ETV Bharat / city

Rajasthan Gramin Olympic Khel 26 जनवरी से होगी शुरु, दो फेज में होंगे आयोजित

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:09 PM IST

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की डेट फाइनल हो गई है. 26 जनवरी से ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत होगी.

Rajasthan Gramin Olympic Khel
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की डेट

जयपुर. प्रदेश में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी खेल विभाग की ओर से की जा रही है. इसी बीच सरकार की ओर से राजस्थान में होने वाले इन ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तारीख तय हो गई (Rajasthan Gramin Olympic Khel Date) है. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2022 को इन खेलों की शुरुआत होगी.

खेलों के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें खेलों के आयोजन और किन खेलों को शामिल किया गया है और कितने खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी दी गई है. दरअसल ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन गांव, ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा. ऐसे में प्रदेश के 44795 गांव और 11341 ग्राम पंचायत और 352 ब्लॉक स्तर पर इन खेलों का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. 73rd National Track Cycling Championships 2021 : मेडल तालिका में महाराष्ट्र नंबर एक और राजस्थान तीसरे नंबर पर...

इसके अलावा यह ग्रामीण ओलंपिक खेल दो फेज में आयोजित होंगे. पहले फेज में ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी. जबकि फरवरी माह में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा ग्रामीण ओलंपिक खेलों में खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल और हॉकी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.