ETV Bharat / city

Big Action : अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई, 40 जगहों पर रेड, पकड़े गए लड़के-लड़कियां

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:01 PM IST

अवैध हुक्का बार के खिलाफ एक्शन, देर रात 40 जगह मारी रेड, पकड़े गए लड़के-लड़कियां
अवैध हुक्का बार के खिलाफ एक्शन, देर रात 40 जगह मारी रेड, पकड़े गए लड़के-लड़कियां

जयपुर में अवैध हुक्का बार को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया (Police action on hukka bars in Jaipur) है. पुलिस ने शहर में 40 जगहों पर रेड मारी और हुक्का, तंबाकू व नशे का अन्य सामान बरामद किया. साथ ही 20 से 25 साल के लड़के-लड़कियों को भी पकड़ा गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर अब तक की सबसे बड़ी रेड की गई है. चार घंटे में करीब 40 जगहों पर एक साथ पुलिस टीमों ने रेड (Raid on Hukka bars at 40 places in Jaipur) की और इस दौरान बड़ी संख्या में हुक्का, तंबाकू व नशे का अन्य सामान बरामद किया. हुक्का पीने-पिलाने वालों को भी जीपों में भरकर थाने ले जाया गया. पकड़े गए लड़के और लड़कियों में से अधिकतर की उम्र 20 से 25 साल है. वीकेंड आने से पहले पुलिस की इस रेड के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

जयपुर शहर की लोकल पुलिस और सीएसटी टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने करवाई को लीड किया. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि सीएसटी को काफी समय से अवैध रूप से चल रहे बार और क्लब को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद देर रात वैशाली नगर, श्याम नगर, ज्योति नगर, बजाज नगर, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, रामनगरिया, विद्याधर नगर, कालवाड़, झोटवाड़ा समेत अन्य 30 से भी ज्यादा थानों की पुलिस ने मिलकर सीएसटी टीम के साथ 40 से भी ज्यादा जगहों पर रेड की.

पढ़ें: जोधपुर में अवैध हुक्का बार पर छापा, धुंआ उड़ाते मिले युवक-युवती...पुलिस ने 12 से ज्यादा लोगों को पकड़ा

पुलिस ने गुरुवार देर रात तक दबिश दी तो रेस्टोरेंट्स और क्लब की आड़ में लड़के और लड़कियां हुक्का पीते हुए मिले. पुलिस ने बताया कि करीब 15 लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा अब हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कोटपा एक्ट में एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही जिन स्थान से हुक्का खरीदा गया है, उसकी तस्दीक करने के बाद रेस्टोरेंट्स व कैफे को हुक्का बेचने वाले लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.