ETV Bharat / city

स्कूलों की प्रयोगशालाओं में स्थापित ऑक्सीजन सिलेंडरों को कोविड मरीजों के लिए देगा शिक्षा विभाग

author img

By

Published : May 10, 2021, 4:28 PM IST

राजस्थान की 332 सरकारी स्कूलों में हेल्थ केयर ट्रेड की प्रयोगशालाओं में 393 ऑक्सीजन सिलेंडर है. कोरोना संकट के दौर में यह ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड मरीजों के लिए मुहैया करवाए जाएंगे. स्कूल शिक्षा परिषद ने इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है.

school is offering oxygen cylinders,  Rajasthan Government School
ऑक्सीजन सिलेंडर

जयपुर. कोरोना संकट के दौर में कोविड मरीजों को उपचार मुहैया करवाने में ऑक्सीजन की कमी आड़े आ रही है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओं में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन को मुहैया करवाने का फैसला लिया है. इस संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी लिखा है.

school is offering oxygen cylinders,  Rajasthan Government School
पत्र

पढ़ें- संकट की घड़ी में सेना के रिटार्यड डॉक्टर उतरे मदद में, राजस्थान में देंगे फ्री ऑनलाइन OPD

इस पत्र में बताया गया है कि व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत राज्य की 332 राजकीय विद्यालयों में हेल्थ केयर ट्रेड संचालित है. इनकी प्रयोगशालाओं में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए गए हैं. वर्तमान में कोविड संकट के दौर में अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर्स की मांग बढ़ रही है. ऐसे में सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हेल्थ केयर ट्रेड संचालित विद्यालयों की प्रयोगशालाओं में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को मुहैया करवाए जाए.

जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने की जानकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल शिक्षा परिषद को देनी होगी. बता दें, प्रदेश की 332 सरकारी स्कूलों में हेल्थ केयर ट्रेड संचालित है. इन स्कूलों की प्रयोगशालाओं में 393 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. इनमें से 376 छोटे और 17 बड़े सिलेंडर हैं. कुल 393 ऑक्सीजन सिलेंडर्स में से 167 भरे हुए हैं, जबकि 220 सिलेंडर खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.