ETV Bharat / city

Jaipur ACB in Action : जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में एसीबी खंगाल रही फाइलें, शक के घेरे में कमिश्नर

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 3:56 PM IST

Rajasthan ACB in Action
Rajasthan ACB in Action

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में सीईओ के नाम पर ठेकेदारों से रिश्वत (Jaipur Greater Municipal Corporation Corruption) लेने के आरोप में पकड़े गए वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा, दलाल धन कुमार और अनिल से पूछताछ के बाद सोमवार को एसीबी की टीम ग्रेटर निगम (acb action in jaipur nagar nigam) में फाइलों को खंगालने पहुंची. यहां एसीबी टीम ने अखिलेश्वर मीणा के कमरे से निकलने वाली फाइलों का मूवमेंट पता करते हुए एकाउंट्स डिपार्टमेंट से जुड़े दूसरे कर्मचारियों से भी पूछताछ भी की.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में सोमवार सुबह एसीबी की टीम (acb action in jaipur nagar nigam) के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. हालांकि एसीबी की टीम यहां किसी अधिकारी-कर्मचारी को ट्रेप करने नहीं, बल्कि हाल ही में ट्रैप हुए वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा (Financial Advisor Achaleshwar Meena Jaipur ACB) के कमरे में फाइलों और रिकॉर्ड्स को खंगालने पहुंची थी.

निगम में कमीशन का खेल !

इस दौरान टीम ने अचलेश्वर मीणा के कमरे से निकलकर फ़ाइल जिन-जिन स्तर पर मूव होती है, उन सभी जगह कर्मचारियों से पूछताछ भी की. साथ ही टेंडर देने से लेकर कार्यों के निरीक्षण, माप, बिल पास करने और भुगतान से संबंधित सभी फाइलों को जांचा गया. दरअसल, अचलेश्वर मीणा के पास से एक डायरी मिलने की बात सामने आई है जिसमें उच्च अधिकारी का भी 3% कमीशन (Jaipur Greater Municipal Corporation Corruption) होने का जिक्र है.

ग्रेटर नगर निगम में एसीबी

पुराने ठेकेदार को एक्सटेंशन देने की प्लानिंग

पूछताछ में सामने आया था कि एक टेंडर को 7% कमीशन के बदले एक्सटेंशन देने की फाइल तैयार की गई थी. आगामी दिनों में उसी ठेकेदार का टेंडर एक्सटेंशन किया जाना था. ऐसे में वित्तीय सलाहकार ने बिना टेंडर प्रक्रिया के ही कमिश्नर से सांठगांठ करके पुराने ठेकेदार को एक्सटेंशन दिलवाने की प्लानिंग की थी. एसीबी ने ग्रेटर निगम पहुंच आरोपी के कमरे से इससे जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

पढ़ें- भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया Jaipur Nagar Nigam, कर्मचारी से लेकर जनप्रतिनिध तक धरे ACB ने

जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम सितंबर से इनका पीछा कर रही थी और करीब डेढ़ महीने पहले आरोपियों ने निगम ऑफिस में एसीबी के एक कर्मचारी को भी पकड़ लिया था. हालांकि एसीबी अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए पकड़े कर्मचारी को छुड़ा लिया था.

Last Updated :Jan 10, 2022, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.