ETV Bharat / city

सवाईमाधोपुरः रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज में बाघ टी-3 के घायल होने की खबर

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 8:15 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 11:14 PM IST

breaking news 26 march
26 मार्च की खबरें

23:13 March 26

सवाईमाधोपुरः रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज में बाघ टी-3 के घायल होने की खबर

  • सवाईमाधोपुरः रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज से खबर
  • बाघ टी-3 के घायल होने की खबर
  • सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी
  • कुछ दिन पूर्व बाघ टी-96 और T-3 में हुआ था संघर्ष,
  • अब शिकार के पास बाघ की फोटो कैप्चर के लिए CCTV कैमरे लगाए

22:53 March 26

भरतपुरः जयपुर से बयाना आ रही लोक परिवहन बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना

  • भरतपुरः जयपुर से बयाना आ रही लोक परिवहन बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर
  • बस में सवार करीब 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना
  • सूचना पर खेड़ली मोड़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर
  • जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित खेड़ली मोड़ पर हुआ था हादसा

22:52 March 26

मुख्यमंत्री का 30 मार्च को होगा चुनावी दौरा

  • मुख्यमंत्री का 30 मार्च को होगा चुनावी दौरा
  • प्रभारी महासचिव अजय माकन, प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं सचिन पायलट के साथ करेंगे तीनो विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
  • चारों नेता हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे सुजानगढ़, दोपहर एक बजे सहाड़ा और 3 बजे राजसमन्द में करेंगे चुनाव सभाओं को संबोधित

22:50 March 26

सहाड़ा विधानसभा सीट को लेकर सीएम गहलोत के निवास पर हुई विस्तार से चर्चा

  • सहाड़ा विधानसभा सीट का उपचुनाव
  • कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एकजुट
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर हुई विस्तार से चर्चा
  • प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा
  • प्रभारी मंत्री डॉ रघु शर्मा, धर्मेंद्र राठौड़, रामलाल जाट, रामपाल शर्मा एवं धीरज गुर्जर सहित बड़े नेताओं में बनी सहमति
  • प्रत्याशी के चयन में भी बनी आम सहमति

22:09 March 26

  • अलवरः भिवाड़ी के किशनगढ़बास थाना प्रभारी विक्रम सिंह व खुशखेड़ा थानाप्रभारी रामाशंकर को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने किया लाइन हाजिर

22:08 March 26

अलवर के भिवाड़ी में एसीबी की कार्रवाई, फूलबाग थाने का सब इंस्पेक्टर ट्रैप

  • अलवर के भिवाड़ी में एसीबी की कार्रवाई, फूलबाग थाने का सब इंस्पेक्टर ट्रैप
  • साथ में एक कांस्टेबल को भी किया गया ट्रैप, पांच हजार की रिश्वत लेते किया गया ट्रैप
  • सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह, कांस्टेबल शांति लाल को किया ट्रैप, फूलबाग थाने में एसीबी की कार्रवाई फिलहाल जारी।

22:08 March 26

जयपुरः कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और ज़ुबैर खान को बनाया प्रभारी

  • जयपुरः कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और ज़ुबैर खान को बनाया प्रभारी
  • उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संचालन और समन्वय के लिए प्रभारी बनाया
  • कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दी जिम्मेदारी

22:07 March 26

जोधपुरः जिले के बालेसर क्षेत्र में 12 साल की मासूम के साथ गैंग रेप की सूचना

  • जोधपुरः जिले के बालेसर क्षेत्र में 12 साल की मासूम के साथ गैंग रेप की सूचना
  • बालेसर एसएचओ दीपसिंह पीड़िता को लेकर आये अस्पताल
  • 5 जनों द्वारा गैंगरेप किये जाने का आरोप
  • पीड़िता के साथ मारपीट भी होना भी आया सामने
  • मेडिकल कराने में जुटी पुलिस

22:06 March 26

जयपुरः रिंग रोड पर अब गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, NHAI एक अप्रेल से रिंग रोड पर लगने वाली टोल की दरों में करेगा बढ़ोतरी

