ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट बार चुनाव कल, सचिव पद पर बागड़ी निर्विरोध निर्वाचित

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:03 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को आयोजित होंगे. मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट ने शहर की निचली अदालतों में वकीलों को हो रही असुविधाओं को सुधारने के निर्देश दिए.

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर न्यूज, jaipur news, High Court bar election

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे. वहीं अधिवक्ता हितेष बागड़ी संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर न्यूज, jaipur news, High Court bar election
राजस्थान हाईकोर्ट बार के चुनाव शुक्रवार को

मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश गोस्वामी ने बताया कि वन बार वन वोट के संबंध में दिए अदालती आदेश की सख्ती से पालना की जा रही है. इसके चलते ही इस बार मतदाताओं की संख्या भी तीन हजार 578 पर ही सीमित हो गई है. गोस्वामी ने बताया कि मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. वहीं शनिवार को सुबह दस बजे से मतों की गणना की जाएगी.

वकीलों को हो रही सुविधाओं को सुधारने के लिए कोर्ट ने दिए राज्य सरकार को योजना बनाने के निर्देश

राजस्थान हाईकोर्ट ने शहर की निचली अदालतों में पक्षकारों और वकीलों को हो रही असुविधाओं को सुधारने के लिए राज्य सरकार को योजना बनाकर अदालत में पेश करने को कहा है. न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश धमेन्द्र मुलवानी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

यह भी पढे़ं. जयपुर : कंपनी से 85 लाख रुपए का सामान चोरी करने के मामले में सुपरवाइजर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

याचिका में कहा गया कि महानगर और जिले के अदालत परिसर में सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते वकीलों और पक्षकारों को समस्या हो रही है. वहीं परिसर में न तो वकीलों के बैठने के लिए उचित स्थान है और ना ही पानी, कैंटीन, पार्किंग, टॉयलेट और एम्बूलेंस की सुविधा उपलब्ध है. याचिका पर सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता की ओर से जवाब पेश करने के लिए समय मांगा गया. इस पर अदालत ने समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार को 4 नवंबर को योजना पेश करने को कहा है.

Intro:जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। वहीं अधिवक्ता हितेष बागड़ी संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
Body:मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश गोस्वामी ने बताया कि वन बार वन वोट के संबंध में दिए अदालती आदेश की सख्ती से पालना की जा रही है। इसके चलते ही इस बार मतदाताओं की संख्या भी तीन हजार 578 पर ही सीमित हो गई है। गोस्वामी ने बताया कि मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। वहीं शनिवार को सुबह दस बजे से मतों की गणना की जाएगी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.