ETV Bharat / city

आप पर अरुण सिंह का हमला, कहा- गुजरात अध्यक्ष का बयान उनकी पार्टी का चरित्र बयां करता है

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 8:41 PM IST

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला (Arun Singh target Aam Aadmi Party) बोला. उन्होंने कहा कि गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का मंदिर और महिलाओं को लेकर जो कथित वीडियो जारी हुआ है, यह उनकी पार्टी के चरित्र को बयां करता है.

आप पर अरुण सिंह का हमला
आप पर अरुण सिंह का हमला

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर घिरे गुजरात में आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया एक बार फिर विवादों में हैं. अब बीजेपी ने गोपाल इटालिया का एक और कथित वीडियो जारी किया है. इसमें वे महिलाओं को मंदिर और कथाओं में न जाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. इटालिया के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि (Arun Singh target Aam Aadmi Party) उनका ये बयान उनकी पार्टी के चरित्र को बयां करता है. उनके नेता अरविंद केजरीवाल का नेचर में ऐसा है, तभी उनके नेता इस तरह के बयान देते हैं.

आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र : अरुण सिंह ने कहा कि गोपाल इटालिया ने महिलाओं को मंदिरों और कथा सुनने न जाने की सलाह को लेकर जो बयान दिया है, वह आम आदमी पार्टी के चरित्र में ही है. पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के नेचर में भी ये है, तभी तो उनके नेता ऐसा बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल का स्टैंड है, पहले अपने नेताओं के मुंह से गाली निकलवाओ हिंदू संस्कृति व सभ्यता को लेकर, फिर उसके बाद माफी मांग लो. यह दोहरे चरित्र का काम अरविंद केजरीवाल का है. अरुण सिंह ने कहा कि देश की जनता देख रही है और आम आदमी पार्टी को लोग समझ चुके हैं. आम आदमी पार्टी को भी समझना चाहिए कि स्टैंड के आधार पर, ड्रामे के आधार पर, नौटंकी के आधार पर कभी चुनाव नहीं जीत जाता. उन्होंने कहा कि जनता कभी उसे स्वीकार नहीं करती.

आप पर अरुण सिंह का हमला

पढ़ें.'सर तन से जुदा' जैसे नारे लगना गहलोत सरकार की तुष्टीकरण का नतीजा- अरुण सिंह

पीएम को अपशब्द गरीबों का अपमान : अरुण सिंह ने कहा कि गोपाल इटालिया तो गुजरात में ( Arun Singh on Gopal Italia statement) आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने हमारे देश के प्रधानमंत्री जो गरीबों के लिए ही काम करते हैं, उनके लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया है, वह सिर्फ पीएम मोदी नहीं गरोबों का भी अपमान है. अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोलना गलत है. पूरा देश इसकी निंदा करता है.

अरुण सिंह ने कहा कि जब उनके नेता अरविंद केजरीवाल इस तरह के उल्टे-सीधे बयान देते हैं तो उनसे ही प्रेरणा लेकर उनका पार्टी के बाकी के नेता भी वैसे ही बयान देंगे. इसी लिए आम आदमी पार्टी अब धीरे-धीरे सिमटने लगी है. आम आदमी पार्टी विस्तार की कोशिश तो कर रही जनाधार नहीं जुटा पा रही है.

Last Updated : Oct 12, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.