  • जयपुरः रिंग रोड पर अब गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा ,
  • NHAI एक अप्रेल से रिंग रोड पर लगने वाली टोल की दरों में करेगा बढ़ोतरी ,
  • 5 से लेकर 10 रुपए तक की होगी बढ़ोतरी मासिक पास वाले वाहन मालिकों को अधिक देने  होंगे 60 से लेकर 200 रुपए,
  • एक ही दिन में आना-जाना करने वाले लोगो को देने होंगे 5 रुपए अधिक ,
  • कार, जीप, वैन चालकों को 50 रुपए, मिनी बस व मिनी ट्रक चालकों को 80 की जगह 85 रुपए और बड़ी बसों व दो चक्के वाले ट्रकों को 170 की जगह 175 देने होंगे अधिक ,
  • तीन चक्के वाले कॉमर्शियल वाहनों को लगेंगे 185 की जगह 195 रुपए ,
  • बसों व दो चक्के वाले ट्रकों को 185 की जगह देने होंगे 190 रूपए
  • और तीन चक्के वाले कॉमर्शियल वाहनों को 200 की जगह 205 रुपए

22:06 March 26

जयपुरः राजधानी में लूट की वारदात, जवाहर नगर थाना इलाक़े की है घटना

  • जयपुरः राजधानी में लूट की वारदात
  • जवाहर नगर थाना इलाक़े की है घटना
  • एसीबी अधिकारी बनकर की लूट की वारदात
  • डरा धमकाकर 20 लाख रुपये लूटकर बदमाश हुए फ़रार घटना के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस जुटी जांच में

19:39 March 26

राजस्थान कांग्रेस ने आज दिल्ली भेजे विधानसभा की तीन सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम

  • राजस्थान कांग्रेस ने आज भेजे दिल्ली को नाम,
  • कांग्रेस के उपचुनाव के सम्भावित उम्मीदवार
  • सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल नाम तय
  • राजसमंद से तनसुख बोहरा
  • सहाड़ा से राजेन्द्र त्रिवेदी
  • सूत्रों के हवाले से खबर
  • पीसीसी ने AICC को सिंगल नामों के भेजे पैनल
  • अब एआईसीसी को तय करना है अंतिम नाम
  • आज रात या कल हो सकता है नामों की घोषणा

19:39 March 26

फोन टैपिंग मामले में सियासत भड़की, डोटासरा के बयान पर कटारिया ने किया पलटवार

  • फोन टैपिंग मामले में सियासत भड़की
  • गोविंद डोटासरा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी किया पलटवार
  • सरकार पर लगाया गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग का आरोप
  • रामलाल शर्मा ने कहा सरकार कांग्रेस के उन विधायकों की भी वॉइस सैंपल लेकर कराएं जांच

19:38 March 26

दिल्ली में एफआईआर के बाद राजस्थान में हलचल तेज

  • दिल्ली में एफआईआर के बाद राजस्थान में हलचल तेज
  • बीते 4 घंटे से मुख्यमंत्री आवास पर चल रही डोटासरा और मुख्यमंत्री की वार्ता
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस करने मुख्यमंत्री आवास से आए बाहर फिर वापस गए मुख्यमंत्री आवास में

19:38 March 26

  • सचिवालय सेवा के छह अधिकारियों के तबादले

19:37 March 26

जयपुरः नगर निगम में ACB की कार्रवाई, राजस्व अधिकारी 30 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

  • जयपुरः नगर निगम में ACB की कार्रवाई,
  • राजस्व अधिकारी 30 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप,
  • ACB DG बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई

19:37 March 26

सिरोहीः बरलूट में बहुचर्चित सच्चियाव माता मंदिर चोरी का हुआ खुलासा

  • सिरोहीः बरलूट में बहुचर्चित सच्चियाव माता मंदिर चोरी का हुआ खुलासा
  • बरलूट पुलिस ने मंदिर में चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
  • उदयपुर के लोहरचा निवासी जगदीश गरासिया को किया गिरफ्तार,
  • तीन महीने पहले हुई थी वारदात,
  • चोरो ने मंदिर के दानपात्र से 70 हज़ार की नकदी की थी पार

19:37 March 26

जयपुरः राजधानी जयपुर में आज फिर कोरोना विस्फ़ोट

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में आज फिर कोरोना विस्फ़ोट
  • 140  नए संक्रमित आज हुए जयपुर में दर्ज
  • सबसे अधिक 15 केस मानसरोवर
  • विद्याधरनगर 11,मालवीय नगर 10 संक्रमित दर्ज

