ETV Bharat / city

Vaccine की कीमतों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार सहित वैक्सीन कंपनियों को जारी किए नोटिस

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:10 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने कोरोना वैक्सीन की कीमत केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग-अलग रखने एवं कंपनियों की ओर से मुनाफा वसूली करने पर केंद्र और राज्य सरकार सहित सीरम इंस्टीट्यूट व भारत बायोटेक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश मनोज व्यास की खंडपीठ ने यह आदेश मुकेश शर्मा की जनहित याचिका पर दिए.

rajasthan high court on corona vaccine
राजस्थान हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस

जयपुर. याचिका में वरिष्ठ अधिवक्ता अभय भंडारी ने अदालत को बताया कि कोरोना वैक्सीन के नाम पर इसकी निर्माता कंपनियां मुनाफा वसूल रही हैं. एक ही वैक्सीन की कीमत केंद्र सरकार के लिए अलग और राज्य सरकार के लिए अलग तय की गई है. वहीं, निजी अस्पतालों को कई गुणा अधिक कीमत पर वैक्सीन लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार को शक्ति है कि वह वैक्सीन निर्माताओं को वैक्सीन की कीमत कम और एक समान रखने के लिए पाबंद कर सकती है.

सीरम इंस्टीट्यूट व भारत बायोटेक को नोटिस

याचिका में कहा गया कि सीरम इंस्टीट्यूट अपनी वैक्सीन कोविशील्ड केंद्र सरकार को 150 रुपए, राज्य सरकार को 400 रुपए और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में देना तय किया है. इसी तरह भारत बायोटेक अपनी कोवैक्सीन के 600 रुपए और 1200 रुपए तक लेने का निर्णय किया है. यह कीमत विश्व में सबसे अधिक है. नियमानुसार कोई भी निर्माता सिर्फ 16 फीसदी तक ही मुनाफा कमा सकता है, जबकि ये कंपनियां 800 फीसदी तक मुनाफा वसूल रही हैं.

पढ़ें : राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब, पूछा-ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई में क्यों हुआ भेदभाव

याचिका में कहा गया की पीएम केयर्स फंड में गत 9 जुलाई तक 30 अरब रुपए से अधिक जमा हो चुका है. याचिका में गुहार की गई है कि केंद्र सरकार की ओर से सभी को फ्री वैक्सीन लगवाई जाए और वैक्सीन निर्माताओं को वैक्सीन की न्यूनतम कीमत ही वसूलने के निर्देश दिए जाएं. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों व वैक्सीन निर्माताओं को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.