक 333 यात्री राजधानी जयपुर में यूके से आए हुए चिन्हित
  • अजमेर 70 , अलवर 48 , बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 7, भरतपुर 2
  • भीलवाड़ा 12, बीकानेर 13 , बूंदी 6, चूरू 22 , दौसा 4 ,  
  • धौलपुर 4, जैसलमेर 2 , जालोर 1 , झालावाड़ 4 , झुंझुनूं 24 ,जोधपुर 73 ,
  • कोटा 38, नागौर 9 , पाली 3, राजसमंद 2, सीकर 9 , सिरोही 2 ,  
  • टोंक 5 , उदयपुर 43 और 35 यात्री ऐसे चिन्हित जिनके एड्रेस नहीं उपलब्ध
  • इन ब्रिटेन से आने वाले प्रत्येक यात्री पर विशेष निगरानी के निर्देश
  • RTPCR नेगेटिव आने के बावजूद ऐसे सभी यात्रियों को 7 दिन तक रखा जाए क्वॉरेंटाइन
  • इस दौरान यात्रियों का एक बार फिर से कराया जाए कोरोना टेस्ट
Last Updated : Dec 25, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.