19:36 March 26

जयपुरः नगर निगम में एसीबी की कार्रवाई

  • जयपुरः नगर निगम में एसीबी की कार्रवाई
  • रेवेन्यू ऑफिसर पर एसीबी का शिकंजा

19:36 March 26

कोटा में हुई हिस्ट्रीशीटर जीतू हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी सुनील पांचाल दौसा में गिरफ्तार

  • कोटा में हुई हिस्ट्रीशीटर जीतू हत्याकांड मामले में अपडेट
  • हत्याकांड में नामजद आरोपी सुनील पांचाल दौसा में गिरफ्तार
  • आरोपी सुनील पांचाल ने पुलिसकर्मी को पर चलाई गोली
  • एएसआई हरिसिंह के पैर में गोली मारकर हो रहा था फरार

19:35 March 26

सिरोहीः बाइक स्लिप होने से घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत

  • सिरोहीः बाइक स्लिप होने से महिला हुई घायल
  • घायल महिला की उपचार के दौरान हुई मौत
  • पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में
  • मृतक महिला खाखरवाडा की है निवासी
  • सरूपगंज थाना क्षेत्र के खाखरवाडा रोड पर हुआ हादसा

19:35 March 26

राजसमंदः हर्षवर्धन सिंह राठौड़ बने बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

  • राजसमंद हर्षवर्धन सिंह राठौड़ बने बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष
  • आज हुए चुनाव में हासिल की जीत,
  • चुनाव में राठौड़ समेत चार प्रत्याशी थे मैदान में

19:34 March 26

रीट परीक्षा की तारीखों को लेकर बनी कमेटी ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट

  • रीट परीक्षा की तारीखों को लेकर बनी कमेटी ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट,
  • रात तक सीएम कर देंगे इसपर फैसला

17:49 March 26

अलवर में एक बार फिर शर्मसार हुई खाकी, पुलिसकर्मी ने किया कोचिंग छात्रा से रेप

  • अलवर में एक बार फिर शर्मसार हुई खाकी, पुलिसकर्मी ने किया कोचिंग छात्रा से रेप
  • अलवर में फिर एक पुलिसकर्मी ने रेप जैसी वारदात को अंजाम देकर खाकी को शर्मसार कर दिया है,
  • पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है

17:48 March 26

अलवर के नीमराणा में महिला दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, महिला की हुई मौत

  • अलवर के नीमराणा में महिला दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला की हुई मौत
  • बालक-बालिका बचे, गृह क्लेश के चलते महिला ने उठाया कदम।
  • मांढ़ण थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव की घटना, पुलिस प्रशासन पहुंचा मोके पर

17:47 March 26

अलवरः कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर ओर उसकी गर्लफ्रेंड जिया के मामले में चालान पेश

  • अलवरः कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर ओर उसकी गर्लफ्रेंड जिया के मामले में चालान पेश
  • बहरोड़ पुलिस ने एसीजेएम कोर्ट में किया चालान पेश
  • बहरोड़ थाने से पपला फरारी मामले में 35 आरोपीयो की हो चुकी है गिरफ्तारी
  • कोर्ट में आरोपीयो के खिलाफ चल रहा ट्रायल

17:47 March 26

  • जयपुर एयरपोर्ट पर लगी लम्बी लाइन ,
  • अराइवल गेट पर लगी लम्बी लाइन,
  • 1 साथ 2 फ्लाइट आने से लगी लाइन ,
  • सभी यात्रियों की अच्छी तरह नहीं जाँची जा  रही कोरोना की रिपोर्ट,
  • एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या के मुकाबले कम हे चिकित्सा विभाग के कर्मचारी,
  • 4 कर्मचारी ही मौजूद चिकिस्ता विभाग के ,
  • जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 4800 से ज्यादा आते बाहरी राज्यों से यात्री ,

17:46 March 26

सिरोहीः एक बाड़े में लगी आग

  • सिरोहीः एक बाड़े में लगी आग
  • सरूपगंज कस्बे के रेबरीवास की घटना
  • बाड़े में रखे सूखे चारे में लगी आग,
  • सूचना मिलते ही सरूपगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
  • स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस कर रही आग बुझाने के प्रयास,
  • आग लगने के कारणो का नही हुआ खुलासा

