ETV Bharat / city

राजस्थान में 37 आरएएस का तबादला

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:38 PM IST

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

22:36 September 30

37 आरएएस के तबादले

21:55 September 30

जयपुरः डिस्कॉम में तबादलों का दौर जारी

करीब 100 से अधिक मंत्रालयिक कार्मिक और हेल्पर्स के तबादले

डिस्कॉम के मुख्य कार्मिक अधिकारी राकेश शर्मा ने जारी किया आदेश

मंत्रालयिक संवर्ग में 44 और हेल्पर संवर्ग में 61 कार्मिकों के तबादले

20:51 September 30

इटावा (कोटा): असंतुलित होकर पुलिया से कूदी क्रूजर कार  

ढिबरी कालीसिंध नदी की है घटना  

घटना में क्रूजर में सवार आधा दर्जन सवारियां हुई घायल  

घायल सवारियों को इटावा अस्पताल में कराया भर्ती  

क्रूजर गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा  

गनीमत रही टल गया बड़ा हादसा नही हुआ कोई हताहत

19:21 September 30

उदयपुरः कोर्ट में पेशी पर लाया गया आरोपी फरार

कोटड़ा थाने से छोटा मेवाती उर्फ सरफराज को लाया गया था पेशी पर,

 कई संगीन वारदातों में लिप्त रहा है आरोपी, 

पुलिस ने जिलेभर में कराई नाकाबंदी, 

पुलिस की विभिन्न टीमें कर रही है आरोपी की तलाश

17:48 September 30

जेसी बोस हॉस्टल सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण  

आरोपी राम निवास को अदालत ने किया दोषमुक्त

मामले में वर्ष 2012 और वर्ष 2015 में मिल चुकी है आठ अभियुक्तों को सजा  

नरेन्द्र कस्वां, संदीप दहिया, ओपी बेनीवाल, कोर सिंह,  

महेन्द्रप्रताप भाकर, सहसकरण बिश्नोई, शिवदयाल सिहाग एवं  

सुरजीत यादव को मिल चुका है 10 साल का कारावास

17:47 September 30

जयपुरः अलवर धौलपुर पंचायत राज चुनाव 2021

भाजपा ने की चुनाव प्रभारी सह प्रभारी और प्रदेश समन्वयक ओ की घोषणा

17:46 September 30

सिरोहीः  आबूरोड एडीजे का हत्या के मामले में फैसला

आरोपी को आजीवन कारावास

आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में 2019 के मामले में आया फैसला

न्यायाधीश अंकित रमन ने सुनाया फैसला

आरोपी लालाराम दोषी करार,

अपर लोक अभियोजक हसीब सिद्दीकी ने की पैरवी

17:46 September 30

जयपुरः इस बार भी दीपावली पर नही होगी आतिशबाजी

गृह विभाग ने आतिशबाजी करने और बेचने पर लगाई रोक

एक अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक रहेगी रोक  

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मध्यनजर लगी रोक

16:10 September 30

हनुमानगढ़ः पीलीबंगा में महिला एएसआई इंद्रा ट्रैप

वकीलों की ड्रेस में आई एसीबी टीम ने की कार्रवाई

गंगानगर एसीबी की कार्रवाई

16:10 September 30

जयपुरः बीवीजी कंपनी को बकाया भुगतान से जुड़ा मामला, आरोपी राजाराम को मिली हाइकोर्ट जमानत

जस्टिस पीएस भाटी ने दिए आदेश

राजाराम की जमानत याचिका दिए आदेश

तत्कालीन मेयर सौम्या गुर्जर का पति है राजाराम

16:09 September 30

जयपुरः RSLDC घूसकांड मामला, मामले में आज IAS नीरज के पवन से हुई पूछताछ

एसीबी मुख्यालय बुलाकार अनुसंधान अधिकारी ने की पूछताछ

पूरे मामले को लेकर नीरज के पवन के बयान हुए आज दर्ज

नीरज के पवन के मोबाइल को भेजा गया है CFSL

15:41 September 30

झालावाड़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल के  दलाल को किया ट्रैप,

मुक़दमे में राजीनामे के लिए मांगी थी घूस,  

ACB के ASP भवानी शंकर मीणा ने की कार्रवाई,

फिलहाल थाने से फरार है कॉन्स्टेबल

15:40 September 30

जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया की प्रेस वार्ता शुरू

प्रदेश सरकार को 17 दिसंबर को 3 साल पूरे होंगे

कांग्रेस सरकार का एक जन घोषणा पत्र भी है, और चुनावी सभा के भाषण भी है

गहलोत सरकार का आना और वादाखिलाफी से हुआ

सरकार ने घोषणा पत्र में लोगों को सुरक्षा देने की बात कही थी आज राजस्थान सर्वाधिक अपराधों की राजधानी बन गया है -पूनिया

