ETV Bharat / city

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राजस्थान सरकार चिंतित, केंद्र को लिखा पत्र

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:37 PM IST

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान सरकार के उर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने गैस के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर चिंता जाहिर की है. साथ ही कीमतों पर लगाम लगाने का आग्रह किया है.

Dr BD kalla, उर्जा मंत्री बीडी कल्ला
Rajasthan government worried over rising prices of LPG

जयपुर. राजस्थान के उर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने रसोई गैस की कीमतों पर चिंता जाहिर करते हुए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है. मंत्री ने पत्र में केन्द्र से कीमतों में कमी लाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है. बता दें राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में पहले भी पत्र लिखा जा चुका है.

केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना विफल : उर्जा मंत्री

उर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार को कांग्रेस सरकार की जन घोषणा पत्र को लेकर कई विभागों की बैठक ली. बैठक बाद मंत्री कल्ला ने कहा कि उर्जा सहित छह विभागों की योजनाओं की समीक्षा इस बैठक में की गई है. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन आता है लेकिन राज्य सरकार ने अपनी चिंता जाहिर की है.

पढ़ेंः भर्तियों को लेकर सीएम गहलोत हर महीने करेंगे समीक्षा बैठक

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पहले भी पत्र लिखकर केंद्र से कीमतें कम करने के लिए अनुरोध किया था. इसके बावजूद रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. एक बार फिर सरकार की ओर से पत्र लिखा जा रहा है जिसमें रसोई गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि को रोकने का अनुरोध किया गाय है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत सस्ती दरों पर गैस आपूर्ति हो सके.

पढ़ेंः भाजपा का विरोधियों पर वार, कहा- कांग्रेस बन गई है मुस्लिम लीग, जिन्ना बनना चाहते हैं ओवैसी

मंत्री कल्ला ने कहा मोदी सरकार इस योजना के जरिए महिलाओं को गैस का चूल्हा उपलब्ध कराया था लेकिन गैस की कीमतों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है. इस वजह से महिलाएं गैस सिलेंडर रिफिल कराने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की उज्जवला योजना पूरी तरीके से फेल हो गई है. केन्द्र सरकार को उन महिलाओं की पीड़ा को समझना चाहिए.

Intro:जयपुर

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राजस्थान सरकार चिंतित , केंद्र को लिखा पत्र , मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा गैस के दामों में हुई बेतहासा व्रद्धि उज्जवला योजना हुई फैल

एंकर:- रसोई गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि पर राजस्थान की सरकार चिंतित है , यही वजह है कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर रसोई गैस की कीमतों में कमी लाने का अनुरोध किया है , राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में पहले भी पत्र लिखा जा चुका है और अब फिर से पत्र लिखने की तैयारी की जा रही है , यह बात सरकार की जन घोषणा पत्र की क्रियानवती को लेकर बनी मंत्रिमंडल सब कमेटी की बैठक में सामने आई ।


Body:VO:- ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कोंग्रेस सरकार की जन घोषणा पत्र के अनुसार संबंधित बैठक के बाद कहा कि बैठक में खाद्य विभाग सहित छह विभागों की योजनाओं से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा की गई थी , इसमें खाद्य विभाग में शामिल है जहां तक रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का सवाल है यह मामला केंद्र सरकार के अधीन आता है लेकिन राज्य सरकार की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित है राज्य सरकार ने पहले भी पत्र लिखकर केंद्र से अनुरोध किया है कि एलपीजी की कीमतों पर लगाम लगाएं , इसके बावजूद रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है सरकार की ओर से पत्र लिखा जा रहा है जिसमें रसोई गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि को रोका जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जिस तरह से निजात दिलाने के लिए कराया गया था , उसी उद्देश्य की पूर्ति सस्ती दर पर गैस मुहैया करवाया जाना चाहिए , मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को गैस का चूल्हा उपलब्ध कराया गया , लेकिन गैस की कीमतों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही , जिसकी वजह से महिलाएं दूसरा गैस सिलेंडर लेने में सक्षम नही हो पाई , उन्होंने कहा कि केंद्र की उज्जवला योजना पूरी तरीके से फेल हो गई है , ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह उन महिलाओं की पीड़ा को समझे और रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो रही है उस पर अंकुश लगाए , हम आपको बता दें कि सरकार की जन घोषणा पत्र में रसोई गैस की कीमतों पर लगाम लगाने की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है और इसी को लेकर सरकार को चिट्ठी लिखी गई थी और फिर से चिट्ठी लिखी जा रही है
बाइट:- बीड़ी कल्ला - ऊर्जा मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.