ETV Bharat / city

Congress MLAs meet: गहलोत खेमे के विधायकों की बगावत, बैठक रद्द... खड़गे-वेणुगोपाल समेत गहलोत व पायलट को बुलाया गया दिल्ली

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 11:15 PM IST

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक गहलोत खेमे के विधायकों की बगावत के बाद रद्द कर दी गई.. मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक के लिए गहलोत और पायलट कैंप के विधायक भी जयपुर पहुंचे थे लेकिन राजनीतिक उलटफेर के बाद बैठक को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, गहलोत और पायलट को अब दिल्ली बुलाया गया है.

Congress MLAs meet in CM house
Congress MLAs meet in CM house

जयपुर. राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले प्रदेश की सियासत में घमासान मच गया. गहलोत गुट के विधायकों की बगावत के बाद विधायक दल की बैठक फिलहाल रद्द (Congress MLAs meet in CM house) कर दी गई है. विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए काफी संख्या में विधायक जयपुर पहुंचे थे. प्रदेश में हुई इस उथलपुथल के बीच अब मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, गहलोत और पायलट को अब दिल्ली बुलाया गया है.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक को लेकर पहले 7 बजे का समय निर्धारित था. इसे बाद में बढ़ाकर 7.30 और फिर उसके बाद रात 8 बजे किया गया. लेकिन अभी तक औपचारिक रूप से विधायक दल की बैठक शुरू नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए काफी संख्या में विधायक जयपुर पहुंचे. इनमें पायलट कैंप के विधायकों के साथ ही दिव्या मदेरणा, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक शामिल हैं. मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक के लिए गहलोत और पायलट कैंप के विधायक भी जयपुर पहुंचे थे लेकिन राजनीतिक उलटफेर के बाद बैठक को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, गहलोत और पायलट को अब दिल्ली बुलाया गया है.

पढ़ें. बगावत के संकेत: गहलोत खेमे का प्रस्ताव, पायलट को छोड़ किसी को भी बना दें CM, धारीवाल के घर जुटे 56 से ज्यादा MLA

Last Updated :Sep 25, 2022, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.