ETV Bharat / city

बरसो रे मेघा : राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 9:08 PM IST

राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को रह-रहकर बारिश का दौर जारी रहा. जयपुर में शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए. शाम से ही यहां बारिश का दौर शुरू हो गया. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया.

जयपुर में बारिश का दौर
जयपुर में बारिश का दौर

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर चला. राजधानी जयपुर में सुबह से उमस और गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे. लेकिन शाम को अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया.

राजधानी में तेज बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. साथ ही नगर निगम और जेडीए प्रशासन के दावों की पोल भी खुल गई. सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों और राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

देर शाम जयपुर में बारिश

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के पास अति कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगामी तीन चार दिन पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा. कोटा-उदयपुर संभाग के जिलों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. कोटा-उदयपुर-जोधपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें- बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, जिले में अब तक 194 mm बारिश

मौसम विभाग का मानना है कि 24 और 25 जुलाई को कोटा-उदयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. वहीं बीकानेर-जोधपुर संभाग में आगामी तीन-चार दिन बारिश की संभावना है. इन संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर में 17 मिलीमीटर और जयपुर में 9 मिलीमीटर दर्ज की गई है. साथ ही अजमेर, उदयपुर, जैसलमेर, चूरू, भीलवाड़ा, अलवर जिले के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक तापमान फलौदी में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान आज 30 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया.

Last Updated : Jul 23, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.