जोधपुरः भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जोधपुर दौरा, 27 सितम्बर को शाम 4 बजे जोधपुर पहुचेंगे

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:16 PM IST

Rajasthan latest breaking news

22:14 September 25

जयपुरः RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत की जय शाह से मुलाकात

आज अहमदाबाद में जय शाह से की मुलाकात

RCA को मैच की मेजबानी के लिए दिया धन्यवाद

जय शाह को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया वैभव ने

19:14 September 25

नागौरः रीट 2021 में पेपर आउट और नकल को रोकने का अभियान, नागौर पुलिस ने 25 को किया गिरफ्तार

नागौर जिला पुलिस की  बड़ी कार्रवाई

कूचामन ,पादूकला, डीडवाना, जायल, चितावा लाडनू ,सुरपालिया,और खुनखुना इलाको से 25  गिरफ्तार

इन 25 लोगोंकी पूर्व मे भी हो चुकी गिरफ्तारी , आज SOG के इनपूट पर हुई कार्रवाई

इसके साथ नागौर मे कॉलेज संचालक सहित चार लोगों से अलग की जा रही पुछताछ  

एसपी अभिजीत सिह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे किया खुलासा  

ASP राजेश मीना नागौर सीओ विनोद कुमार मुंडवा सीओं विजय कुमार की कार्रवाई

17:53 September 25

सिरोहीः दो मोटरसाइकिल में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

हादसे में एक हुई मौत,अन्य दो घायल

गिरवर चौकी पुलिस पहुँची मौके  

शव को लिया कब्जे में

आबूरोड़-रेवदर मार्ग के उडगरा नाले के पास हुआ हादसा

17:23 September 25

जयपुरः युवती का अपहरण कर कई बार दुष्कर्म करने का मामला

जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने अभियुक्त राज सोनी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

साथ ही तीन लाख रुपए का लगाया जुर्माना भी

जून 2017 को जोबनेर थाना इलाके की है घटना

अभियुक्त युवती को बहला फुसलाकर ले गया था दिल्ली और नेपाल

तीन माह तक अपने कब्जे में रखकर कई बार किया था दुष्कर्म

17:22 September 25

जोधपुरः भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जोधपुर दौरा, 27 सितम्बर को शाम 4 बजे जोधपुर पहुचेंगे

शाम 4.15 से 5.15 तक मेहरानगढ़ फोर्ट रहेंगे

शाम 5.15 से 6.15 तक कल्चरल प्रोग्राम  

रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जोधपुर

28 सितम्बर को सुबह 8.30 बजे आईआईटी जोधपुर जायेगे

सुबह 9.00 बजे जोधपुर सिटी नॉलेज एवं इनोवेशन कलस्टर का उद्घाटन व आईआईटी स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेम्बर से बात करेंगे

सुबह 11.00 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा लिखित बुक लांच करेंगे

रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जोधपुर

29 सितम्बर को सूबह 10 बजे BSF हेडक्वार्टर जायेगे

10.30 बजे BSF ऑफिसर्स से चर्चा करेंगे।

रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जोधपुर

30 सितम्बर को प्रातः 8.45 पर जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगे

16:45 September 25

जैसलमेरः उपराष्ट्रपति और राज्यपाल का कल जैसलमेर दौरा

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू कल आ रहे जैसलमेर

पत्नी एम. उषा के साथ दो दिवसीय है जैसलमेर दौरे पर

राज्यपाल कलराज मिश्र भी कल पहुंचेंगे जैसलमेर

जैसलमेर में उपराष्ट्रपति की करेंगे अगवानी

ऊर्जा मंत्री बी ड़ी कल्ला और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी आ रहे जैसलमेर

सीमा सुरक्षा बल आईजी पंकज घुमर, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा भी आएंगे जैसलमेर

दो दिन जैसलमेर में लगेगा कई VIP और VVIP का जमघट

15:40 September 25

जोधपुरः रीट परीक्षा को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

2 से 3 जनों को हिरासत में लेने की सूचना

बाड़मेर क्षेत्र के हैं, निजी कॉलेज का संचालक के पुत्र के भी शामिल होने की आशंका

रीट में पेपर और नकल को लेकर है कार्यवाही, कुछ देर में कर सकती है पुलिस खुलासा

12:47 September 25

बंगाल राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने राज्यपाल मिश्र और सीएम गहलोत से की मुलाकात

बंगाल राज्यपाल जगदीप धनकड़ जयपुर में

राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात

राजभवन में पत्नी के साथ मिले मिश्र से

दोनों में हुई शिष्टाचार मुलाकात

सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात

12:25 September 25

पायलट समर्थक राजेन्द्र चौधरी बोले- गहलोत को मार्गदर्शन मंडल में शामिल करें

पायलट समर्थक राजेन्द्र चौधरी का बड़ा बयान

कहा- गहलोत को मार्गदर्शन मंडल में शामिल करें

सचिन पायलट को बनाया जाए मुख्यमंत्री 

पंजाब में भी सामने आया कि विधायक हमेशा आलाकमान के साथ

10:53 September 25

राजस्थान के 5 मेडिकल कॉलेजों का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

जयपुर: प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

30 सितंबर को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से करेंगे शिलान्यास

10:50 September 25

जोधपुरः भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जोधपुर दौरा, 27 सितम्बर को शाम 4 बजे जोधपुर पहुचेंगे

जयपुर: रीट परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट 

26 सितंबर परीक्षा के दिन 24 घण्टें चालू रहेंगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं 

खासतौर पर राज्य में रोड साइड स्वास्थ्य इकाइयों पर रहेगी विशेष व्यवस्था 

एक्स्ट्रा मैनपॉवर को भी लगाया जायेगा CHC,PHC स्तर पर 

बड़े स्तर पर परीक्षार्थियों का होगा आवागमन 

इसलिए लिया गया यह बड़ा निर्णय 

जन स्वास्थ्य निदेशक राजस्थान डॉ केके शर्मा ने जारी किए आदेश

Last Updated :Sep 25, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.