ETV Bharat / city

आइपीडी टावर और हृदय रोग संस्थान का शिलान्यास

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2022, 12:23 PM IST

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

12:23 April 05

अशोक गहलोत कर रहे मेडिकल सुविधाओं में विस्तार

जयपुर

आईपीडी टावर का शिलान्यास

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित चैयरमेन नारायण हेल्थ के डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी का सम्बोधन

अशोक गहलोत कर रहे मेडिकल सुविधाओं में विस्तार

विश्वशक्ति बनने के लिए मेडीकल और एजुकेशन को मजबूत बनाना

सभी हॉस्पिटल में 100 बेड का नर्सिंग कॉलेज हो शुरू

गहलोत से किया आग्रह

अस्पताल में नर्सेज करते है सेवा

मेरा सपना है कि सभी भारत मे सभी को मिले केअर

12:22 April 05

एसएमएस में होती है 700 से ज्यादा एंजियोप्लास्टी हर माह

जयपुर

आईपीडी टावर का शिलान्यास

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित डॉक्टर नरेश त्रेहन का सम्बोधन

एसएमएस में होती है 700 से ज्यादा एंजियोप्लास्टी हर माह

1988 से लेकर कहा से कहा पहुँच गया एसएमएस

बाहर के लोग जयपुर आएंगे इलाज करवाने

राजस्थान के लोगों को नहीं जाना होगा इलाज के लिए बाहर

राजस्थान में अभी भी पुरानी वैल्यूज़ और संस्कृति जिंदा

12:22 April 05

आइपीडी टावर और हृदय रोग संस्थान का शिलान्यास

जयपुर

आइपीडी टावर और हृदय रोग संस्थान का शिलान्यास

समारोह में नीति आयोग के सदस्य डॉ.वीके पॉल का सम्बोधन

कहा राजस्थान में सिलोकोसिस बड़ी समस्या

सिलोकोसिस पीड़ितों के लिए बने सेंटर ऑफ़ एक्ससिलेन्स

साथ ही मेडिकल के लिए आईपीडी टावर में बने मेडिकल एज्यूकेशन हब

कहा- प्रधानमंत्री ने बढ़ाई मेडिकल सीट

आगामी दिनों में 1 लाख होगी mbbs की सीट

साथ ही पीजी में दोगुनी हुई सीट

1.9 एकड़ जमीन में बन सकेगा मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज में विज़िटिंग फेकल्टी पढ़ा सकेगी

आर्मी से रिटायर्ड प्रोफेसर भी पढ़ा सकेंगे

जयपुर में बढ़ सकती है 8 हजार पीजी सीट

केंद्र की जीबीएन पालिसी होगी अपनानी

टूरिसज्म हब के साथ आयुष भी आगे बढ़े

12:22 April 05

हाईकोर्ट भवन में अधिवक्ता सुखदेव व्यास का हार्ट अटैक से निधन

जोधपुर

हाईकोर्ट भवन में अधिवक्ता सुखदेव व्यास का हार्ट अटैक से निधन

कोरिडोर में चलते-चलते अचानक गिर पड़े सुखदेव व्यास

सूचना मिलने के साथ चेंबर छोड़कर बाहर आए हाई कोर्ट न्यायाधीश व अधिवक्ता

न्यायाधीश रामेश्वर व्यास भी चेंबर छोड़ कर आए बाहर

तुरंत प्रभाव से बुलाई गई हाई कोर्ट डिस्पेंसरी की टीम डॉ आनंद पुरोहित टीम के साथ पहुंचे मौके पर तब तक अधिवक्ता सुखदेव व्यास का हो चुका था निधन

खुद हाई कोर्ट जज रामेश्वर व्यास ने सहारा देकर पार्थिव देह को रखवाया एंबुलेंस में

10:59 April 05

जैसलमेर से बड़ी खबर: एक निजी यात्री बस आई करंट की चपेट में

जैसलमेर से बड़ी खबर

एक निजी यात्री बस आई करंट की चपेट में

3 की मौत व 8 व्यक्तियों के घायल होने सूचना मिल रही है

जैसलमेर से 17 किमी दूर पोलजी की डेहरी गांव के पास हुआ हादसा

यात्री बैठे थे बस की छत पर

रोड का भी चल रहा काम जिसके चलते छत व तार में कम फासले से हुआ हादसा

खुईयाला गांव के बता रहे ग्रामीण

नवरात्रि में लोकदेवी के मंदिर जा रहे थे सभी यात्री

घायलों को लाया जा रहा राजकीय चिकित्सालय

पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद

09:11 April 05

नए आईपीडी टावर का शिलान्यास

जयपुर- नए आईपीडी टावर का शिलान्यास

दो दिवसीय मेडिफेस्ट-2022 का सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन

मेडिफेस्ट में 18 इंटरेक्टिव सेशन में देश के बड़े चिकित्सक लेंगे हिस्सा

22 मंजिला नए आईपीडी टावर और इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी का होगा भूमि पूजन एवं शिलान्यास

दोनों के तैयार होने लागत होगी करीब 588 करोड़ रूपये

आईपीडी टावर एवं कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट बनने से एसएमएस हॉस्पिटल में बढ़ जाएगी 1200 बेड की क्षमता

साथ ही 20 ऑपरेशन थियेटर, 4 कैथ लैब और 100 ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बढ़ेंगे।

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आशुतोष एटी पेडनेकर,जेडीसी गौरव गोयल और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी रहेंगे मौजूद

Last Updated : Apr 5, 2022, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.