14:17 September 30

जयपुर: ईदगाह इलाके में सामने आया फूड पॉइजनिंग का मामला

जयपुर: ईदगाह इलाके में सामने आया फूड पॉइजनिंग का मामला 

दो बच्चों की हुई मौत 

जयपुर के ईदगाह इलाके के इमाम चौक का बताया जा रहा पूरा मामला 

बच्चों के शवों को भिजवाया गया एसएमस अस्पताल 

पोस्टमार्टम करने की हो रही कार्रवाई

एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा, गलता थाना अधिकारी सतीश चंद्र सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद

14:17 September 30

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा, हमीमुद्दीन कोटडा कोर्ट ने सुनाई चार्ज

अजमेर. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा,  हमीमुद्दीन कोटडा कोर्ट ने सुनाई चार्ज  

28 नवंबर को होगी अगली पेशी

अगली पेशी पर कोर्ट में गवाहों के होंगे बयान

इरफान अहमद पर पहले सुनाई जा चुके हैं चार्ज

11:29 September 30

सीएम गहलोत ने PM मोदी से जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोलने का किया आग्रह

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत का संबोधन

राजस्थान में 33 जिलों में से 30 जिलों में  मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है 

15 जिलों में कॉलेज चल रहे

गहलोत ने जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोलने का किया आग्रह

पीएम मोदी से किया आग्रह

हमने आयुष्मान योजना का किया विस्तार

गहलोत ने कहा- प्रदेश ने कोरोना में किया बेहतर

11:22 September 30

जयपुर: मदरसा पैराटीचर का सिविल लाइन फाटक पर धरना प्रदर्शन मामला

जयपुर: मदरसा पैराटीचर का सिविल लाइन फाटक पर धरना प्रदर्शन मामला 

रात को 8:00 बजे तक का दिया राजस्थान सरकार को समय 

अगर आज 8:00 बजे तक नहीं किया जाता है नियमितीकरण प्रमाण पत्र तो दांडी यात्रा की होगी वापस शुरुआत 

फिलहाल प्रदर्शनकारियों से पुलिस अधिकारी नवाब खान और सोहेल राजा कर रहे समझाइश 

राजीव गांधी मदरसा पैराटीचर, राजस्थान मदरसा पैरा टीचर्स, शिक्षाकर्मी सहित अन्य लोगों ने दिया सिविल लाइन फाटक इलाके में धरना

11:13 September 30

सीएम गहलोत ने PM मोदी से जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोलने का किया आग्रह

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का संबोधन

कहा- राजस्थान के युवाओं को ट्रेनिंग के माध्यम से रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा

विकास को स्वास्थ्य से जोड़ने की शुरुआत PM मोदी ने की है

PM मोदी को सरकार चलाने का 20 साल का अनुभव हो गया है

गुजरात मे PM मोदी ने मां अमृतम योजना शुरू की थी

आयुष्मान भारत योजना में 2 करोड़ लोगों को लाभ मिला

एनिवेयर, एवरिवेहर मोदी केयर-मांडविया

11:05 September 30

राजस्थान को हैल्दी सौगात, दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Rajasthan latest breaking news
कार्यक्रम की शुरुआत

जयपुर: राजस्थान को हैल्दी सौगात

4 नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी जाएगी

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, मंत्री रघु शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा, सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद

दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की हुई शुरुआत

CM अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे भी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी भी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, अर्जुन मेघवाल, भूपेंद्र यादव भी वर्चुअल जुड़े

10:00 September 30

बीकानेर: कार्यवाहक RTO ज्ञानदेव विश्वकर्मा का तबादला

बीकानेर: कार्यवाहक RTO ज्ञानदेव विश्वकर्मा का तबादला

कोटा किया गया तबादला

ओमप्रकाश मारू होंगे बीकानेर के नए RTO

पाली से बीकानेर हुआ तबादला

08:54 September 30

राजस्थान में 37 आरएएस का तबादला

बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों का दिल्ली जाने का मामला 

मुख्य सचेतक महेश जोशी और मंत्री प्रताप सिंह ने कहा 

सभी छह विधायक कांग्रेस के और कांग्रेस उनके साथ हर हाल में रहेगी खड़ी  

विधायक रफीक खान ने कहा कि क्या अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कानून हो सकते हैं 

जब गोवा में किसी पार्टी के सदस्य भाजपा में शामिल हो तो वह सही

अगर राजस्थान में बसपा के विधायक कांग्रेस में शामिल हो तो वह गलत एक देश में दो कानून नहीं हो सकते

Last Updated :Sep 30, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.