17:44 March 26

  • सिरोहीः उत्पाती युवको द्वारा बस मे तोड़फोड़ की सूचना
  • आबूरोड के किवरली का मामला
  • तीन लोगो ने कि तोड़फोड़
  • सदर पुलिस मोके के लिए हुई रवाना
  • साइट को लेकर बताया जा रहा है विवाद

17:43 March 26

चूरूः वन विभाग की कारवाई, वन विभाग की 12 हैक्टेयर भूमि को करवाया अतिक्रमण से मुक्त

  • चूरूः  वन विभाग की कारवाई
  • वन विभाग की 12 हैक्टेयर भूमि को करवाया अतिक्रमण से मुक्त
  • क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी के नेतृत्व में हुई कारवाई
  • कोतवाली थाना पुलिस सहित भारी पुलिस का जाब्ता रहा तैनात।

17:43 March 26

उदयपुरः झाड़ोल में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, क्षेत्र में एक साथ 23 कोरोना संक्रमित

  • उदयपुरः झाड़ोल में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट
  • क्षेत्र में एक साथ 23 कोरोना संक्रमित
  • झाड़ोल बालक एवं बालिका छात्रावास में मिले संक्रमित बच्चे
  • पिछले दिनों चिकित्सा विभाग ने करवाई थी रेंडम सैंपली चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर

17:42 March 26

जयपुरः परिवहन आयुक्त रवि जैन ली अधिकारियो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग

  • जयपुरः परिवहन आयुक्त रवि  जैन ली अधिकारियो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग ,
  • ग्रामीण परिवहन बस सेवा को शुरू करने को लेकर ली मीटिंग ,
  • Vc में परिवहन विभाग और रोडवेज के जुड़े अधिकारी
  • जैन ने सभी अधिकारियो को दिए निर्देश ,
  • संबंधित अधिकारियों को बस सेवा से वंचित ग्राम पंचायत के लिए योजना बनाने के दिए निर्देश,
  • जैन ने कँहा ग्रामीणों के लिए परिवहन की सुविधा देना विभाग की प्राथमिकता,
  • मुख्यमंत्री ने ग्रामीण बस सेवा को लेकर  की थी बजट में घोषणा
  • परिवहन सेवा  से जुड़ेंगी 6 हजार ग्राम पंचायत

17:42 March 26

भरतपुरः नदबई में बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में विधायक जोगिंदर अवाना ने दिया बयान

  • भरतपुरः नदबई में बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में विधायक जोगिंदर अवाना ने दिया बयान
  • कहा बालिका के साथ हुई दरिंदगीपूर्ण घटना
  • आरोपी को मिले सख्त से सख्त सजा
  • भविष्य में कोई नहीं करे इस तरह की घटना की हिम्मत
  • विधायक अवाना ने की मुख्यमंत्री से बात
  • अवाना ने कहा, सरकार की ओर से पीड़िता के परिजनों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता का प्रयास

17:41 March 26

जयपुरः फोन टैपिंग मामले में गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर गुलाबचंद कटारिया ने किया पलटवार

  • जयपुरः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा फोन टेपिंग मामले में मुकदमा दर्ज कराने का मामला
  • पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का पलटवार
  • कटारिया ने कहा डोटासरा जी इनलीगल फोन टैपिंग कराई आपकी सरकार ने और इसी कारण जाएगी आप की सरकार
  • कहा- आप गजेंद्र सिंह जी को वॉइस सैंपल देने के लिए कहते हैं लेकिन जो लोग तो आपके पास है पुष्पेंद्र सिंह भंवर लाल शर्मा उनका वॉयस सैंपल ले लीजिए और मुकदमा आगे बढ़ाएं
  • कहा- केवल डराने के लिए एसओजी में मुकदमा कराया था दर्ज और फिर ले लिया वापस
  • कटारिया बोले दूसरों के बारे में बोलकर यह गहलोत सरकार बच नहीं सकती
  • जो फोन टैपिंग कराई है वो है कानून की अवहेलना

