ETV Bharat / city

कांग्रेस में कोई गुट नहीं, आने वाले दिनों में होगा मंत्रीमंडल का विस्तार: अजय माकन

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 4:03 PM IST

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई गुट नहीं है. कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मंत्रीमंडल का भी विस्तार होगा. वहीं, उन्होंने राम मंदिर पर कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. भागवान राम का ऐसा मंदिर बने, जो पूरे विश्व में अद्वितीय हो.

pcc incharge ajay maken in rajasthan, grouping in congress
अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है

जयपुर. प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन 3 दिन प्रदेश के दौरे पर रहे. अंतिम दिन मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कोटा संभाग का दौरा बहुत अच्छा रहा और चारों ही जिलों के नेताओं ने अपना-अपना फीडबैक दिया. सोमवार 28 दिसंबर को किसानों से संवाद कार्यक्रम को लेकर अजय माकन ने कहा कि सभी मंत्रियों को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है और इस कार्यक्रम को कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगे बढ़ाएंगे. माकन ने कहा कि अलग-अलग इलाकों में किसानों के साथ संवाद किया जाएगा. उन को संगठित किया जाएगा और तीनों कृषि कानूनों के संबंध में उनसे चर्चा की जाएगी.

अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है

अजय माकन ने कहा कि किसान भी समझते हैं कि तीनों बिल किसानों के हित में नहीं है और यह तीनों कानून जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा देंगे. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए जमींदारी प्रथा को वापस लेने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में भी किसानों को अवगत कराया जाएगा. पार्टी फोरम पर ही अपनी बात कहने की नसीहत के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि हर पार्टी का अपना अनुशासन होता है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की ताकत और राजस्थान में कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या बोले सीएम गहलोत?

उन्होंने कहा कि यहां मैं एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी होने के नाते सभी लोगों की बात सुन रहा हूं और जब तक उनकी बात खत्म नहीं हो जाती तब तक सुनता हूं. इसके बावजूद पार्टी फोरम से अलग पब्लिक फोरम होकर बात नहीं कहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायत हमारे पास आएगी उसकी जांच कराएंगे और सच्चाई तक पहुंचेंगे. कुछ भी गलत होगा तो कार्रवाई भी करेंगे. अजय माकन ने कहा कि कोटा संभाग के दौरे के बाद अन्य संभागों का भी जनवरी में दौरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संभाग के बाद जिलों के भी दौरे किए जाएंगे. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर विधायकों की शिकायत पर अजय माकन ने कहा कि अधिकतर विधायक यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो.

भगवान राम में है सभी की आस्था

अजय माकन ने हर घर से राम मंदिर के लिए धनराशि लेने के सवाल पर कहा कि भगवान राम में सब की आस्था है. चाहे व्यक्ति किसी भी धर्म को मानता है. वह भगवान राम में जरूर आस्था रखता है. भगवान राम से हमें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह से राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भगवान राम का मंदिर जल्दी बने और इतना भव्य बने कि उसके मुकाबले का कोई मंदिर विश्व में नहीं हो.

कांग्रेस में नहीं है कोई गुट

सचिन पायलट के अलग कैंप को लेकर अजय माकन ने कहा कि उनसे लगातार बात हो रही है. कांग्रेस में कोई कैम्प नहीं है. आने वाले दिनों में सब साथ मिलकर चलेंगे. हमारे सभी विधायक कांग्रेस के विधायक हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार हो या राजनीतिक नियुक्तियां सारे काम तय समय पर होंगे.

सेकुलर वोटों को बांटने नहीं देंगे

ओवैसी की पार्टी के राजस्थान में आने के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि बीजेपी को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की पार्टियां वोटों को बांटने की राजनीति करती है. हम लोग सेकुलर वोटों को बांटने नहीं देंगे, इसके लिए पूरे प्रयास करेंगे. सांसद हनुमान बेनीवाल को कांग्रेस से जोड़ने के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खुद कह चुके हैं कि कांग्रेस का उनसे कोई संबंध नहीं है, इसमें उनकी बात मान लेनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.