Rajasthan Budget 2022 : टूरिज्म को उद्योग का दर्जा मिलने से बढ़ेगा निवेश और रोजगार, ग्रामीण पर्यटन की खुलेंगी नई राह

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 8:02 PM IST

reaction on Rajasthan Budget 2022

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट (Rajasthan Budget 2022) में टूरिज्म सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने के साथ ही इस सेक्टर को कई बड़ी रियायतें दी हैं. होटल और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से जुड़े लोगों ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए (Rajasthan Budget 2022 Tourism announcement) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के चौथे बजट (Rajasthan Budget 2022) में टूरिज्म सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की है, साथ ही इस सेक्टर को कई बड़ी रियायतें भी दी हैं. इससे न केवल कोरोना महामारी से प्रभावित इस सेक्टर को उबरने में मदद मिलेगी. बल्कि रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे. होटल और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से जुड़े लोगों ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है.

आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का कहना है कि प्रदेश के विकास के लिए यह फैसले नई राह तैयार करेंगे. इस बजट से फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स ने इस बजट का स्वागत करते हुए सीएम गहलोत का आभार जताया है.

टूरिज्म को उद्योग का दर्जा मिलने से बढ़ेगा निवेश और रोजगार

यह भी पढ़ें- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का खजाना, मुख्यमंत्री Work from Home-Job Work योजना से मिलेगा प्रोत्साहन

फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म के अध्यक्ष अपूर्व कुमार ने कहा कि 75 साल में पहली बार पर्यटन क्षेत्र के लिए ऐसा बजट (Rajasthan Budget 2022 Tourism announcement) आया है. यह राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. यह बिजनेस राजस्थान में निवेश, रोजगार सृजन, समावेशी विकास और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रभावित करेगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: शहरी विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए ये की घोषणाएं

वहीं, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि वैसे तो यह बजट प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा. लेकिन पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी मांग टूरिज्म सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने की थी. इस सेक्टर से जुड़े लोग 1989 से यह मांग उठा रहे थे. जो अब पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि पर्यटन और टूरिज्म को उद्योग का दर्जा देने वाला राजस्थान एकमात्र प्रदेश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.