17:40 March 26

  • राजसमंदः विधानसभा उपचुनाव 2021
  • आज 4 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन
  • मुराद खान - निर्दलीय
  • हितेश शाक्य - right to recall पार्टी
  • अमर सिंह कलुंधा, BTP
  • कमलेश भारती- निर्दलीय

17:39 March 26

दौसाः पुलिस के जवानों पर फायरिंग, आरोपी का पीछा करते समय हुई फायरिंग थाने के एएसआई को लगी गोली

  • दौसा से बड़ी खबर पुलिस के जवानों पर फायरिंग
  • आरोपी का पीछा करते समय हुई फायरिंग थाने के एएसआई को लगी गोली
  • एएसआई हरिसिंह घायल घायल एसआई को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती
  • दो गोली लगने की सूचना गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती एसआई

16:58 March 26

जयपुरः ग्रेटर निगम की समितियों को निरस्त करने का मामला, हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश पर लगाई रोक

  • जयपुरः ग्रेटर निगम की समितियों को निरस्त करने का मामला
  • हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश पर लगाई रोक
  • जस्टिस अशोक गोड़ ने दिए आदेश
  • महापौर सौम्या गुर्जर व अन्य की याचिका पर दिए आदेश

16:58 March 26

जयपुरः CGST चोरों पर केंद्र और राज्य की ईकाइयां लगातार ले रही एक्शन

  • जयपुरः CGST चोरों पर कड़ा एक्शन
  • केंद्र और राज्य की ईकाईयां लगातार ले रही एक्शन
  • 31 मार्च से पहले राजस्व वसूली टारगेट पूरे करने की तैयारी
  • आज कृष्णा एंटरप्राइजेज फर्म पर जीएसटी चोरी को लेकर एक्शन
  • अंकित विजय और मनोज विजय को लिया हिरासत में
  • बड़ी संख्या में काली कमाई के दस्तावेज जब्त
  • आरोपियों को विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय में किया पेश

16:57 March 26

जयपुरः होली और शब ए बारात के आदेश में संशोधन

  • जयपुरः होली और शब ए बारात के आदेश में संशोधन
  • अब शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति
  • लेकिन 50 से अधिक नही होगी संख्या
  • गृह विभाग ने जारी किया संशोधन आदेश

16:57 March 26

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द राठौड़ का पलटवार

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दिल्ली में मामला दर्ज कराने का मामला
  • पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द राठौड़ का पलटवार
  • डोटासरा से कहा- वॉयस सैंपल लेने से पहले उन कारणों का खुलासा कर दे की मुख्य सचेतक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में एफआर क्यों लगाई गई
  • आईपीसी की धारा 182 के तहत मुख्य सचेतक पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा सकती

16:56 March 26

बयाना(भरतपुर): कस्बे के एक क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू

  • बयाना(भरतपुर): बयाना कस्बे के एक क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू
  • लोगों की लापरवाही से फिर बढ़ रहा कोरोना वायरस का कहर
  • कोरोना पॉजिटिव केस निकलने पर एसडीएम ने कस्बे के आर्य समाज रोड पर अशोक खत्री की से दुकान से डॉ चंद्रमोहन के मकान तक दोनों तरफ की आबादी में लगाया कर्फ्यू
  • धारा 144 के प्रावधानों के तहत घोषित किया जीरो मोबिलिटी क्षेत्र

16:55 March 26

सिरोहीः मण्डार पुलिस द्वारा शराब से भरे डम्पर पकड़ने का मामला

  • सिरोहीः  मण्डार पुलिस द्वारा शराब से भरे डम्पर पकड़ने का मामला
  • डम्पर से 400 पेटी अवैध शराब की बरामद
  • 50 लाख से अधिक है बरामद शराब की कीमत
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब
  • थानाधिकारी कमलेश गहलोत के नेतृत्व मे हुई कार्रवाई

16:55 March 26

जयपुरः जयपुर के एक सरकारी स्कूल में 5 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव

  • जयपुरः जयपुर के एक सरकारी स्कूल में 5 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव
  • रेंडम सर्वे के दौरान रिपोर्ट आई पॉजिटिव
  • कुल 25 बच्चों के लिए गए थे सैंपल जिनमें से 5 बच्चे पॉजिटिव पाए गए
  • यह बच्चे कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 के बताए जा रहे हैं

