ETV Bharat / city

Rajasthan Housing Board : राजस्थान आवासन मंडल ने ढाई साल में 13 हजार 583 संपत्तियां बेचकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:39 PM IST

राजस्थान आवासन मंडल ने 2.5 साल में 13 हजार 583 संपत्तियां बेचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया (Rajasthan Housing Board made world record) है. इस रिकॉर्ड को लेकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने मान्यता देते हुए आवासन आयुक्त को कंफर्मेशन लेटर भी सौंपा है.

Rajasthan Housing Board made world record
राजस्थान आवासन मंडल

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल ने ढाई साल में 13 हजार 583 संपत्तियां बेचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया (Rajasthan Housing Board made world record) है. इस रिकॉर्ड को लेकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने मान्यता देते हुए आवासन आयुक्त को कंफर्मेशन लेटर भी सौंपा है. इसके साथ ही जयपुर चौपाटी पर फुटबॉल ने भी एक रिकॉर्ड सेट किया है. इन नए कीर्तिमान के साथ राजस्थान आवासन के खाते में चार बड़ी उपलब्धि जुड़ गई हैं.

राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार नीलामी उत्सव और ई-बिड सबमिशन के माध्यम से करीब ढाई साल में ही 13 हजार 583 आवासीय और व्यावसायिक सम्पत्तियां बेचकर अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है. इसके साथ ही मंडल की ओर से विकसित मानसरोवर और प्रताप नगर चौपाटी में नवंबर, 2021 से मार्च, 2022 तक 6 लाख 10 हजार 670 लोगों के प्रवेश (फुट-फॉल) को भी अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में जगह मिली है.

पढ़ें: Rajasthan Housing Board: आवासन मंडल के पास नहीं लैंड बैंक संरचना, सिटी पार्क और चौपाटी की जमीन के बदले भी नहीं मिली भूमि

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल की इन दो उपलब्धियों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने विश्व कीर्तिमान के रूप में शुमार किया है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन ने नवंबर 2019 से मार्च 2022 के बीच ई-ऑक्शन और ई-बिड सबमिशन के माध्यम से इन सम्पत्तियों के विक्रय को मान्यता दी है. साथ ही मानसरोवर और प्रताप नगर चौपाटी के प्रति लोगों के इस बढ़ते आकर्षण को मान्यता दी है. इस संबंध में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने मंगलवार को रिकॉर्ड का कन्फर्मेशन लैटर आवासन आयुक्त को सौंपा है. आवासन आयुक्त ने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से आवासन मंडल को जल्द ही इस संबंध में विश्व कीर्तिमान का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

इससे पहले वर्ष 2020 में बुधवार नीलामी उत्सव के तहत मात्र 12 दिन में 185 करोड़ रुपये मूल्य की 1213 सम्पत्तियों के विक्रय और वर्ष 2019 में मात्र 35 कार्य दिवसों में 1010 मकान बेचने की उपलब्धि को भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने कीर्तिमान के रूप में स्थान दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.