राजस्थान बसपा ने बनाए 25 जिलों के नए जिला अध्यक्ष, हर जिले में 2 से 3 प्रभारी...

author img

By

Published : May 3, 2022, 7:33 PM IST

BSP District Presidents in Rajasthan

'मिशन 2023' को लेकर बसपा भी अब (Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023) एक्शन मोड में आ गई है. राजस्थान बहुजन समाज पार्टी ने 25 जिलों के नए जिला अध्यक्ष बनाए हैं, जबकि हर जिले में 2 से तीन प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान बहुजन समाज पार्टी भी अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में (BSP Mission 2023) जुट गई है. यही कारण है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को गति देने और मजबूती प्रदान करने के लिए 21 अप्रैल को दिल्ली में हुई राजस्थान के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक के बाद बसपा ने राजस्थान के सभी जिला एवं विधानसभा कमेटियों को भंग कर दी थी. अब बसपा ने 25 जिला अध्यक्ष और प्रभारी दोबारा नियुक्त कर दिए हैं.

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी में संगठन में 35 जिले माने जाते हैं, क्योंकि जयपुर और जोधपुर में दो-दो जिला अध्यक्ष बनाए जाते हैं. ऐसे में अब बाकी बचे 10 जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की नियुक्ति 7 मई से पहले (Bahujan Samaj Party Strategy in Rajasthan) राजस्थान बसपा में कर दी जाएगी. आज घोषित किए गए 25 जिला अध्यक्षों के साथ ही अलवर प्रतापगढ़ राजसमंद जिले को छोड़कर हर जिले में 3-3 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. हर जिले में बनाए गए 2 से 3 तीन प्रभारी जिले की अलग-अलग विधानसभाओं की जिम्मेदारी निभाएंगे.

पढ़ें : BSP Worker Conference : कांग्रेस हरी घास में छिपी 'सांपनाथ', हमारे विधायक तोड़कर दिया दो बार धोखा : रामजी गौतम

ये बनाए गए जिला अध्यक्ष और प्रभारी :

  • धौलपुर- धौलपुर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सिंगोईया के साथ ही जिला प्रभारी के तौर पर रूप सिंह, ठाकुर दास कुशवाहा और हरिओम सोराना को नियुक्ति दी गई है.
  • अलवर- अलवर जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार बौद्ध को बनाया गया है, जबकि जिला प्रभारी मोहनलाल वर्मा और जाफर पुंगलोत को बनाया गया है.
  • सीकर- दयानंद कुलदीप को सीकर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं धर्म सिंह, मुकेश राठौर, भगवान राम रैगर को झुंझुनू जिले में जिला प्रभारी.
  • झुंझुनू- झुंझुनू जिले में सुभाष चंद्र को जिला अध्यक्ष और बलबीर सिंह काला, रामगोपाल सुमन और दारा सिंह कालवा को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • जयपुर ग्रामीण- एडवोकेट मोतीलाल वर्मा को जिला अध्यक्ष तो दीपचंद आर्य, तुलसीदास और आर जी बुनकर को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • चूरू- दइराम मेघवाल को चूरू जिला अध्यक्ष तो वही धनपत मेघवाल, श्रीचंद छापरवाल और ओमप्रकाश सरदार शहर को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है.
  • हनुमानगढ़- महावीर सहजीपुरा को हनुमानगढ़ का जिला अध्यक्ष, तो बनवारी लाल, वीर सिंह और राजकुमार चावरिया को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • उदयपुर- बालू राम मेघवाल को उदयपुर जिला अध्यक्ष, तो सीपी खटीक, नरेश पाल सिंह और सुरेश मेघवाल को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • राजसमंद- घनश्याम सालवी को राजसमंद जिला अध्यक्ष तो वही गिरधारी लाल मेघवाल और बाबूलाल सालवी को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • डूंगरपुर- भगवान लाल को डूंगरपुर जिला अध्यक्ष, तो राम लाल, मोहनलाल और विजय पाल रोध को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • बांसवाड़ा- बापुलाल को बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष, तो गणेश लाल, रतन लाल और प्रकाश गायकवाल को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है.
  • प्रतापगढ़- भगवती लाल रेगर को प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष तो पुरुषोत्तम बोध और शंकर कुमार को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • जयपुर शहर- रूपनारायण को जयपुर शहर जिला अध्यक्ष तो जितेंद्र कुमार चौधरी, रामअवतार और रामगोपाल भूरिया को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • अजमेर- ओम प्रकाश बिलवाल अजमेर जिला अध्यक्ष, तो इरफान अहमद, कन्हैयालाल और रामस्वरूप बोहरा को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • झालावाड़- रामस्वरूप बैरवा को झालावाड़ जिला अध्यक्ष, तो वहीं रणजीत सिंह, रामभरोसे और चंद्र सिंह किराड को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • जोधपुर ग्रामीण-ढलाराम लखानी को जोधपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष तो घेवर राम, मोहन लाल और विजय पाल को जोधपुर ग्रामीण का जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • बारां- रईस अहमद को बारां जिले का जिला अध्यक्ष, तो दिनेश सैनी, सुरेश मानव और बालमुकुंद को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • भीलवाड़ा- नंदलाल खटीक को भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष तो राजेंद्र छीपा, रामदयाल और गोविंद लाल बेरवा को भीलवाड़ा जिले का जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • चित्तौड़गढ़- रामेश्वर बेरवा को चित्तौड़गढ़ बसपा का जिला अध्यक्ष, तो श्याम लाल जाट, राधेश्याम मेघवाल और गंगाराम मेघवाल को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है.
  • बीकानेर- प्रताप काटिया को बीकानेर जिले का बसपा अध्यक्ष, तो चंपालाल, खेताराम मेघवाल और बंशीलाल प्रजापत को बीकानेर का बसपा का जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • गंगानगर- लूणाराम परिहार को गंगानगर जिला अध्यक्ष, तो एडवोकेट हरवंश, दयाला राम नायक और मनोज जाटव को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है.
  • टोंक- रामअवतार बैरवा को टोंक जिला अध्यक्ष, तो ओम प्रकाश बेरवा लक्ष्मीनारायण बैरवा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
  • दौसा -कृष्ण कुमार वैद्य को दौसा जिला अध्यक्ष, तो मुंशीलाल, द्वारका प्रसाद और लल्लू राम को जिला प्रभारी बनाया गया है.
  • जालोर- तलेस कुमार चौहान को जालोर जिला अध्यक्ष, तो वहीं पर्वत सिंह राजपूत, लक्ष्मण का हलवा और कृष्ण कुमार देवासी को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है.
  • भरतपुर- मोती सिंह पार्षद को भरतपुर जिला अध्यक्ष, तो अनूप सिंह कोरवाल, जगन सिंह, राजवीर सिंह और सुरेंद्र कुशवाहा को जिला प्रभारी बनाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.