16:54 March 26

जयपुरः प्रशासन गांवों के संग अभियान 1 मई से होगा शुरू

  • जयपुरः प्रशासन गांवों के संग अभियान 1 मई से होगा शुरू
  • अभियान को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने की समीक्षा
  • कहा-  आम जनता से जुड़े हुए विभागों के अधिकारी
  • मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का करें निस्तारण
  • बेहतर कार्य करने वालों को 15 अगस्त पर किया जाएगा सम्मानित
  • सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगाए जाएंगे शिविर
  • जिलों में कलेक्टर अपने हिसाब से करें तारीख तय

16:54 March 26

जयपुरः ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को नहीं देनी होगी मेडिकल रिपोर्ट

  • जयपुरः ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को नहीं देनी होगी मेडिकल रिपोर्ट
  • 2019-20 की एप्रेजल रिपोर्ट के साथ देनी होती है मेडिकल रिपोर्ट
  • मेडिकल रिपोर्ट की समरी देनी थी पहले
  • लेकिन अब इससे दी डीओपीटी ने छूट
  • कोरोना के चलते मेडिकल रिपोर्ट देने से दी छूट

16:53 March 26

  • राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया ट्वीट
  • लिखा एफआईआर की नौटंकी बंद करें गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान आकर दें अपना वॉइस सैंपल

16:52 March 26

टोंकः निवाई में व्यापारी की हत्या और 30 लाख की लूट कांड में 4 गिरिफ्तार

  • टोंकः निवाई में व्यापारी की हत्या और 30 लाख की लूट कांड में 4 गिरिफ्तार
  • पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने किया खुलासा
  • पंजाब से पकड़ा एक अपराधी को
  • टोंक के निवाई में हुई थी बैंक से मंडी जाते व्यापारी से लूट और गोली मारकर हत्या
  • व्यापारियों में था गहरा आक्रोश ।

16:52 March 26

नागौरः जिला परिषद की साधारण सभा की पहली बैठक

  • नागौरः जिला परिषद की साधारण सभा की पहली बैठक
  • जिला प्रमुख भागीरथ राम की अध्यक्षता मे शुरू
  • विधायक मकराना एव नागौर सहित प्रधान और जिला परिषद के सदस्य गण मौजूद
  • जिला कलकटर जितेन्द्र कुमार एसपी स्वेता धनखड ASP ADM साहित मौजूद

16:52 March 26

जयपुरः ट्रको के फर्जी रेजिस्ट्रेशन का मामला, झालाना rto कार्यलय में हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध

  • जयपुरः ट्रको के फर्जी रेजिस्ट्रेशन का मामला,
  • झालाना rto कार्यलय में हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध ,
  • परिवहन निरीक्षक संघ की और से जताया जा  रहा विरोध,
  • परिवहन निरीक्षक संघ कार्यवाई के विरोध में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को देंगे ज्ञापन ,
  • परिवहन आयुक्त को भी देंगे ज्ञापन,

16:51 March 26

जोधपुरः कलेक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे एयरपोर्ट

  • जोधपुरः कलेक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे एयरपोर्ट
  • बाहर से आने वाले यात्रियों की चेक करेंगे नेगेटिव रिपोर्ट
  • जिला कलेक्टर ने दिए सख्त आदेश
  • बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की आरटी पीसीआर रिपोर्ट होना जरूरी
  • अन्यथा 15 दिन का होगा क्वॉरेंटाइन

16:51 March 26

कथित फोन टेपिंग मामले पर दिल्ली में हुई एफआईआर

  • कथित फोन टेपिंग मामले पर दिल्ली में हुई एफआईआर।
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में दर्ज कराई एफआईआर।
  • राजस्थान के सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी बोले।
  • उनकी एफआईआर को देखकर पढ़ेगे।
  • आखिर उसमें किन मुद्दों को उठाया गया है?
  • महेश जोशी ने उठाया सवाल।
  • अपनी आवाज का सैंपल क्यों नहीं दे रहे गजेंद्र सिंह?
  • इसके उलट एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।
  • जोशी बोले - कहीं यह कथित फोन में अपनी आवाज होने की स्वीकारोक्ति तो नहीं?
  • महेश जोशी ने उठाए सवाल - चुनी हुई सरकारों को गिराने के हथकंडे अपनाती है बीजेपी।
  • इस मामले में भी किसी भी स्तर तक जा सकती है बीजेपी।
  • सीबीआई,ईडी जैसी एजेंसियों को शामिल करने की हो सकती है मंशा - जोशी

