ETV Bharat / city

Rajasthan Year Ender 2021 : राजस्थान ACB ने तोड़ी भ्रष्टाचारियों की कमर..वर्ष 2021 में अब तक किए 410 ट्रैप

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 7:23 PM IST

राजस्थान में भ्रष्टाचार लगातार जड़ें फैला रहा है. राजस्थान एसीबी भी ताबड़तोड़ कार्रवाई (Action against corruption in Rajasthan) को अंजाम दे रही है. वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी (Rajasthan ACB Actions in 2021) ने भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ते हुए लगातार कार्रवाईयां कीं. वहीं गांव-ढाणी में जाकर लोगों को अपने साथ जोड़ने और उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने का काम भी किया.

Rajasthan Year Ender 2021
Rajasthan Year Ender 2021

जयपुर. राजस्थान एसीबी का काम भ्रष्टाचारियों को उनकी सही जगह पहुंचाना है. यह काम राजस्थान एसीबी ने बखूबी किया भी है. इसके साथ ही अपने सामाजिक सरोकार (Social Concern of Rajasthan ACB) को भी निभाया है. साल 2021 राजस्थान एसीबी के लिए उपलब्धियों भरा रहा.

राजस्थान एसीबी ने कई नवाचार (Rajasthan ACB Initiative) भी किये. एसीबी की सजग ग्राम योजना (sajag gram yojna campaign) के तहत 51 पिछड़े गांवों की कायाकल्प का संकल्प लिया गया. इसके तहत पूरे प्रदेश में एसीबी की 51 चौकियों ने 51 गांवों को गोद लिया है. वहीं इस वर्ष एसीबी ने न केवल राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार फैलाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की, बल्कि सेंट्रल गवर्नमेंट के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी नकेल कसने का काम किया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बीएल सोनी से विशेष वार्ता

प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में 470 प्रकरण दर्ज, 410 ट्रैप

डीजी एसीबी बीएल सोनी (ACB DG BL Soni on act trap action) ने बताया कि वर्ष 2021 कार्रवाई की दृष्टिकोण से राजस्थान एसीबी के लिए एक सफल वर्ष रहा है. राजस्थान एसीबी ने उन सरकारी विभागों में भी कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिसमें आज तक कार्यवाही नहीं की गई थी. इसके साथ ही राजस्थान एसीबी ने पूरे प्रदेश में अपने हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार प्रसार किया, जिसके चलते बड़ी तादाद में एसीबी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शिकायतें प्राप्त होने लगी.

एसीबी को मिलने लगे इनपुट

हालांकि हर शिकायत के आधार पर कारवाई नहीं की जा सकती. लेकिन भ्रष्टाचार किन किन विभागों में फैला हुआ है इसका इनपुट एसीबी के हाथ लगा. इसके बाद एसीबी ने अपनी विजिलेंस विंग को काम पर लगाया और कार्रवाई करते हुए रिश्वत देने वाले और लेने वाले दोनों तरह के लोगों को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया. यदि बात राजस्थान एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई की करें तो वर्ष 2021 में एसीबी ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत 470 प्रकरण दर्ज किए हैं.

पढ़ें- BL Soni Exclusive Interview : राजस्थान एसीबी का सामाजिक सरोकार, 51 पिछड़े गांवों का कर रही कायाकल्प

इस साल एसीबी की कार्रवाई

इस साल राजस्थान एसीबी ने भ्रष्टाचार में लिप्त 410 अधिकारी व कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के 24 प्रकरण और पद के दुरुपयोग के 32 प्रकरण दर्ज किए हैं. इसके साथ ही प्रकरणों के निस्तारण में भी वर्ष 2021 एसीबी के लिए एक बेहतरीन साल रहा है. जिसमें तकरीबन 600 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए न्यायालय में चालान व एफआर पेश की गई है. इसके साथ ही लंबे समय से पेंडिंग चल रहे परिवाद व प्राथमिक जांच को भी पूरा किया गया है. वर्तमान में जो प्रकरण पेंडिंग चल रहे हैं उन्हें भी जनवरी 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

सरकार से मिले बजट से और मजबूत हुई एसीबी

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि सरकार की तरफ से जो बजट एसीबी को दिया गया उससे एसीबी ने रिवाल्विंग फंड की शुरुआत की. इसके साथ ही प्रदेश में एसीबी की तमाम चौकी को सरकार से मिले बजट से अपडेट किया गया और साथ ही कई ऐसे उपकरण व टेक्निकल चीजें खरीदी गई जिससे राजस्थान एसीबी पहले की तुलना में और भी मजबूत बनी.

