ETV Bharat / city

मादक पदार्थों की तस्करी करते आरएसी कांस्टेबल गिरफ्तार, 1 क्विंटल 23 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त भी जब्त

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:11 PM IST

जयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 23 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त को जब्त करते हुए एक आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई
जयपुर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 1 क्विंटल 23 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.


पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी आरएसी कांस्टेबल है. आरोपी जोधपुर में आरएसी 13 बटालियन जेल सुरक्षा सी कंपनी में तैनात है. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त को मध्य प्रदेश से गाड़ी में भरकर जयपुर लेकर पहुंचा था. अवैध डोडा पोस्त को सीकर और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था. लेकिन मुखबिर की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस ने रास्ते में ही तस्कर को दबोच लिया.

पढ़ें. बेटी के लव मैरिज करने से नाराज पिता ने गलतफहमी में पकड़ा एक युवक को...आंखों में झोंक दी मिर्च...फिर...

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के उपयोग में ली जा रही कार को भी जप्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी की ओर से कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.