ETV Bharat / city

Kalraj Mishra Corona Positive : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 1:51 PM IST

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित (Kalraj Mishra Corona Positive) हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने का आग्रह किया है.

Kalraj Mishra Corona Positive
Kalraj Mishra Corona Positive

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गहलोत कैबिनेट के कई मंत्रियों और कई विधायकों के बाद अब राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव (Kalraj Mishra Corona Positive) हो गए हैं. कोरोना की बूस्टर डोज का असर है कि राज्यपाल कलराज मिश्र में न तो कोरोना के कोई लक्षण हैं और न ही उनके स्वास्थ्य में किसी तरीके की कोई परेशानी आई है. राज्यपाल ने आज अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें वे पॉजिटिव आए हैं.

पढ़ें- Corona Cases in Rajasthan : कोरोना संक्रमण के 8125 नए मामले, 21 मरीजों की मौत

राज्यपाल ने कहा कि वे स्वस्थ हैं और उन्हें कोविड का कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं स्वस्थ हूं और मुझे कोई लक्षण नहीं हैं. मेरे संपर्क में आए सभी जनों से आग्रह करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.