16:50 March 26

जयपुरः गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल की सीएम से मुलाकात स्थगित

  • जयपुरः  गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल की सीएम से मुलाकात स्थगित।
  • आज दोपहर 2:00 बजे प्रस्तावित थी सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात ।
  • मुख्यमंत्री की तबीयत थोड़ी नासाज होने के चलते मुलाकात स्थगित।
  • अब कल दोपहर एक बजे होगी मुलाकात।
  • कल 61 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात

12:52 March 26

बड़ी संख्या में किसान हुए इकट्ठा...

  • जोधपुर  में बनाड़ के पास किसानों ने रोकी रेल
  • बड़ी संख्या में किसान हुए इकट्ठा...
  • किसान सयुंक्त मोर्चे ने रोकी रेल
  • बनाड़ के पास रोकी रेल
  • बड़ी संख्या में किसान हुए इकट्ठा
  • कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी जुटे

12:11 March 26

  • एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार  आज जयपुर आएंगे
  • पवार सीएम अशोक गहलोत से कर सकते हैं मुलाकात
  • महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच हो सकती है चर्चा
  • पवार और गहलोत की होने वाली मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है

11:44 March 26

  • करौली के मंडरायल इलाके में टैक्ट्रर चालक की मारपीट कर हत्या का मामला
  • 50 घंटे से अधिक समय बाद भी शव का नहीं हो पाया दाह संस्कार
  • ग्रामीण शव को लेकर बैठे जिला कलेक्ट्रेट पर
  • कलेक्टर एसपी से दूसरे दोर की वार्ता हुई शुरू
  • राज्यसभा  सांसद किरोड़ी लाल मीणा, गुर्जर नेता विजय बैंसला सहित अन्य लोग मौजूद
  • विजय बैंसला ने दी चेतावनी
  • अगर अब वार्ता हुई विफल तो होगा उग्र आंदोलन

11:39 March 26

30 मार्च को भाजपा प्रत्याशी दाखिल करेंगे अपना नामांकन

  • सहाड़ा और राजसमंद में नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
  • सुजानगढ़ प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह रहेंगे मौजूद
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • उपचुनाव के लिए तय प्रत्याशी किसी गुट विशेष के नहीं, भाजपा के गुट के हैं
  • कहा- सर्वे के आधार पर पार्टी नेतृत्व ने तय किए हैं टिकट
  • केंद्र के सर्वे में 70 फीसदी से ज्यादा जीतने की संभावना थी इन प्रत्याशियों की

10:03 March 26

मध्यप्रदेश में अध्यापक के पद पर कार्यरत था युवक

  • गला काटकर की युवक की हत्या
  • मृतक प्रेम नारायण मीणा मध्यप्रदेश में अध्यापक के पद पर था कार्यरत
  • अवकाश के दौरान आया हुआ था अपने घर
  • छीपाबडौद थाना क्षेत्र के आखाखेड़ी गांव का है मामला
  • छबड़ा पुलिस अधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे मौके पर

09:15 March 26

हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की है क्षमता

Successful test of Akash missile
आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण...
  • जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ परीक्षण
  • गत मंगलवार को हुआ था सफल परीक्षण
  • अपग्रेडेड आकाश मिसाइल लक्ष्य पाने में अचूक
  • हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की है क्षमता
  • मिसाइलों के साथ-साथ बैलिस्टिक मिसाइलों के लक्ष्य को कर सकती है बेअसर
  • आर्मी और एयरफोर्स के ऑपेरेशनल सर्विस में है

06:36 March 26

सवाईमाधोपुरः रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज में बाघ टी-3 के घायल होने की खबर

  • 682 आरडी की बताई जा रही घटना
  • पूर्व मंत्री का बताया जा रहा पंप
  • पूगल थाना SHO महेश सिला पहुंचे मौके पर
  • आज तड़के की बताई जा रही घटना
  • गाड़ी में तेल भरवाकर लूट ले गए 35000 रुपये
Last Updated : Mar 26, 2021, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.