इसके साथ ही राजस्थान एसीबी को नई गाड़ियां मिली और कई टेक्निकल गैजेट मिले, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को और भी प्रभावी तरीके से किया जाने लगा. वहीं राजस्थान एसीबी में लंबे समय से रिक्त चल रहे एडिशनल एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के पदों पर बोर्ड गठित कर भर्ती की गई. वहीं वर्तमान में भी एडिशनल एसपी के कुछ पद रिक्त चल रहे हैं जिन्हें भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें- Exclusive: राजस्थान ACB ने बदला 'स्टाइल', नतीजा- 8 महीने में ट्रैपिंग का 'तिहरा शतक'

वर्ष 2021 में एसीबी की कुछ बड़ी कार्रवाई

1. आईएएस इंद्रसिंह राव को बारां जिला कलेक्टर रहते हुए पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में 1.40 लाख रुपए की रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार किया गया.

2. आईपीएस मनीष अग्रवाल को दौसा एसपी रहते हुए राजस्थान में हाईवे निर्माण का काम करने वाली एक निजी कंपनी से 38 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

3. आरएएस पुष्कर मित्तल को एसडीएम दौसा और पिंकी मीणा को एसडीएम बांदीकुई के पद पर रहते हुए हाईवे निर्माण का काम करने वाली कंपनी से 5-5 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगे जाने पर गिरफ्तार किया गया.

4. आरएएस वीरेंद्र वर्मा को जेसीटीएसएल के ओएसडी के पद पर रहते हुए ट्रांसपोर्ट कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट शर्तों में छूट देने की एवज में 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

5. आरपीएस सपात खान को अलवर ग्रामीण डीएसपी के पद पर रहते हुए परिवादी के खिलाफ दर्ज 13 प्रकरणों में राहत देने की एवज में 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

6. आरपीएस भैरूलाल मीणा को सवाई माधोपुर एसीबी डीएसपी के पद पर रहते हुए परिवहन अधिकारी से 80 हजार रुपए के रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

7. आरपीएस कैलाश बोहरा को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी वुमन क्राईम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के पद पर रहते हुए 30 वर्षीय पीड़िता से रिश्वत के रूप में अस्मत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- RSLDC घूसकांड: IAS नीरज के पवन और प्रदीप गवंडे को ACB मुख्यालय बुलाकर पूछताछ करने की तैयारी

8. आरएएस बीएल मेहरड़ा और आरएएस सुनील शर्मा को अजमेर रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर के पद पर रहते हुए रेवेन्यू बोर्ड में आए प्रकरणों के फैसले बदलने की आवाज में दलाल के जरिए मोटी राशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरएएस अधिकारियों के घर से 80 लाख रुपए की राशि बरामद की गई.

9. ग्रेटर नगर निगम जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को बीवीजी कंपनी के बकाया बिल पास कराने के एवज में 20 करोड़ रुपयों की मांग किए जाने पर गिरफ्तार किया गया.

10. एसीबी ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अलवर अस्पताल में नर्सिंग व अन्य कर्मियों की संविदा भर्ती घोटाले का पर्दाफाश करते हुए संविदा कर्मियों की भर्ती करने वाली एमजे सोलंकी कंपनी के फील्ड इंचार्ज भरत पुनिया, सुपरवाइजर कानाराम चौधरी, पार्टनर मंडल पटेल व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महिपाल यादव को 20 लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया.

11. राजस्थान के लेबर कमिश्नर प्रतीक झाझडिया को 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए दलाल अमित शर्मा और राजस्थान आर्थिक सलाहकार परिषद के विशेष अधिकारी रवि मीणा के साथ गिरफ्तार किया गया. यह रिश्वत राशि मासिक बंदी के रूप में ली गई थी. जो राज्य में संचालित फैक्ट्रियों में इंस्पेक्टर मॉनिटरिंग को कंट्रोल करने की एवज में ली गई.

12. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए एसीबी ने 5 लाख रुपए की घूस लेते हुए आरएसएलडीसी के मैनेजर राहुल व कोर्डिनेटर अशोक सांगवान को गिरफ्तार किया. इस पूरे प्रकरण में आईएएस नीरज के पवन और प्रदीप गावंडे की भूमिका संदिग्ध होने के चलते उनके खिलाफ भी जांच की गई और एसीबी मुख्यालय बुलाकर पूछताछ की गई.

पढ़ें- राजस्थान : ACB ने IRS अधिकारी के पास से पकड़े ₹16 लाख, मिठाई के डिब्बे से किए बरामद

13. बीवीजी कंपनी के सहायक प्रबंधक राहुल गोडसे को परिवादी से लालडूंगरी कचरा संग्रहण केंद्र से कचरे में से रीसाइकिलेबल और वैल्युएबल वस्तुओं को चुनने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

14. इनकम टैक्स विभाग के जेईएन पंकज चौधरी और जेईएन डीपी मीणा को परिवादी की प्रॉपर्टी का वैल्यूएशन कागजों में कम दिखाने की एवज में 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

15. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर अमन फोगाट को परिवादी से एनडीपीएस के झूठे प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

16. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर को परिवादी से प्रशासनिक सेवा के इंटरव्यू में सलेक्शन कराने की एवज में 23 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

17. बाड़मेर जिले की धोरीमना पंचायत समिति के असिस्टेंट इंजीनियर सोहनलाल सुथार को परिवादी की धरोहर राशि वापस देने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Dec 28, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.