ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र LIVE : फोन टैपिंग में गजेन्द्र सिंह का भी नाम- शांति धारीवाल

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 1:23 PM IST

विधानसभा का बजट सत्र
विधानसभा का बजट सत्र

13:13 March 17

सदन की कार्यवाही हुई स्थगित आधे घंटे के लिए

  • सदन की कार्यवाही हुई स्थगित आधे घंटे के लिए
  • भाजपा विधायकों ने सरकार के जवाब पर किया हंगामा
  • जिसके चलते आधे घंटे के लिए विधानसभा की कार्रवाई हुई स्थगित

13:07 March 17

फोन टेपिंग मामले पर सदन में मंत्री शांति धारीवाल का जवाब

  • जो टेप सामने आए हैं उनमें किसी गजेंद्र सिंह का नाम भी सामने आया है
  • जो संजय जैन से सरकार गिराने के संबंध में बात कर रहा है
  • यह गजेंद्र सिंह कौन है जो जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
  • अशोक सिंह और मालाणी राजनेता नहीं है
  • फोन टैपिंग का मुद्दा विपक्ष जो बार बार उठा रहा है
  • मैं यह मानता हूं कि केंद्रीय मंत्री को बचाने के लिए उठाया जाता है
  • 3 दिन तक एसओजी के बड़े से बड़े अधिकारी उनके घर और कार्यालय चक्कर लगाते रहे
  • लेकिन वॉइस सैंपल नहीं दिया गया
  • अगर वे पाक साफ है तो उन्हें वॉयस सैंपल देना चाहिए था
  • धारीवाल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया वक्तव्य भी पढ़ कर सुनाया

13:06 March 17

फोन टैपिंग मामले पर सदन में मंत्री शांति धारीवाल का जवाब

  • विपक्ष की ओर से विधानसभा सचिव को एक पत्र लिखा गया है
  • जिसमें उन्होंने रिलैक्सेशन मांगा है, रिलैक्सेशन तब मांगा जाता है जब आपके पास सबूत नहीं हो
  • जवाब में प्रोसीजर बताया गया है, उसमें किसी का नाम, किसी घटना का जिक्र नहीं है
  • टेलीग्राफ एक्ट में राज्य सरकार को फोन इंटरसेप्ट के लिए अधिकृत किया गया है
  • लोक व्यवस्था के लिए अधिकृत किया गया है, राज्य सरकार ने सख्ती से नियमों का अनुसरण किया है
  • नियमों में किसी तरह का रिलैक्सेशन नहीं दिया गया है,
  • मिलता ना तो पहले भंग की गई है आगे भंग करेंगे
  • अगर किसी की निजता भंग हुई है, तो क्या कोई ऐसा है जो यह शिकायत कर सकता है

13:04 March 17

जयपुर विधानसभा में उठा फोन टैपिंग का मामला

  • सदन में हो रही मामले पर चर्चा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा
  • सच्चाई है तो उसे सामने आने दो, जिन्होंने भी नियम विरूद्ध फोन टेपिंग करवाई है
  • उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, भाजपा विधायक सतीश पूनिया ने कहा
  • टेलीफोन टेपिंग आपातकाल है, यह सक्षम अधिकारी कौन है
  • जिसकी अनुमति से फोन टैप किए जा सकते हैं, या तो वीडियो टेप फैब्रिकेटेड थी
  • अगर गलत थी तो फिर सत्तापक्ष ने उनका इस्तेमाल किस आधार पर किया
  • प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि क्या निजता खतरे में नहीं है

12:58 March 17

मदन दिलावर का निलंबन खत्म

मदन दिलावर का निलंबन खत्म

12:08 March 17

विधानसभा का शून्यकाल

  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने स्पीकर से किया आग्रह
  • सदन से निकाले गए विधायक मदन दिलावर को सदन की कार्यवाही में वापस लेने का आग्रह
  • स्पीकर ने कहा पहले मदन दिलावर व्यक्त करें खेद

09:03 March 17

विधानसभा का बजट सत्र

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर जारी रहेगा. आज सदन में सड़क एवं पुल की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी ओर उसे पारित  किया जाएगा. वहीं सदन में शून्य काल के दौरान फोन टैपिंग मामले पर सरकार की ओर से जवाब दिया जा सकता है. 

प्रश्नकाल में आज 27 प्रश्न तारांकित हैं जबकि 28 प्रश्न आतरनकित प्रश्नों में सूची शामिल हैं. इनमें ऊर्जा, नगरीय विकास, कृषि, खान विभाग, परिवहन, शिक्षा, वन, युवा, खेल, मामलात से जुड़े सवाल जवाब होंगे. वहीं शून्य काल मे आज ऊर्जामंत्री डॉ. बी डी कल्ला अजमेर डिस्कॉम ओर राजस्थान विधुत उत्पादन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेगे.

पढ़ेंः फोन टैपिंग मामला : मैं रख चुका हूं अपनी बात...बीजेपी का आपसी झगड़ा और वर्चस्व की लड़ाई है- CM गहलोत

फोन टैगिंप विवाद पर हो सकता है हंगामा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार स्पीकर ने फोन टैपिंग मामले पर सदन में चर्चा कराने और सरकार की ओर से जवाब देने की बात पर सहमति जताई है. ऐसे में संभावना है कि आज सदन में इस मुद्दे पर बहस हो सकती है, जिसके बाद हंगामा होने के भी आसार हैं. भाजपा ने मंगलवार को भी सदन में फोन टैपिंग के मामले में जमकर हंगामा किया था.

मदन दिलावर के निलंबन पर फैसला आज

सदन की कार्यवाही के दौरान 7 दिन के लिए निलंबित किए गए भाजपा विधायक मदन दिलावर के निलंबन वापसी पर अंतिम फैसला आज होगा. आज की कार्यवाही के लिए दिलावर को ना पक्ष लॉबी तक जाने की इजाजत दे दी गई है.  

Last Updated : Mar 17, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.