ETV Bharat / city

विधानसभा का बजट सत्र : प्रश्नकाल जारी, देखें पल-पल के अपडेट LIVE

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:43 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 12:32 PM IST

rajasthan-assembly-budget-session
rajasthan-assembly-budget-session

12:30 March 05

विधानसभा का बजट सत्र

  • विधानसभा की कार्यवाही जारी
  • प्रश्नकाल के दौरान विधायक उठा रहे कई सवाल

11:05 March 05

कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा का बयान

  • कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा का बयान
  • जलदाय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान में रखेंगे मांग
  • जयपुर से हो पेयजल कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत जल जीवन मिशन के तहत पाइप की खरीददारी हो जयपुर से ही

11:05 March 05

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का बयान

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर देव दर्शन कार्यक्रम से जुड़ा बयान
  • कहां वसुंधरा जी का है व्यक्तिगत कार्यक्रम...मैं फोन कर दूंगा उन्हें  बधाई
  • कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर बोले देवनानी हमारा भी अपना-अपना क्षेत्र में बना है कार्यक्रम इसलिए फोन पर ही दूंगा बधाई

10:58 March 05

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा का बयान

  • कहा- सदन में आज पेयजल की मांगों पर होगी चर्चा
  • सरकार से है मांग- ग्रामीण इलाकों में संचालित पेयजल कनेक्शन का रखें ध्यान
  • बिजली का बिल जमा नहीं कराने पर ना काटे कनेक्शन

10:57 March 05

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन

  • पाली से भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख मीडिया से बातचीत में बोले
  • वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में गैर आबादी क्षेत्र में रह रहे लोगों दी जाए राहत
  • ऐसे क्षेत्रों को आबादी क्षेत्र घोषित कर लोगों को दिए जाए पट्टे
  • 2 साल पहले भी मैंने सदन में यह मुद्दा उठाया था
  • उस समय मंत्री महोदय ने इसका आश्वासन दिया था, लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं हुआ
  • मैं आज फिर गैर आबादी क्षेत्र में सालों से रह रहे लोगों को आबादी क्षेत्र घोषित कर पट्टे देने का मामला सदन में उठाउंगा

08:31 March 05

विधानसभा का बजट सत्र 2021

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में आज से सदन में बजट की दूसरी अवस्था शुरू होगी. सदन में आज अनुदान मांगों पर चर्चा होगी जिसमें पेयजल योजना पर सदन में विचार और मतदान होगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.

पढ़ेंः इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति

प्रश्नकाल में आज 21 प्रश्न तारांकित जबकि 26 प्रश्न अतारांकित हैं. इनमें मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग ऊर्जा, यूडीएच, राजस्व, शिक्षा, उच्च शिक्षा आदि से जुड़े सवाल जवाब होंगे. इसी तरह सदन में आज 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं. इनमें भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने रोहट तहसील के कुछ गांव की गैर आबादी भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तित करने के लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया है. वहीं विधायक अनिता भदेल ने शुभ शक्ति योजना से संबंधित प्रस्ताव से जुड़ा ध्यानाकर्षण लगाया है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.